CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

क्रिप्टो कप D2 - फबियानों करूआना के नाम रहा दिन

25/05/2021 -

एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज के दूसरे दिन कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले और खासतौर पर अंतिम राउंड के परिणाम नें काफी कुछ बदल दिया सबसे आगे चल रहे नीदरलैंड के अनीश गिरि को यूएसए के फबियानों करूआना के हाथो मिली हार नें अंक तालिका मे उन्हे चौंथे स्थान पर पहुंचा दिया तो वापसी करते नजर आ रहे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को लेवोन आरोनियन के हाथो मिली हार नें उन्हे नौवे स्थान पर पहुंचा दिया । फबियानों करूआना ,तैमूर रद्जावोब और हिकारु नाकामुरा फिलहाल 6.5 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे है। अब देखना यह है की तीसरे और अंतिम दिन कौन ग्रुप चरण मे शीर्ष पर रहेगा और कौन प्ले ऑफ मे जगह बना पाएगा । पढे यह लेख 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

क्रिप्टो कप D1: अनीश गिरि नें बनाई एकल बढ़त

24/05/2021 -

एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज के पहले दिन सबसे ज्यादा चर्चित मुक़ाबला था मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और कुछ दिनो पूर्व उनके चैलेंजर बने रूस के इयान नेपोंनियची के बीच और मैच वाकई बेहद रोमांचक रहा । परिणाम भले ही ड्रॉ रहा पर मैच मे दोनों खिलाड़ियों नें गलतियाँ की और अंत मे कार्लसन जीत के करीब जाकर चूक गए । वैसे दिन नाम रहा नीदरलैंड के अनीश गिरि के नाम जिनका ऑनलाइन शतरंज मे शानदार खेल जारी है और पहले पाँच राउंड के बाद वह शीर्ष पर चल रहे है । दूसरे दिन सबसे पहले छठे ही राउंड मे आज कार्लसन और अनीश गिरि का मुक़ाबला भी महत्वपूर्ण रहेगा । देखे विडियो और पढे यह लेख 

फीडे जिब्राल्टर महिला ग्रां प्री R1 - 3 जीत से हुआ आरंभ

23/05/2021 -

आखिकर फीडे कैंडीडेट के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के साथ विश्व शतरंज संघ अब महिला फीडे कैंडीडेट के चयन मे आगे बढ़ चुका है और ऑन द बोर्ड शतरंज मे एक और आधिकारिक टूर्नामेंट आरंभ हो गया है । चूकी यह महिला ग्रां प्री सीरीज का चौंथा और आखिरी टूर्नामेंट है तो इसके साथ ही यह तय हो जाने वाला है की कौन सी दो महिला खिलाड़ी के इसके जरिये कैंडीडेट मे जगह बनाएँगी । पहले दिन खेले गए 6 मुकाबलों मे आधे के परिणाम आए तो आधे मुक़ाबले ड्रॉ रहे । कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया ,रूस की गुनिना वालेंटीना और जर्मनी की एलिज़ाबेथ पहले दिन विजेता बनकर शुरुआत करने मे कामयाब रही । पढे यह लेख  

क्रिप्टो कप : कार्लसन और नेपो की टक्कर पर है नजर

22/05/2021 -

कल से शुरू हो रहे क्रिप्टो कप शतरंज मे दुनिया के शीर्ष 10 खिलाड़ियों समेत कुल 16 खिलाड़ी भाग लेने जा रहे है पर सबकी नजरे लगी हुई विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और उनके ताज को चुनौती देने जा रहे इयान नेपोंनियची के मुक़ाबले मे । नेपोंनियची के फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट जीतने के बाद यह पहला मौका होगा जब यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने होंगे , ऐसे मे देखना है की अब दोनों का खेल के प्रति नजरिया और ओपनिंग का चुनाव कैसा रहेगा , साथ ही एक दूसरे के खिलाफ दोनों ही एक मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने की कोशिश तो करेंगे ही । पढे यह लेख 

