कार्लसन-एलेक्जेंड्रा ने जीता विश्व रैपिड का खिताब, भारत के अर्जुन-हम्पी को कांस्य पदक।
29/12/2025 - कतर की राजधानी दोहा में तीन दिनों तक चले फटाफट शतरंज के पहले भाग, 'विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2025' का समापन हो गया है। टूर्नामेंट के आखिरी दिन कतर यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जो बाजियां देखने को मिली , उसने साबित कर दिया कि शतरंज में अंतिम चाल तक कुछ भी निश्चित नहीं होता। जहाँ एक ओर मैग्नस कार्लसन ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए छठा विश्व रैपिड खिताब जीता, वहीं भारतीय प्रशंसकों के लिए अर्जुन एरिगैसी और कोनेरू हम्पी ने कांस्य पदक जीतकर इस साल का अंत यादगार बना दिया। अंतिम दिन खेले गए राउंड 10 से 13 ने यह सिद्ध कर दिया कि मैग्नस कार्लसन को शतरंज का सम्राट क्यों कहा जाता है। कार्लसन ने अंतिम चार राउंड में 3.5 अंक हासिल कर अपना छठा विश्व रैपिड खिताब जीता और कुल 19वां विश्व खिताब अपने नाम किया। महिला वर्ग में एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना ने टाई-ब्रेक में ज़ू जिनर को हराकर जीता वर्ल्ड रैपिड का खिताब और हम्पी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वही ओपन वर्ग में मैग्नस कार्लसन ने एक तरफ़ा अंदाज़ में 10.5/13 अंक बनाकर पहला स्थान प्राप्त किया और दूसरे स्थान के लिए संयुक्त रूप से 4 खिलाड़ियों में टाई था , पर बेहतर टाई-ब्रेक अंको की वज़ह से व्लादिस्लाव आर्टेमिएव दूसरे ,अर्जुन एरिगैसी तीसरे, हंस नीमन चौथे और अमेरिका के डोमिंगुएज़ पांचवे स्थान पर रहे। वर्ल्ड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप आज से शुरू होगी और पहले दिन 13 मुकाबले खेले जाएंगे जो आज दिन में 4:30 बजे से शुरू होंगे। पढ़े देवांश सिंह की यह रिपोर्ट, फोटो : निकलेश जैन, शाहिद अहमद,आदित्य रॉय सुर।