2800 रेटिंग के पार हुए भारत के अर्जुन एरीगैसी
अर्जुन एरीगैसी नें इतिहास बना दिया है , भारत के नंबर एक और दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी अर्जुन नें वो कारनामा किया है जो इससे पहले सिर्फ विश्वनाथन आनंद नें किया था, कुछ सालो पहले जब आनंद के शीर्ष शतरंज से सक्रियता कम करने के संकेत मिलने लगे थे तब ऐसा महसूस होता थी की आनंद के जाने के बाद भारतीय शतरंज की दिशा का होगी पर अर्जुन एरीगैसी और उनके साथी खिलाड़ियों नें भारतीय शतरंज को जगमगा दिया है । कल यूरोपियन शतरंज में अर्जुन नें दिमित्री आन्द्रेकिन को मात देते हुए 2800 रेटिंग का आंकड़ा पार कर लिया और ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय होने का इतिहास अपने नाम कर लिया । शतरंज की दुनिया में 2700 रेटिंग में शामिल होना आज भी शतरंज की दुनिया में बेहद सम्मान का प्रतीक है पर 2800 रेटिंग का आंकड़ा छूना आज भी सिर्फ गिने चुने लोगो द्वारा हासिल की गयी ऊंचाई है , ऐसे में अर्जुन की यह उपलब्धि बेहद रोमांचित करती है ,और बड़ी बात की अर्जुन की यह उपलब्धि सिर्फ बड़े टूर्नामेंट खेल कर नहीं आई है , अर्जुन नें रेटिंग के लिहाज से खतरे से भरे हुए बहुत सारे ओपन टूर्नामेंट खेल का यह सफर किया है और यह तथ्य उनकी उपलब्धि को और खास बनाता है । अब देखना यह होगा की भारतीय शतरंज का यह महारथी क्या फीडे सर्किट में भी अपना शीर्ष स्थान बनाए रखते हुए क्या फीडे कैंडिडैट में भी जगह बनाएगा । आपको क्या लगता है ? पढे यह पूरा लेख
अर्जुन नें रचा इतिहास , लाइव रेटिंग में 2800 पार
बनयाह , सर्बिया ( निकलेश जैन ) यूरोपियन क्लब शतरंज कप 2024 में आखिरकार वह लम्हा आ ही गया जिसकी भनक दुनिया भर के शतरंज प्रेमियों को पिछले कुछ माह से नजर आ रही थी , अर्जुन नें जब इस साल अप्रैल में पहली बार 2756 रेटिंग एक साथ दुनिया के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में नौवे स्थान पर जगह बनाई थी तभी से उनके प्रसंशक उनसे 2800 क्लब में शामिल होने की उम्मीद कर रहे थे , पर जैसा की अधिकतर होता है खिलाड़ी शीर्ष 10 में आते है और चले जाते है , अर्जुन नें आने वाली रेटिंग लिस्ट में खुद को लगातार बेहतर करना जारी रखा , बड़ी बात यह की जब उनके साथी खिलाड़ी दुनिया के शीर्ष टूर्नामेंट खेल रहे थे अर्जुन तब लगातार ओपन टूर्नामेंट खेल रहे थे जहां रेटिंग बढ़ाना हमेशा से खतरे से भरा होता है , जहां एक ड्रॉ आपकी कई राउंड की मेहनत से कमाई रेटिंग ले जा सकता है पर अर्जुन जैसे सोच चुके थे की रेटिंग उनके लिए सिर्फ एक नंबर है ।
आने वाले माह में अर्जुन नें मई और जून में 2761 रेटिंग के साथ विश्व में आठवाँ , जुलाई और अगस्त में 2778 रेटिंग के साथ विश्व में चौंथा स्थान हासिल कर लिया
और उसके बाद शतरंज ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन के चलते अर्जुन 2797 रेटिंग के साथ दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी बन गए ।
हालांकि अर्जुन इसके बाद भी नहीं रुके अर्जुन नें इसके बाद डबल्यूआर मास्टर्स का खिताब जीता
और अब यूरोपियन क्लब कप में अर्जुन नें पांचवें राउंड में दिमित्री आन्द्रेकिन को पराजित करते हुए अपनी लाइव रेटिंग को 2802 पर पहुंचा दिया है ,
हालांकि हम सभी जानते है की यह सिर्फ लाइव रेटिंग है और हमें इसके प्रकाशित होने का इंतजार करना पड़ेगा पर जैस अकि अर्जुन वर्तमान में खेल रहे है अभी उनके लिए यह सिर्फ एक पड़ाव है और यह खिलाड़ी अभी बहुत कुछ हासिल करने वाला है ।
आने वाले कुछ दिनो में ही अर्जुन भारत के चेन्नई में होने वाले चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज में भाग लेने जा रहे है
अर्जुन के सामने एक और बड़ा इतिहास इंतजार कर रहा है और वह है फीडे कैंडिडैट में जगह बनाना, अर्जुन फिलहाल वर्तमान फीडे सर्किट में 102 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे है और अगर वह चेन्नई ग्रांड मास्टर्स में बेहतरीन खेल दिखाते है तो वह कैंडिडैट में जगह बनाने का इतिहास भी बना सकते है । हालांकि यूएसए के फबियानों करूआना इस दौड़ में उनके बेहद करीब है और यूएसए चैंपियनशिप जीतकर वह भी 95 अंको पर पहुँच गए है
पर जिस तरह से अर्जुन खेल रहे है कैंडिडैट में उनका पहुँचना भी एक औपचारिकता नजर आता है ।
इतिहास की बात करे तो अब तक मैगनस कार्लसन नें 2014 में 2889 अंक हासिल किए थे और यह आज भी विश्व रिकॉर्ड है , उनके बाद गैरी कास्पारोव 2856 (वर्ष 2000) , फबियानों करूआना 2851 (वर्ष 2014) , लेवोन अरोनियन 2835 (वर्ष 2014), वेसलिन टोपालोव 2826 (वर्ष 2015), ममेद्यारोव 2826 (वर्ष 2018), वेसली सो 2824 (वर्ष 2017) विश्वनाथन आनंद 2820 (वर्ष 2011), मकसीम लागरेव 2819 (वर्ष 2016), हिकारु नाकामुरा 2819 (वर्ष 2015), व्लादिमीर क्रामनिक 2817 (वर्ष 2016), डिंग लीरेन 2816 (वर्ष 2018), अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक 2813 (वर्ष 2015), अलीरेजा फिरौजा 2804 (वर्ष 2021), अनीश गिरि 2802 (वर्ष 2015) और अब अर्जुन एरीगैसी 2802 (वर्ष 2024) कुल 16 खिलाड़ियों नें अब तक यह कारनामा किया है ,
लेकिन रोचक बात यह है की इनमें से अब तक सिर्फ मैगनस कार्लसन और गैरी कास्पारोव ही ऐसे खिलाड़ी रहे है जो 2800 रेटिंग पार करने के बाद कभी भी इससे नीचे नहीं आए ।
तो अब देखना ये होगा की अर्जुन क्या इस रेटिंग को लगातार और बेहतर करते हुए कितना आगे का सफर तय करते है , पर इतना तो साफ है की भारतीय शतरंज का यह सितारा लंबे समय तक शतरंज के आकाश में जगमगाएगा और भारतीय शतरंज प्रेमियों को देशवासियों को गर्व करने के कई लम्हे देता रहेगा , आपके जज्बे को सलाम अर्जुन , शुभकामना !