नेशनल रैपिड 2019 - अरविंद चितांबरम नें जीता खिताब
27/05/2019 -पंजाब में नेशनल रैपिड और ब्लिट्ज़ चैस चैम्पियनशिप का आयोजन पंजाब स्टेट चैस एसोसिएशन से संबंद्ध जालंधर शतरंज संघ के तत्ववाधान में 25 मई से 29 मई तक वंहा के वीसी कॉन्फ्रेंस रुम में हो रहा है। प्रतियोगिता अपने पूरे रोमांच पर है और वर्ल्ड रैपिड चैस में चयनित होने के लिए खिलाड़ियों के बीच धमासान जारी है। प्रतियोगिता में जहां सात ग्रांडमास्टर, 11 इंटरनेशलन मास्टर, तीन महिला ग्रांडमास्टर और 1 महिला आईएम सहित कुल 113 खिलाड़ी प्रतियोगिता की शोभा बढ़ा रहे है। बात करें आज सम्पन्न हुए रैपिड चैंपियनशिप की तो वर्तमान राष्ट्रीय क्लासिकल शतरंज चैम्पियन ग्रांडमास्टर अरविंद चितांबरम नें नेशनल रैपिड का खिताब भी अपने नाम कर लिया है और राउंड 11 के बाद 10.5 अंक बनाते हुए 1.5 अंक के अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया । पढे नीतेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट