
सर्दिनिया वर्ल्ड चैस फेस्टिवल : पारखोव की लगातार पाँचवीं जीत
01/05/2024 -इटली के सर्दिनिया में चल रहे "सर्दिनिया वर्ल्ड चैस फेस्टिवल " नें अपने दूसरे पड़ाव में प्रवेश कर लिया है । अब तक खेले गए पाँच राउंड के बाद मास्टर्स वर्ग में इज़राइल के अभी अभी ग्रांड मास्टर बनने वाले पारखोव यैर नें अपने पांचों मुक़ाबले जीतकर एकल बढ़त हासिल कर ली है , पारखोव नें पांचवें राउंड में टूर्नामेंट के टॉप सीड व्लादिमीर फेडोसीव को पराजित करते हुए सबसे बड़ा उलटफेर किया । अब जबकि सिर्फ चार राउंड बाकी है यह देखना दिलचस्प होगा की 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे स्पेन के एलन पीचोट और मकसीम चिगेव और मेजबान इटली के लूका मोरोनी क्या ख़िताबी कामयाबी हासिल कर सकते है या पारखोव ही खिताब जीत जाएँगे । पढे यह लेख , फोटो : निकलेश जैन