
ग्रेनके फ्रीस्टाइल : कार्लसन की पाँचवीं जीत , भारत से लियान का कमाल
20/04/2025 -कार्ल्सरूए जर्मनी में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े ग्रेनके इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल में पहली बार आयोजित हो रहे फ्रीस्टाइल शतरंज में दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे है और इस समय पाँच राउंड के बाद दुनिया के नंबर एक क्लासिकल शतरंज खिलाड़ी मैगनस कार्लसन अपने सभी मुक़ाबले जीतकर सबसे आगे चल रहे है । वहीं बड़ी बात यह है कार्लसन के अलावा सभी प्रमुख खिलाड़ी अब तक उलटफेर का शिकार हो चुके है । वहीं भारतीय खिलाड़ियो में सबसे ज्यादा प्रभावित किया है लियॉन मेन्दोंसा नें जिन्होने पहले इयान नेपोमनिशी और फिर रिचर्ड रापोर्ट को पराजित करते हुए सभी को चौंका दिया । वह फिलहाल 4.5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । आर्यन चोपड़ा और मुरली कार्तिकेयन 4 तो अर्जुन एरिगासी 3.5 अंक बनाकर खेल रहे है । पढे यह लेख