मित्रभा गुहा नें जीता बुद्धिबल क्रीडा ट्रस्ट फिशर रैंडम 960 शतरंज का खिताब
कोरोना महामारी के चलते वैसे तो सारी दुनिया बंद पड़ी पर ऑनलाइन शतरंज की दुनिया अब बहुत तेज रफ्तार से भाग रही है । भारत मे चेसबेस इंडिया भी लगातार पुरूष्कार राशि वाले लगातार बड़े मैच आयोजित कर रहा है ,इसी क्रम मे पिछले दिनो बुद्धिबल क्रीडा ट्रस्ट के सहयोग से 35000 रुपेय पुरूष्कार राशि वाले फिशर रैंडम ऑनलाइन 960 शतरंज का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया । चेस 960 का यह चेसबेस इंडिया द्वारा आयोजित किया गया तीसरा आयोजन था जिसे दुनिया भर के करीब 63 टाइटल खिलाड़ियों नें अपनी प्र्तिभागिता से एक मजबूत टूर्नामेंट बनाया । इस टूर्नामेंट का खिताब बंगाल के प्रतिभाशाली इंटरनेशनल मास्टर मित्रभा गुहा नें बिना कोई मैच हारे अपने नाम किया और साथ ही 11000 रुपेय का पुरूष्कार भी जीता । पढे यह लेखभारत के मित्रभा गुहा नें जीता बुद्धिबल ऑनलाइन फिशर रैंडम शतरंज का खिताब
चेसबेस इंडिया द्वारा आयोजित बुद्धिबल ऑनलाइन फिशर रैंडम शतरंज का खिताब भारत के युवा इंटरनेशनल मास्टर मित्रभा गुहा नें अपने नाम कर लिया । मित्राभा गुहा ने अपराजित रहते हुए 9 राउंड मे 7 जीत और 2 ड्रॉ के साथ कुल 8.0 / 9 अंक बनाकर अपने खेल जीवन मे पहली बार फिशर रैंडम विजेता का ताज हासिल किया ।
मित्रभा प्लेचेस आईडी - Babysnake vs दीपन चक्रवर्ती
Babysnake - J2d, Round 2
NSRINATH - Babysnake, Round 3(श्रीनाथ नारायण के खिलाफ मुक़ाबला )
प्रग्गानंधा के खिलाफ अंतिम राउंड में जीत नें मित्रभा को दरअसल सही मानो में चैम्पियन बनने का अधिकारी बनाया और प्रगगा इस हार से खिताब खो बैठे
पेरू के इंटरनेशनल मास्टर टेरी रेनाटो, भारत के ग्रांड मास्टर रौनक साधवानी और इंटरनेशनल मास्टर अरोन्यक घोष ये तीनों खिलाड़ी कुल 7.5 बना पाये ऐसे मे टाई-ब्रेक स्कोर के अनुसार क्रमशः दूसरा ,तीसरा और चौंथा स्थान हासिल हुआ ।पांचवें से दसवें स्थान तक क्रमशः कजाकिस्तान के जकोंगीर वोखिदोव ,भारत के अभिमन्यु पौराणिक ,आर प्रग्गानंधा ,रूस के आन्द्रे दावेयटकिन ,भारत के वैभव सूरी और रूस के दुसान पोपोविक रहे टूर्नामेंट में भारत सहित दुनिया भर के करीब 26 देशों के 30 ग्रांड मास्टर , 23 इंटरनेशनल मास्टर , 3 महिला ग्रांड मास्टर और 5 महिला इंटरनेशनल मास्टर नें प्रतिभागिता की । चेसबेस इंडिया द्वारा प्लेचेस पर आयोजित यह तीसरा फिशर रैंडम टूर्नामेंट था ।
मुख्य विजेता (शीर्ष 15)
सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी
रेटिंग केटेगरी : 1501-1799
रेटिंग केटेगरी : 0-1500
क्या है फिशर रैंडम – जब से शतरंज को आधिकारिक रूप दिया गया है तब से करीब 200 सालों से प्रामाणिक तौर पर मोहरो की शुरुआती स्थिति एक सी है मतलब इनके आधार पर ही शतरंज की ओपनिंग की सभी किताबे और तकनीक लिखी गयी है पूर्व विश्व चैम्पियन बॉबी फिशर नें शतरंज को रोचक बनाने के लिए फिशर 960 शतरंज की रचना की थी जिसमें हर मैच के बाद शतरंज के मोहरो की शुरुआती स्थिति बदल दी जाती है , बाकी शतरंज के सारे नियम मे कोई बदलाव नहीं किया जाता है ।