आनंद नें 9 में से 9 अंक बनाकर जीता केंजा ब्लिट्ज़
विश्वनाथन आनंद नें अपने खेल जीवन में अनगिनत उपलब्धियां हासिल की है , आज भारतीय शतरंज जहां खड़ा है उसमें सबसे ज्यादा अगर किसी का योगदान है तो वह विश्वनाथन आनंद ही है , उम्र के 55 वें पड़ाव पर भी आनंद नें शतरंज खेलना भले ही कम कर दिया है पर वह आज भी खेल से दूर नहीं हुए है और समय समय पर वह क्लासिकल , रैपिड और ब्लिट्ज़ हर जगह अपनी उपस्थिती दर्ज करते रहते है , कुछ दिन पहले ही उन्होने स्पेन में रिकॉर्ड दसवीं बार लियॉन मास्टर्स शतरंज का खिताब अपने नाम किया था और अब उन्होने फ्रांस के कोर्सिका में सम्पन्न हुआ केंजा ब्लिट्ज़ का खिताब जीता है , बड़ी बात यह है की उन्होने यह खिताब 9 राउंड में 9 अंक बनाते हुए अपने नाम किया है जो कभी भी किसी भी टूर्नामेंट के लिए एक असाधारण परिणाम होता है , इस दौरान आनंद नें कई युवा और मजबूत ग्रांड मास्टरों को एकतरफा अंदाज में पराजित किया । पढे यह लेख । Photo: Ligue Corse d'Echecs
9 में से 9 अंक बनाकर आनंद नें जीता दे कुएंजा ब्लिट्ज़ शतरंज
कोर्सिका , फ्रांस भारत के महनतम शतरंज खिलाड़ी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद उम्र के 55 वे पड़ाव में भी शानदार खेल दिखाते हुए दुनिया को चौंका रहे है ।
आनंद नें पिछले सप्ताह ही स्पेन में लियॉन मास्टर्स रैपिड को रिकॉर्ड दसवीं बार जीता था और अब उन्होने फ्रांस के कोर्सिका में दे कुएंजा ब्लिट्ज़ इंटरनेशनल शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया है ,
बड़ी बात यह है आनंद नें यह खिताब 9 राउंड में सभी 9 राउंड जीतकर अपने नाम किया ।
फ्रांस के मकसीम लागरदे और उक्रेन के सेरगे फेडोरचुक 7.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे ।
आनंद नें छठे राउंड में मकसीम को मात्र 16 चालों में पराजित किया , इस मैच में आनंद का संतुलन अद्भुत नजर आया
वहीं सातवें राउंड में उन्होने फ्रांस के लौरेंट फ्रेसिनेट को सिर्फ 24 चालों में मात देते हुए प्रतियोगिता में अपनी ख़िताबी जीत सुनिश्चित कर ली थी ।
आनंद के विभिन्न खेल और अन्य तस्वीरे
फ्रांस और स्पेन जैसे देशो में इस तरह खुले मैदान में प्रतियोगिता आयोजन करने की संस्कृति रही है और वहाँ का मौसम भी इसमें सहयोग करता है । आनंद नें एक बार हमें यह जता दिया है की वह अभी यूं ही शतरंज खेलते रहेंगे ।