गिब्राल्टर महिला ग्रां प्री - हम्पी नहीं आएंगी नजर

21/05/2021 -

फीडे महिला ग्रां प्री का अंतिम चरण कल से जिब्राल्टर में होने जा रहा है और पिछले माह तक इसमें शामिल कोनेरु हम्पी कोविड की मौजूदा परिस्थियों में टूर्नामेंट में अपना नाम वापस ले चुकी है । महिला ग्रां प्री के अब तक हुए टूर्नामेंट के बाद मात्र दो टूर्नामेंट ही खेलकर कोनेरु 293 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है और चूकी अलेक्ज़ेंड्रा गोरयाचकिना पहले से ही फीडे कैंडीडेट के लिए चयनित है कोनेरु ग्रां प्री से फीडे कैंडीडेट में पहुँच सकती है पर इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने से जॉर्जिया की नाना दगनिडजे और रूस की लागनों काटेरयना टूर्नामेंट जीतकर हम्पी को पीछे कर सकती है ,पर अच्छी बात यह है की अगर हम्पी ग्रां प्री से चयनित नहीं भी हो पाती है तो उनका फीडे रेटिंग के आधार पर कैंडीडेट में होना तय नजर आता है ।  12 महिला खिलाड़ी कल से हर दिन 11 राउंड के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में डैम लगाती नजर आएंगी । पढे यह लेख 

फीडे विश्व कप 2021 - कोनेरु हम्पी होंगी शीर्ष भारतीय

19/05/2021 -

भारत के भले ही  कोविड 19 का कहर अपने चरम पर है पर यूरोप मे सुधरते हालतों के बीच अभी भी ओटीबी टूर्नामेंट की वापसी की उम्मीद बनी हुई है , फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट सफलता पूर्वक करवा चुके  विश्व शतरंज संघ नें आगामी जुलाई मे प्रस्तावित फीडे महिला विश्व कप शतरंज के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है । भारत से प्रतियोगिता मे चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जबकि एक अन्य खिलाड़ी का नाम भेजने के लिए एआईसीएफ़ को निर्देशित किया गया है । भारत से ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और हारिका द्रोणावल्ली , इंटरनेशनल मास्टर पद्मिनी राऊत और भक्ति कुलकर्णी को प्रवेश दिया है । पूर्व विश्व चैम्पियन हाउ ईफ़ान का नाम भी इस सूची मे शामिल है जिससे उनकी वापसी के संकेत मिल रहे है । पढे यह लेख 

वेंकटा कृष्णा कार्तिक नें जीता सुपर हीरोस कप 2021

18/05/2021 -

सुपर हीरोस कप का समापन ठीक उसी तरह हुआ जिस तरह हम सुपर हीरोस से उम्मीद करते है , अंतिम क्षण , अंतिम पल तक अपना सबसे बेहतरीन प्रयास और जब तक संभव है हार ना मानना और उनकी यही बात हमें प्रेरित भी करती है , चेसबेस इंडिया हेल्प फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुपर हीरोस कप के फाइनल मुक़ाबले मे जब खिताब के प्रबल दावेदार किशन गांगुली के खिलाफ वेंकटा कृष्णा कार्तिक नें सेकंड के अंतर से जीत हासिल की तो सभी देखने वाले हतप्रभ रह गए और बस मुंह से निकला "क्या मैच था ,क्या खेले दोनों " मैच जीता कार्तिक नें तो किशन नें भी लोगो के दिल जीत इस मुक़ाबले को सार्थक बनाया और हम सबको दिखाया, सिखाया की जीवन की मुश्किले इंसान के प्रयासो से बड़ी नहीं हो सकती , एक बेहद शानदार टूर्नामेंट के समापन का पढे यह लेख

अनीश गिरि बने डॉडजी इनविटेशनल 2.0 के विजेता

17/05/2021 -

डॉडजी इनविटेशनल शतरंज के दूसरे संस्करण  का खिताब एक बार फिर नीदरलैंड के अनीश गिरि नें अपने नाम कर लिया । अनीश गिरि नें एक बार फिर एक अलग फॉर्मेट मे खुद को बेहतर साबित किया और यह लगातार देखने मे आ रहा है की वह क्लासिकल के साथ साथ ऑनलाइन के तेज फॉर्मेट मे भी बेहद मजबूत खिलाड़ी बनते जा रहे है । इस टूर्नामेंट मे 5 मिनट के मुकाबलों मे कोई भी अतिरिक्त समय ना होने से फाइनल मुक़ाबले मे उनके खिलाफ जॉर्जिया के जादूगर कहे जाने वाले जोबावा बादुर को उनके खिलाफ एक कडा प्रतिद्वंदी माना जा रहा था पर अनीश नें फाइनल मुक़ाबला 7-3 से एकतरफा अपने नाम कर लिया । पढे यह लेख और देखे फाइनल का विडियो विश्लेषण 

