
टाटा स्टील चैलेंजर्स : R4: भारत के अर्जुन सबसे आगे
19/01/2022 -टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के साथ उसी स्थान पर चैलेंजर्स के मुक़ाबले भी खेले जा रहे है और फिलहाल भारत के अर्जुन एरिगासी तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ 3.5 अंक बनाकर एकल बढ़त पर चल रहे है । पहला राउंड ड्रॉ खेलकर शुरुआत करने वाले अर्जुन नें उसके बाद जीत की हैट्रिक लगा दी है ।अर्जुन नें दूसरे राउंड में नीदरलैंड के मैक्स वरमेरदम को ,तीसरे राउंड में बेल्जियम के डेनियल धारधा को और अब चौथे राउंड में जर्मनी के रोवेन वोगेल को पराजित करते हुए ना सिर्फ एकल बढ़त बना ली है बल्कि वह विश्व टॉप 100 में जगह बनाने के भी बेहद करीब पहुँच गए है । पढे यह लेख और देखे अर्जुन के मुकाबलों के विडियो विश्लेषण