chessbase india logo

ग्रेनके क्लासिक 2024 : कार्लसन नें बनाई एकल बढ़त

by Niklesh Jain - 29/03/2024

फीडे कैंडिडैट कुछ दिन के बाद होने जा रहा है पर उससे पहले दुनिया के छह दिग्गज खिलाड़ी आपस में डबल राउंड रॉबिन टूर्नामेंट खेल रहे है , यह टूर्नामेंट है ग्रेनके चैस क्लासिक 2024, इस प्रतियोगिता में फिलहाल 6 राउंड के बाद पिछले एक दशक से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन 4 अंक बनाकर एकल बढ़त पर चल रहे है । कार्लसन के अलावा इस टूर्नामेंट में फ्रांस के मकसीम लागरेव , रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट चीन के मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन , जर्मनी के विन्सेंट केमर और डेनियल फ्रिडमन खेल रहे है । 10 राउंड के इस टूर्नामेंट में इस बार 45 मिनट +10 सेकंड प्रति चाल के नए तेज क्लासिकल फॉर्मेट पर मुक़ाबले खेले जा रहे है । पढे यह लेख 

ग्रेनके शतरंज क्लासिकल 2024 – कार्लसन की वापसी , निकले सबसे आगे  

कार्लसुहे , जर्मनी । दुनिया के 6 दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हो रहे ग्रेनके क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट के छह राउंड के बाद विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन रहे नॉर्वे के मैगनस कार्लसन टूर्नामेंट में 4 अंक बनाकर सबसे आगे निकल गए 

कार्लसन नें टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए दो मुक़ाबले में लगातार दो मुक़ाबले जीतकर वापसी की , कार्लसन नें जर्मनी के विन्सेंट केमर

और रिचर्ड रापोर्ट को पराजित किया । दूसरे दिन के बाद सबसे आगे चल रहे रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट कार्लसन के अलावा फ्रांस के मकसीम लागरेव से भी हार गए और इसका फायदा कार्लसन को मिला और वह फिलहाल 6 राउंड के बाद 4 अंक बनाकर सबसे आगे पहुँच गए है । 1

GRENKE Chess Classic 2024, Karlsruhe - Table

0 राउंड के डबल राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में अभी चार राउंड और खेले जाने बाकी है । छह राउंड के बाद अन्य खिलाड़ियों में फ्रांस के मकसीम लागरेव , रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट और चीन के मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन 3 अंक बनाकर , जबकि जर्मनी के विन्सेंट केमर और डेनियल फ्रिडमन 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है । 




Contact Us