chessbase india logo

वेसली सो बने पेरिस रैपिड शतरंज के विजेता

by Niklesh Jain - 21/06/2021

यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के वेसली सो का ऑनलाइन शतरंज के शानदार खेल और लय का असर अब ऑन द बोर्ड भी नजर आने लगा है । वेसली सो नें फ्रांस की राजधानी पेरिस मे चल रहे पेरिस रैपिड और ब्लीट्ज़ मे अच्छा खेल दिखाते हुए रैपिड वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है । उन्होने  कुल खेले 9 राउंड मे 6 ड्रॉ और 3 जीत से अविजित 6 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया साथ ही महत्वपूर्ण 12 जीसीटी अंक हासिल करते हुए बढ़त बना ली है । वेसली की जीत मे सातवे और आठवे राउंड की बड़ी भूमिका रही इनमें क्रमशः फबियानों करूआना और मकसीम लागरेव पर जीत नें उन्हे विजेता बनाया और अब अगर ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट मे भी उनकी यह बढ़त बरकरार रही तो वह सयुंक्त खिताब भी हासिल कर सकते है । पढे यह लेख 

वेसली सो नें जीता पेरिस रैपिड शतरंज का खिताब

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज मे लगातार ऑन द बोर्ड शतरंज की वापसी जारी है । सुपरबेट क्लासिक के बाद ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव पेरिस रैपिड और ब्लिट्ज़ मे सबसे पहले रैपिड टूर्नामेंट खेला गया है और बेहद नजदीकी मुक़ाबले मे रूस के इयान नेपोंनियची को पीछे छोड़ते हुए यूएसए के वेसली सो ने रैपिड खिताब हासिल कर लिया है अब उनकी नजरे रैपिड और ब्लिट्ज़ का सयुंक्त विजेता बनने पर है 

वेसली नें सातवे और आठवे राउंड मे लगातार जीत से अपने पक्ष मे माहौल बना लिया 

10 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर 10 खिलाड़ियों के बीच 9 राउंड खेले गए और वेसली नें 3 जीत और 6 ड्रॉ से अपराजित रहते हुए 6 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया ।

रूस के इयान नेपोंनियची 5.5 अंक बनाकर दूसरे

तो फ्रांस के ऐटेने बकरोट 5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे

अन्य खिलाड़ियों मे फ्रांस के मकसीम लागरेव और

रूस के पीटर स्वीडलर 4.5 अंक बनाने मे सफल रहे 

जबकि यूएसए के लेवोन अरोनियन ,फबियानों करूआना ,हुंगरी के रिचर्ड रापोर्ट और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव 4 अंक बना सके

पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव की मौजूदगी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने को काफी थी 

देखे सभी मुक़ाबले 



Contact Us