अस्ताना में भारत के आदित्य मित्तल बने विजेता
भारत के 16 वर्षीय आदित्य मित्तल को ग्रांड मास्टर बनने के लिए थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ा पर जैसे ही उन्होने अपने नाम के आगे ग्रांड मास्टर जोड़ा तब से वह लगातार शानदार शतरंज खेलते हुए तेजी से 2600 रेटिंग की और बढ़ रहे है और फिलहाल लाइव रेटिंग में वह 2575 रेटिंग पर पहुँच गए है । आदित्य नें कजक्सितान के अस्ताना में सम्पन्न हुए अस्ताना ज़ुल्दिज़्दारी इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए 10 राउंड में 8 अंक बनाए और खिताब अपने नाम किया । आदित्य नें इस दौरान 6 मुक़ाबले जीते तो 4 ड्रॉ खेलते हुए 2668 के प्रदर्शन किया । पढे यह लेख
अस्ताना ज़ुल्दिज़्दारी ओपन शतरंज – भारत के आदित्य मित्तल नें जीता खिताब
भारत के 16 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर आदित्य मित्तल नें अस्ताना ज़ुल्दिज़्दारी इंटरनेशनल ओपन शतरंज के वर्ग ए का खिताब जीत लिया है ।
आदित्य नें 10 राउंड के इस टूर्नामेंट में 20 और ग्रांड मास्टर्स की मौजदुगी में 2668 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए 8 अंक बनाए और अपनी रेटिंग में 12 अंक और जोड़े ।
इस दौरान आदित्य नें नीमन हंस मोके को भी पराजित किया
अदित्य नें छह मुक़ाबले जीते जबकि चार मुक़ाबले ड्रॉ खेलते हुए वह अपराजित रहे । तीन खिलाड़ी अलेक्जेंडर मोइसेन्को (इंग्लैंड ), एवगेनी अलेक्सेव (रूस ) और रमज़ान ज़ालमाखानोव (कज़ाकिस्तान ) 7.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे से चौंथे स्थान पर रहे ।
वर्तमान एशियन चैम्पियन दिव्या देशमुख नें महिलाओं के वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया ।