chessbase india logo

मुंबई इंटरनेशनल - भारत के अभिमन्यु नें सम्हाला मोर्चा

by Niklesh Jain - 06/01/2019

मुंबई में चल रहे आईआईएफ़एल मुंबई इंटरनेशनल शतरंज में अंतिम निर्णायक राउंड के पहले अचानक खिताब कौन जीतेगा यह कहना मुश्किल हो गया है ।  भारतीय ग्रांडमास्टर और विश्व जूनियर शतरंज उपविजेता अभिमन्यु पौराणिक नें प्रतियोगिता के लीडर और भोपाल इंटरनेशनल के विजेता मिन्ह ट्रान को मात्र 26 चालों में हार का स्वाद चखाकर झटका देते हुए प्रतियोगिता को एक बार फिर रोचक बना दिया है । भारत के डी गुकेश नें भी शानदार प्रदर्शन के साथ जीत दर्ज करते हुए मिन्ह और अभिमन्यु के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है और ऐसे में जब सिर्फ एक राउंड बाकी है देखना होगा की खिताब किसके हाथ आता है ।

भारतीय शीतकालीन इंटरनेशनल ग्रंड्मास्टर शतरंज श्रंखला के दूसरे पड़ाव मुंबई इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सबसे आगे चल रहे और ख़िताबी जीत के नजदीक जा पहुंचे वियतनाम के ग्रांड मास्टर मिन्ह ट्रान को भारत के ग्रांडमास्टर और विश्व जूनियर शतरंज उपविजेता अभिमन्यु पौराणिक नें पराजित करते हुए उनके विजयरथ को रोक दिया है । इसके साथ ही प्रतियोगिता एक बार फिर खुल गयी है और ऐसे में अब अभिमन्यु समेत कोई और खिलाड़ी भी विजेता बन सकता है । 

आज जब मुक़ाबले शुरू हुए तो मिन्ह 6.5 अंको के साथ एकल बढ़त पर थे और अभिमन्यु समेत 6 अन्य खिलाड़ी 5.5 अंको पर खेल रहे थे । अभिमन्यु नें काले मोहरो से खेलते हुए 26 चालों में शानदार जीत दर्ज की । अब तक शानदार खेल रहे ट्रान मिन्ह अपने राजा की सुरक्षा में बड़ी चूक कर गए और मैच गवां बैठे । 

चौंथे टेबल पर हुए एक और महत्वपूर्ण मुक़ाबले में भारत के डी गुकेश नें औस्ट्रिया के गजेक रड़स्लाव को पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त में नाम शामिल करा लिया । 

अब राउंड 8 के बाद वियतनाम के ट्रान मिन्ह । भारत के अभिमन्यु पौराणिक और गुकेश डी 6.5 अंक लेकर सयुंक्त बढ़त पर है और खिताब इनमें से ही किसी एक को जाता दिखाई पड़ता है । 

देखे अब तक हुए सभी मैच !

 

हिन्दी में शतरंज के विडियो देखने के लिए जुड़े हमारे हिन्दी यू ट्यूब चैनल से और इसे सबस्क्राइब करे 

 

 

 

 

 


Contact Us