चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स 2025 : मास्टर्स में विन्सेंट, चैलेंजर्स में अभिमन्यु की बढ़त बरकरार

क्वांटबॉक्स चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स प्रतियोगिता अब अपने अंतिम चरण में पहुँचने वाली है और 5 राउंड के बाद जर्मनी के विन्सेंट केमर मास्टर्स सेक्शन में तो वहीं अभिमन्यु पुराणिक चैलेंजर्स सेक्शन में बढ़त बनाए हुए हैं। लगातार 3 जीत के साथ शुरू हुआ विन्सेंट का विजयी रथ अनीश गिरी रोकने में सफल हुए थे और उन्होंने चौथे राउंड में विन्सेंट को ड्रॉ पर रोक दिया था। वहीं चौथे राउंड के निर्णायक मुकाबलों में सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला अर्जुन एरीगैसी और निहाल सरीन के बीच रहा, जिसमें अंतिम क्षणों में हुई भूल अर्जुन को बहुत भारी पड़ी और उन्हें निहाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारत के ही कार्तिकेयन मुरली ने वैन फॉरेस्ट को सफेद मोहरों से हराया था। पांचवां राउंड कुछ शांत रहा और दर्शकों को सिर्फ एक बाजी में हार-जीत का फैसला देखने को मिला, जिसमें जोर्डन वैन फॉरेस्ट ने अपना खाता खोलते हुए अमेरिका के रे रॉबसन पर जीत हासिल की। वहीं चैलेंजर्स सेक्शन में अभिमन्यु को रोकना असंभव नज़र आ रहा है और उन्होंने लगातार 4 जीत के साथ चैलेंजर्स सेक्शन में 1 अंक की बड़ी बढ़त बना ली है। पढ़े देवांश सिंह का यह लेख, Photo: Anmol Bhargav