chessbase india logo

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2024 : इस बार अर्जुन के पास बड़ा मौका

by Niklesh Jain - 20/10/2024

पिछले वर्ष अपने पहले संसकरण से गुकेश के लिए फीडे कैंडिडैट का रास्ता खोलने वाला चेन्नई ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट इस बार फिर से 5 नवंबर से 11 नवंबर तक भारतीय खिलाड़ी विशेषकर अर्जुन के लिए एक बड़ा मौका लेकर आ रहा है । पिछले बार इसी टूर्नामेंट में गुकेश पहले और अर्जुन दूसरे स्थान पर थे और गुकेश नें फीडे सर्किट जीतकर फीडे कैंडिडैट में जगह बना ली थी और फिर उन्होने मार्च में कनाडा में कैंडिडैट जीतकर विश्व चैंपियनशिप खेलने की पात्रता हासिल कर ली । इस बार अभी तक दुनिया के वर्तमान नंबर 3 खिलाड़ी भारत के अर्जुन एरीगैसी फीडे सर्किट में 102 अंक लेकर सबसे आगे चल रहे है और अगर वह चेन्नई ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करते है तो उनके लिए कैंडिडैट में जगह पाने का सपना और करीब आ जाएगा ।

चेन्नई ग्रांडमास्टर्स शतरंज : अर्जुन होंगे टॉप सीड , फीडे सर्किट जीतकर कैंडिडैट में बना सकते है जगह

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज का दूसरी बार होना इस बात का परिचायक है की आने वाले समय मे यह टूर्नामेंट दुनिया के मजबूत टूर्नामेंट में गिना जाएगा । 

इस बार अर्जुन एरीगैसी (2797) के अलावा भारत से विदित गुजराती ( 2726) और अरविंद चितांबरम (2698) भी इसमें भाग ले रहे है जबकि दुनिया के अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में यूएसए के लेवोन अरोनियन (2738), फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव (2735), और ईरान के परहम मघसूदलू (2719) जैसे नाम शामिल हैं।

इस बार टूर्नामेंट दो वर्गो में आयोजित हो रहा है , मास्टर्स वर्ग के अलावा चैलेंजर्स वर्ग इस साल का नया आकर्षण है। इसका उद्देश्य उभरती भारतीय प्रतिभाओं को मौका देना है। इसमें रौनक साधवानी (2659), अभिमन्यु पुराणिक (2639), कार्तिकेयन मुरली (2624), लियोन मेंडोंका (2622), प्रणव वी (2609), प्रणेश एम (2580), हरिका द्रोणावल्ली (2493), और आर. वैशाली (2486) जैसे खिलाड़ी भाग लेंगे। विजेता को अगले साल मास्टर्स वर्ग में खेलने का अवसर मिलेगा। 

मास्टर्स वर्ग में कुल पुरस्कार राशि ₹50 लाख है,

जबकि चैलेंजर्स वर्ग में ₹20 लाख रखी गई है।

प्रतियोगिता 4 नवंबर से शुरू होकर 11 नवंबर तक चलेगी । 

इस प्रतियोगिता का आयोजन अन्ना सेंचुरी लाइब्रेरी, चेन्नई में होगा।

प्रतियोगिता को तमिलनाडू राज्य सरकार प्रायोजित कर रही है

जबकि एमजीडी1 और चेसबेस इंडिया इसके आयोजक है । 



Contact Us