डॉडजी इनविटेशनल - विदित पहुंचे सेमी फाइनल

15/05/2021 -

द डॉडजी इनविटेशनल शतरंज 2.0 मे भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें बेहद शानदार खेल दिखाते हुए सेमी फाइनल मे प्रवेश कर लिया है । विदित नें टूर्नामेंट की शुरुआत डेन्मार्क के पीटर नीलसन को हराकर की थी और क्वाटर फाइनल मे भी उनका विजय क्रम जारी रहा । विदित नें क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे इंग्लैंड के डेविड हावेल के खिलाफ 2-0 से पीछे होने बाद बेहतरीन वापसी की और 7-5 के स्कोर से मुक़ाबला जीतकर अंतिम चार मे जगह बना ली । अब सेमी फाइनल मे विदित के सामने बेहद नैसर्गिक खेल खेलने वाले जॉर्जिया के जोबावा बादुर होंगे और अगर विदित उनकी चुनौती पार करते है तो उनका सामना अनीश गिरि और डेनियल डुबोव के विजेता से होगा । पढे यह लेख और देखे विडियो विश्लेषण  

फीडे महिला स्पीड चैस - कोनेरु हम्पी को सीधा प्रवेश

14/05/2021 -

भारतीय ग्रांड मास्टर और वर्तमान विश्व महिला रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी को फीडे महिला स्पीड शतरंज के शीर्ष आठ में एक बार फिर सीधा स्थान दिया गया है । पिछले वर्ष की तर्ज में एक बार फिर फीडे नें चैस डॉट कॉम महिला स्पीड शतरंज के आयोजन की घोषणा की है । प्रतियोगिता 28 मई से लेकर 3 जुलाई तक पहले क्वालिफायर चरण में होगी जहां अलग अलग टाइम कंट्रोल के आठ टूर्नामेंट के जरिये 8 विजेता खिलाड़ियों को स्पीड चैस के मुख्य चरण में प्रवेश मिलेगा जबकि 8 खिलाड़ियों को सीधा प्रवेश उनकी रेटिंग के आधार पर दिया जाएगा । 64000 अमेरिकन डॉलर पुरुष्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता में कोई भी महिला टाइटल होल्डर खिलाड़ी निःशुल्क प्रवेश ले सकती है । पढे यह लेख 

डॉडजी इनविटेशनल - विदित नें जीत से की शुरुआत

13/05/2021 -

डॉडजी इंटरनेशनल शतरंज मे भारत के दो खिलाड़ी ग्रांड मास्टर विदित गुजराती और अधिबन भास्करन  दुनिया के अन्य 14 दिग्गज खिलाड़ियों के साथ पहले दिन इस नॉक आउट टूर्नामेंट के प्री क्वाटर फाइनल मे खेलते नजर आए । एक और जहां विदित क्वाटर फाइनल पहुँचने मे सफल रहे तो अधिबन पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सके । अन्य ऑनलाइन टूर्नामेंट से अलग इस टूर्नामेंट मे खिलाड़ियों को 5 मिनट के 12 मुकाबलों मे बिना अतिरिक्त समय के खेले गए । विदित नें डेन्मार्क के पीटर नीलसन को मात दी तो अधिबन चेक गणराज्य से पार नहीं पा सके । पढे यह लेख 

