दुबई ओपन 2022 : अर्जुन -प्रज्ञानंधा पर रहेंगी नजरे
कल से शुरू होने जा रहे प्रतिष्ठित दुबई ओपन इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में भारत के युवा खिलाड़ियों पर एक बार फिर सबकी नजरे रहेंगी । भारत के नंबर 3 खिलाड़ी बन चुके अर्जुन एरिगासी एक बार फिर खिताब के दावेदार होंगे ,खासतौर पर आबू धाबी में उनके 2893 के प्रदर्शन के बाद सारी दुनिया की नजरे उन पर रहेंगी । वहीं मियामी से वापस लौटे प्रज्ञानंधा शतरंज ओलंपियाड के बाद एक बार फिर अपनी क्लासिकल रेटिंग को 2700 की ओर ले जाते नजर आएंगे । दुबई ओपन जीतने वाले एकमात्र भारतीय अभिजीत गुप्ता पर भी सबकी नजरे होंगी । प्रतियोगिता मे 35 देशो के 178 खिलाड़ी भाग ले रहे है । पढे यह लेख
दुबई ओपन इंटरनेशनल शतरंज : अर्जुन और प्रज्ञानंधा पर होगी भारत की नजर
शनिवार को शुरू होने जा रहे 22वे दुबई इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में भारत समेत दुनिया के 35 देशो के 181 खिलाड़ी भाग लेंगे और ऐसे में अभी अभी आबू धाबी मास्टर्स जीतकर दुनिया के 25 वे नंबर के खिलाड़ी बने अर्जुन एरिगासी और विश्व चैम्पियन को मात देकर लौटे आर प्रज्ञानन्धा पर होगी
। 2689 रेटिंग वाले अर्जुन को प्रतियोगिता में दूसरी
तो प्रज्ञानन्धा (2661) को चौंथी वरीयता दी गयी है ।
प्रतियोगिता स्थल - दुबई ओपन
4 सितंबर तक चलने वाले 9 राउंड के इस टूर्नामेंट में रूस के पर फीडे के झंडे तले खेल रहे अलेक्ज़ेंडर प्रेदके (2692) को पहली
तो ईरान के अमीन ताबतबाई (2664) को तीसरी वरीयता दी गयी है ।
दुबई ओपन के इतिहास में खिताब जीतने वाले अकेले भारतीय अभिजीत गुप्ता (2631) को सातवी तो सेथुरमन एसपी(2625) को आठवीं और रौनक साधवानी ( 2622) को दसवीं वरीयता दी गयी है ।
देखे सारी जानकारी