विश्व कप क्वाटर फाइनल : अर्जुन नें वे यी से खेला आसान ड्रा ! याकूबबोएव नें दी डोनचेंको को मात
18/11/2025 - गोवा में चल रहे फ़ीडे विश्व कप में खेले गए क्वाटर फाइनल के पहले मुकाबलों में कुल चार बाज़ियों में एक से परिणाम आया । उज़्बेकिस्तान के याकूबबोएव नोदिरबेक नें जर्मन सनसनी अलेक्जेंडर डोनचेंको को संभवतः अपने खेल जीवन की सबसे बेहतरीन बाज़ियों में से एक खेलते हुए पराजित कर दिया, इस जीत के साथ अब वह सेमी फ़ाइनल से बस आधा अंक दूर है। वहीं भारत के अर्जुन एरिगैसी नें आज काले मोहरो से एक बार फिर अपनी शानदार ओपनिंग की तैयारी दिखाई, अर्जुन नें अपनी तेज चालों से वे यी को लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच एक आसान ड्रा खेलने पर विवश कर दिया और अब देखना होगा कि क्या अर्जुन सफेद मोहरो से क्या कमाल दिखाते है । बाक़ी की बाज़ियों में रूस के आंद्रे एसिपंको से यूएसए के सैम शंकलैंड नें और उज़्बकिस्तान के जवोखिर सिंदारोव से मेक्सिको के होसे मार्टिनेज नें ड्रा खेला! पढ़े यह लेख तस्वीरे Fide/ Michal Walusza & ChessBase India/ Shahid Ahmed
देखें क्वाटर फ़ाइनल की दूसरी बाज़ी का सीधा प्रसारण हिंदी कॉमेंट्री के साथ दोपहर 2.45 से

