chessbase india logo

नेशनल सीनियर 2022 R5: कौस्तव नें मुरली को दी मात

by Niklesh Jain - 27/02/2022

कानपुर मे चल रही 58वीं राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप का पाँचवाँ राउंड बंगाल के युवा इंटरनेशनल मास्टर 26वे वरीय कौस्तव चटर्जी के नाम रहा जिन्होने लगातार दूसरे राउंड मे बेहद मजबूत ग्रांड मास्टर और भारत के दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन रहे छठे वरीय मुरली कार्तिकेयन को पराजित कर दिया ,इससे पहले राउंड चार मे उन्होने सातवे वरीय एसपी सेथुरमन को भी हराकर उलटफेर किया था ,तो इस प्रकार कौस्तव नें लगातार दो राउंड मे 2600 + के खिलाड़ी का हराकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है । फिलहाल 2747 रेटिंग के प्रदर्शन के साथ वह सयुंक्त पहले स्थान पर पहुँच गए है । आज पहले बोर्ड पर अर्जुन एरिगासी और गुकेश डी के बीच बाजी बराबरी पर छूटी तो अभिजीत गुप्ता और रोहित ललित बाबू अपने मुक़ाबले जीतकर सयुंक्त बढ़त मे शामिल हो गए है । पढे यह लेख 

एमपीएल नेशनल सीनियर शतरंज – कौस्तव का डबल धमाका !

बंगाल के युवा खिलाड़ी कौस्तव चटर्जी नें 58वीं नेशनल सीनियर शतरंज चैंपियनशिप मे लगातार दूसरा उलटफेर करते हुए दिग्गज ग्रांड मास्टर मुरली कार्तिकेयन को पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । बड़ी बात यह रही की उन्होने यह जीत काले मोहरो से हासिल की । 

काले मोहरो से फिलिडर डिफेंस मे उन्होने 59 चालों मे मुरली को हार मानने पर विवश कर दिया 

इससे पहले उन्होने अधिबन को ड्रॉ पर रोका था जबकि सेथुरमन को पराजित किया था 

58वीं राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप के पांचवें राउंड मे पहले बोर्ड पर भारत के दो युवा ग्रांड मास्टर तेलांगना के अर्जुन एरिगासी और तमिलनाडू के डी गुकेश के बीच खेली गयी बाजी बेनतीजा रही और दोनों खिलाड़ियों को आधा - आधा अंक मिला । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे गुकेश नें वजीर के प्यादे को दो घर चलकर खेल की शुरुआत की और अर्जुन नें सेमी स्लाव ओपनिंग खेलकर जबाब दिया और 46 चालों के बाद दोनों खिलाड़ी अंक बांटने पर मजबूर हो गए ।

दूसरे बोर्ड पर पीएसपीएसबी के रोहित ललित बाबू नें दिल्ली के आर्यन चोपड़ा को मात दी

तो चौंथे बोर्ड पर पीएसपीबी के अभिजीत गुप्ता नें महाराष्ट्र के आदित्य मित्तल को पराजित किया ।

और इस प्रकार अर्जुन ,गुकेश ,रोहित ,अभिजीत और कौस्तुब अब 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।

Pairings/Results

Round 6 on 2022/02/28 at 09.30 AM

Bo.No.NameRtgClub/CityPts.ResultPts.NameRtgClub/CityNo.
12GMErigaisi Arjun2633TELGMGupta Abhijeet2628PSPB3
226IMKoustav Chatterjee2466WBGMGukesh D2614TN7
310GMLalith Babu M R2563PSPB4GMAdhiban B.2648PSPB1
48GMAravindh Chithambaram Vr.2611TN44IMAronyak Ghosh2482WB22
525IMRavi Teja S.2469Rlys44GMAryan Chopra2585DEL9
612GMSengupta Deep2528PSPB44IMDas Sayantan2459Rlys28
779Shreyansh Daklia2128CHT44GMIniyan P2516TN15
816GMMitrabha Guha2510WB44IMVignesh N R2444Rlys31
918GMHarsha Bharathakoti2499TEL44GMLaxman R.R.2429Rlys34
106GMPuranik Abhimanyu2618MAH4Panda Sambit2059ODI87

देखे कैसे 1607 रेटिंग के यश नें ग्रांड मास्टर विष्णु को ड्रॉ पर रोका 

 

 

 



Contact Us