क्रिप्टो कप D2 - फबियानों करूआना के नाम रहा दिन
25/05/2021 -एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज के दूसरे दिन कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले और खासतौर पर अंतिम राउंड के परिणाम नें काफी कुछ बदल दिया सबसे आगे चल रहे नीदरलैंड के अनीश गिरि को यूएसए के फबियानों करूआना के हाथो मिली हार नें अंक तालिका मे उन्हे चौंथे स्थान पर पहुंचा दिया तो वापसी करते नजर आ रहे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को लेवोन आरोनियन के हाथो मिली हार नें उन्हे नौवे स्थान पर पहुंचा दिया । फबियानों करूआना ,तैमूर रद्जावोब और हिकारु नाकामुरा फिलहाल 6.5 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे है। अब देखना यह है की तीसरे और अंतिम दिन कौन ग्रुप चरण मे शीर्ष पर रहेगा और कौन प्ले ऑफ मे जगह बना पाएगा । पढे यह लेख