सुपरबेट रैपिड : पहले ही दिन छा गए आनंद
जैसे लंबे इंतजार के बाद बारिश की खुशी हर किसान के चेहरे पर होती है ठीक वैसा ही कुछ एहसास भारतीय शतरंज प्रेमियों को कल देश के महानतम शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद की ऑन द बोर्ड शतरंज पर वापसी पर हुआ , सुपरबेट रैपिड शतरंज के पहले दिन आनंद नें बेहतरीन लय का प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों मैच जीतकर शानदार शुरुआत की और 6 अंको के साथ एकल बढ़त पर काबिज हो गए है । आनंद के खेल का स्तर कुछ यूं रहा की किसी भी मैच में चाहे वो पोलैंड के राडेक हो , यूएसए के वेसली सो हो या फिर उक्रेन के अंटोन कोरोबोव वह कभी भी मुश्किल में नजर अनहि आए और सही समय पर सही चाले खोजने में कामयाब रहे । पढे यह लेख
सुपरबेट रैपिड शतरंज – विश्वनाथन आनंद नें लगाई जीत की हैट्रिक
भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन 52 वर्षीय विश्वनाथन आनंद बार बार यह साबित कर देते ही की उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है । करीब एक बर्ष के बाद अंतराष्ट्रीय शतरंज के ऑन द बोर्ड मुकाबलों मे वापसी करते हुए उन्होने अपने प्रदर्शन से विश्वभर के शतरंज विश्लेषको को हैरान कर दिया है । जब सभी यह मान रहे थे की इतने समय बाद आनंद के लिए वापसी आसान नहीं होगी
उन्होने पहले ही दिन पोलैंड के राडेक वोइटसजेक को सफ़ेद मोहरो से राय लोपेज ओपनिंग में पराजित किया
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण
इसके बाद काले मोहरो से यूएसए के वेसली सो पर आनंद की जीत से उनके शानदार लय में होने के संकेत मिल गए
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण
और फिर उक्रेन के अंटोन कोरोबोव को पराजित करते हुए प्रतियोगिता मे एकल बढ़त हासिल कर ली ।
आनंद के शानदार खेल का नजारा कुछ यूं रहा है की पहले दिन के बाद जहां वह 6 अंक लेकर सबसे आगे है तो हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट 3 अंक लेकर दूसरे स्थान पर चल रहे है ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया
देखे दूसरे दिन आनंद के मुक़ाबले का सीधा प्रसारण