दिव्याङ्ग दिग्गजो को लेकर आ रहा है सुपर हीरोस कप

12/05/2021 -

जीवन जब इंसान से कुछ लेता है तो बदले मे उन्हे कुछ खास देता भी है , वो कुछ खास लोग अपनी इच्छाशक्ति और असीम मेहनत के कारण असाधारण बन  जाते है की हमारे लिए हमेशा प्रेरणा का काम करते है , भारत के शतरंज जगत में भी ऐसे कुछ दिव्याङ्ग खिलाड़ी है जो सही मायने में सुपर हीरो है । ऐसे ही देश के 16 दिव्याङ्ग सुपर हीरो को एक साथ लेकर आ रहे चेसबेस इंडिया का सुपर हीरो कप जहां पर शतरंज जगत के ये हीरे करीब करीब 3 लाख रुपेय के पुरुष्कार वाले टूर्नामेंट में अपनी शातिर चाले चलते नजर आएंगे । तो आइये 14 से 16 मई के दौरान होने वाले इस टूर्नामेंट के साक्षी बने और असल ज़िंदगी के हीरो को खेलते देखे और उनसे हम भी कुछ और बेहतर करने की प्रेरणा हासिल कर सके ।  

अर्जुन नें साधा इंडियन क्वालिफायर खिताब पर निशाना

10/05/2021 -

भारतीय शतरंज जगत में वैसे तो कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी है पर कई बार कुछ नाम चमकने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे होते है , भारत के युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी की प्र्तिभा के बारे में तो हम सभी जानते थे पर इंडियन क्वालिफायर में उनके अंदर एक बेहद ही शानदार खिलाड़ी खूब निखर कर सामने आया और अर्जुन नें बेहद ही प्रभावशाली अंदाज में खिताब अपने नाम कर लिया । अर्जुन ने फाइनल मुक़ाबले में अनुभवी टॉप सीड अधिबन भास्करन को जिस अंदाज में मात दी उससे यह साफ हो जाता है की वह कठिन परिस्थितियों और दबाव के लम्हो में भी बेहतर खेलना जानते है । टूर्नामेंट की शुरुआत उन्होने निहाल सरीन की हरा कर की थी फिर क्वाटर फाइनल में हर्षा भारतकोठी और सेमी फाइनल में गुकेश पर एकतरफा जीत हासिल की । अर्जुन की यह जीत उनके खेल जीवन में एक नया रास्ता खोलेगी ,खैर सबसे पहले उन्हे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों से खेलने का मौका मिलेगा जो सबसे खास होगा पढे यह लेख 

अधिबन - अर्जुन मे होगा इंडियन क्वालिफायर फाइनल

09/05/2021 -

अधिबन भास्करन और अर्जुन इरीगासी  के बीच कल इंडियन क्वालिफायर का फाइनल ख़िताबी मुक़ाबला खेला जाएगा । आज हुए सेमी फाइनल मुक़ाबले मे अधिबन नें मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम को पराजित करते हुए फाइनल मे अपना स्थान तय किया । जबकि युवा अर्जुन एरिगासी ने अपनी लय बरकरार रखते हुए डी गुकेश को पराजित किया ,इसके पहले राउंड 1 मे उन्होने निहाल सरीन को पराजित किया था । खैर फाइनल कोई भी जीते ये दोनों खिलाड़ियों नें मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर मे खेलने की पात्रता हासिल कर ली है जहां विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों से इन्हे खेलने का मौका मिलेगा । पढे यह लेख 

इंडियन क्वालिफायर - अधिबन नें प्रग्गा को किया बाहर

08/05/2021 -

टॉप सीड ग्रांड मास्टर भास्करन अधिबन नें मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर मे जगह बनाने के लिए चल रहे इंडियन टूर क्वालिफायर टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मे खिताब के प्रबल दावेदार  माने जा रहे आर प्रग्गानंधा को 3-1 से पराजित करते हुए शानदार अंदाज मे टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मे जगह बना ली है । अब अधिबन का सामना होगा वर्तमान राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम से जिन्होने आज सूर्या शेखर गांगुली को रैपिड 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद ब्लिट्ज टाईब्रेक मे 1.5-0.5 से मात दी । वही दूसरे सेमी फाइनल मे कल युवा डी गुकेश और अर्जुन इरीगासी आमने सामने होंगे जिन्होने क्रमशः आज मित्रभा गुहा और हर्षा भारतकोठी को पराजित किया । पढे यह लेख देखे लाइव विडियो विश्लेषण भी 

Contact Us