सिंकिफील्ड कप - कार्लसन से आनंद ने खेला ड्रॉ ! बढ़त बरकरार
19/08/2019 -सेंट लुईस मे भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के लिए दूसरा राउंड भी अच्छा ही बीता और फिलहाल शुरुआती दो राउंड के बाद उनकी बढ़त बरकरार है और पहले दो राउंड मे एकमात्र जीत उन्ही के खाते मे है ! खैर आनंद सफ़ेद मोहरो से खेल रहे थे और कार्लसन के खिलाफ उनका मैच सिसिलियन रोजोलिमों में खेला गया जहां कार्लसन नें आनंद को चौंकने की कोशिश तो की पर आनंद बोर्ड पर संतुलित नजर आए और बिना किसी परेशानी के मैच ड्रॉ रहा । अनीश गिरि जरूर अरोनियन के खिलाफ मुक़ाबला जीत सकते थे पर वह असफल रहे । खैर दूसरे राउंड के सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे और अब तीसरे राउंड में आनंद के सामने होंगे लेवान अरोनियन तो देखना होगा राउंड तीन क्या आनंद के लिए एक और जीत लाएगा ।