chessbase india logo

भारत के निहाल सरीन बने कार्पोव ट्रॉफी के विजेता

by Niklesh Jain - 28/10/2020

भारत ने भविष्य के बड़े खिलाड़ी कहे जा रहे निहाल सरीन नें ऑनलाइन शतरंज मे एक और परचम लहराते हुए इस बार ऑनलाइन सम्पन्न हुई प्रतिष्ठित कोपचेस कार्पोव ट्रॉफी का खिताब अपने नाम का लिया उन्होने फाइनल मे रूस के ग्रांड मास्टर अलेक्सी सराना को पराजित किया । प्रतियोगिता को दो चरणों मे खेला गया और पहले चरण मे 14 राउंड के बाद खिलाड़ियों को प्ले ऑफ मे जगह मिली और उसके बाद शुरू हुआ नॉकआउट मुक़ाबले का दौर और इस दौरान निहाल नें क्वाटर फाइनल मे फ्रांस के ग्रांड मास्टर एटीने बेक्रोट को सेमी फाइनल मे जॉर्जिया के ग्रांड मास्टर इयान चेपरिनोव और फाइनल मे सराना को मात देते हुए खिताब हासिल किया । पढे यह लेख

निहाल नें बने कोपेचेस कार्पोव ट्रॉफी शतरंज के विजेता

 

भारत के 16 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें इस वर्ष ऑन द बोर्ड की जगह ऑनलाइन सम्पन्न हुई पूर्व विश्व चैम्पियन अनातोली कार्पोव के नाम पर खेले जाने वाली प्रतिष्ठित कोपेचेस कार्पोव ट्रॉफी शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया है । प्रतियोगिता के फाइनल मे उन्होने रूस के अलेक्सी सराना को 1.5 -0.5 से पराजित करते हुए जीत हासिल की ।

फाइनल के पहले ही मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए निहाल नें लंदन सिस्टम मे हाथी के शानदार एंडगेम मे 56 चालों मे शानदार जीत दर्ज की । और दूसरा राउंड काले मोहरो से ड्रॉ खेलते हुए फाइनल अपने नाम कर लिया 

प्रतियोगिता कुल दो चरणों मे खेली गयी जिसमें पहले 14 राउंड के मुकाबलों के बाद दुनिया भर के खिलाड़ियों मे से कुल आठ खिलाड़ी प्ले ऑफ मतलब क्वाटर फाइनल मे जगह बनाने मे कामयाब रहे जिसमें भारत के निहाल सरीन के अलावा फ्रांस के एटीने बेक्रोट ,ईरान के परहम मघसूदलू ,रूस के अलेक्सी सराना ,जॉर्जिया के इवान चेपरिनोव ,मिश्र के अमीन बासेम, दो महिला खिलाड़ी ग्रीस की स्टाव्रौला टी और रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना शामिल थे ।

क्वाटर फाइनल मे निहाल नें फ्रांस के एटीने बेक्रोट बकरोट को 2-0 से पराजित कर प्ले ऑफ की बेहतरीन शुरुआत की 

क्वाटर फाइनल के अन्य मुकाबलों मे परहम मघसूदलू ,अलेक्सी सराना और इयान विजेता बनकर अंतिम चार मे पहुँचने मे कामयाब रहे  

तो सेमी फाइनल मे जॉर्जिया के इवान चेपरिनोव पर 2-0 से शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल मे जगह बनाई 

सेमी फाइनल मे परहम को सराना नें तो निहाल नें इयान को एक ही स्कोर 2-0 से मात दी 

देखे टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल से फाइनल तक के सभी मुक़ाबले 

 

 


Contact Us