कार्लसन ही बने ऑनलाइन शतरंज के सरताज !
कोरोना वायरस के आने के बाद मेगनस कार्लसन नें एक बेहद ही खास कदम उठाते हुए ना सिर्फ 1 मिलियन डॉलर की मेगनस कार्लसन लीग का आयोजन किया बल्कि दुनिया भर को जैसे शतरंज के खेल की ताकत से परिचय कराया । जब दुनिया भर के खेल बंद थे उन्होने विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों को एक मंच के नीचे लाने मे सफलता हासिल की । सारे आयोजन ना सिर्फ निर्विवाद संपन्न हुए साथ ही शतरंज दर्शको के लिए सीखने और मनोरंजन का साधन भी बने । खैर कार्लसन ना सिर्फ इस टूर मे खेले बल्कि इस के ओवरआल विजेता बनते हुए सबसे बड़ी पुरुष्कार राशि भी जीते । अंतिम ग्रांड फाइनल मे सात दिनो के मुक़ाबले के बाद उन्होने हिकारु नाकामुरा को 4-3 से मात देते हुए साबित किया की ऑनलाइन शतरंज की दुनिया के भी वही बादशाह है । पढे यह लेख
आखिरकार विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अपनी महारत सिद्ध करते चार माह से चल रहे शतरंज टूर के अंतिम पड़ाव ग्रांड फाइनल का खिताब जीत लिया । उन्होने अंतिम सातवे फाइनल मे अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया । दोनों के बीच चार रैपिड के बाद 2-2 का स्कोर था और फिर ब्लिट्ज टाईब्रेक मे पहला मैच जीतकर नाकामुरा आगे निकल गए थे पर दूसरे मैच मे कार्लसन नें जीतकर पहले वापसी की और फिर अंतिम टाईब्रेक अरमागोदेन मे जीत दर्ज करते हुए 1 करोड़ छह लाख का पुरुष्कार अपने नाम कर लिया दूसरे स्थान पर रहे नाकामुरा को 60 लाख रुपेय का पुरुष्कार मिला ।
कार्लसन नें पहले रैपिड मे जीत से शुरुआत की और दूसरे रैपिड को ड्रॉ खेलते हुए स्कोर को 1.5-0.5 से अपने पक्ष मे करना शुरू कर दिया
पर इसके बाद अगले दो मुकाबलों मे तीसरे रैपिड मे नाकामुरा नें जीत दर्ज करते हुए और अगला मुक़ाबला ड्रॉ खेलकर स्कोर 2-2 करते हुए टाईब्रेक मे प्रवेश कर लिया ।
इसके बाद हुए पहले टाईब्रेक के दो ब्लिट्ज़ मे नाकामुरा नें जीत से शुरुआत की और लगा की कार्लसन की हार तय है पर कार्लसन नें जीत दर्ज करते हुए ब्लिट्ज़ टाईब्रेक के बाद का स्कोर 3-3 कर दिया
इसके बाद हुए अरमागोदेन मे काले मोहरो से खेल रहे मेगनस कार्लसन नें किसी तरह ड्रॉ निकालते हुए नियमानुसार ड्रॉ निकालकर खिताब जीत लिया
अंतिम दो दिन कार्लसन नें मुक़ाबले जीत कर खिताब को अपने ओर झुका लिया
अंतिम मुक़ाबला ड्रॉ रहने पर भी कार्लसन विजेता बन गए
सातों दिन के स्कोर
हिन्दी चेसबेस इंडिया पर इसका सीधा प्रसारण किया गया