chessbase india logo

अरविंद चितांबरम ने ताज रखा बरकरार, लगातार दूसरी बार बने राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियन

by Nitesh srivastava - 20/12/2019

सिक्किम के माजीतर में तीस्ता नदी किनारे स्थित सिक्किम मानीपाल विश्वविद्यालय में सिक्किम शतरंज संघ की तत्वावधान में 10 दिसंबर से शुरू हुई राष्ट्रीय सीनियर चेस चैम्पियनशिप का सफल व शानदार समापन 19 दिसंबर को हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे सीटेड खिलाड़ी तमिलनाडु निवासी ग्रांडमास्टर अरविंद चितांबरम (2605) ने 11 चक्रों के मैच में बेहद सम्मानजनक 9.5 अंक बनाकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप जीतकर अपने चैम्पियन के खिताब का न सिर्फ बचाव किया बल्कि उसे बरकरार भी रखा। दूसरे स्थान के लिए संयुक्त रूप से दो आईएम ने 8.5 अंक बनाकर दावेदारी पेश की, लेकिन टाइब्रेक के आधार पर उपविजेता का खिताब प्रतियोगिता में कई बड़े उलटफेर कर सनसनी मचाने वाले जी आकाश ने जीत लिया। वहीं तीसरे स्थान पर आरएसपीबी के एस रवि तेजा रहे। सभी विजयी खिलाड़ियों को रंगारंग समापन समारोह में पूर्व भारतीय फुटबॉल स्टार बाइचुंग भूटिया ने नकद और चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट, फोटो इंटरनेशनल आर्बीटर धर्मेन्द्र कुमार

 

राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व भारतीय फुटबाल खिलाड़ी वाईचुंग भूटिया मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विजेता अरविंद चितांबरम, उपविजेता जी आकाश, तीसरे पर रहे एस रवि तेजा को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

सिक्किम मानीपाल विश्वविद्यालय में 10 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के 19 ग्रांडमास्टरों और 23 इंटरनेशनल मास्टरों ने अपने नायाब खेल की चमक से सभी को आनंदित किया। प्रतियोगिता में स्थान पाये टॉप टेन खिलाड़ियों के बीच कुल 20 लाख की पुरस्कार राशि का वितरण किया गया। प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर दिल्ली वैभव सूरी रहे। वहीं पाचवें स्थान पर गोवा के अनुराग महामल, छठें स्थान पर पीएसपीबी के एमआर लतिथ बाबू, सातवें पर तमिलनाडु के एन आर विसाख, आठवें पर हरियाणा के हिमांशु शर्मा, पीएसपीबी के पी कोन्गुवेल और दसवें स्थान पर पीएसपीबी के अनुभवी खिलाड़ी अभिजीत कुंटे रहे। इन सभी ने 8 अंक अर्जित किये।

 

राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप लगातार दूसरी बार जीत कर अरविंद चितांबरम ने अपने खिताब का शानदार बचाव किया। विजेता की ट्रॉफी उठाने के साथ ही उन्होंने 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी प्राप्त की।  

 

ग्रांडमास्टर अरविंद चितांबरम ने राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप के आखिरी और अंतिम राउण्ड में आईएम पी श्यामनिखिल को काले मोहरों से खेलते हुए शानदार मात दी। और अंकतालिका में सीधे एक अंक की बढ़त हासिल कर अपने राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप के खिताब को अपने पास बरकरार रखा। दोनों के बीच रूई लोपेज पद्धती से मैच खेला गय।

अरविंद ने आखिरी राउण्ड में आईएम पी श्यामनिखिल को मात दी।  

 

20 वर्षीय देश के ट्रिपल क्राउन चैम्पियन ने पिछला राष्ट्रीय सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप खिताब जम्मू में जीता था। अरविंद ने इस प्रतियोगिता में 9.5 अंक बनाकर अपनी परफार्मेश रेटिंग को 2733 के स्तर पर पहुंचाते हुए अपनी लाइन रेटिंग में 18 प्वाइंट की बढ़त हालिस की। उन्होंने जहां नौ खिलाड़ियों पर जीत दर्ज की वहीं एक ड्रा भी खेला। पाचवें राउण्ड में उन्हें एक मात्र हार प्रतियोगिता में अपने खेल से सनसनी मचाने वाले आई जी आकाश के हाथों मिली।

 

 

प्रतियोगिता में दिग्गज ग्रांडमास्टर दीप सेन गुप्ता, संदीपन चंदा, और अरविंद चितांबरम को हराकर सनसनी मचाने वाले 21वी सीटेड आईएम जी आकाश (2431) ने 8.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर उपविजेता की ट्रॉफी अपनी झोली में डाल ली।

तमिलनाडु निवासी आईएम जी आकाश राष्ट्रीय सीनियर चेस चैम्पियनशिप के हीरो बनकर उभरे। उन्होंने बेहरीन ग्रांडमास्टरों को धरासाई कर उपविजेता का शील्ड अपने हाथ में उठा लिया। उन्हें 4 लाख की पुरस्कार राशि भी मिली।   

 

आखिरी राउण्ड में उन्होंने हरियाणा के हिमांशु शर्मा से ड्रा खेला। 11 चक्रों के सफर में उन्होंने आठ ग्रांडमास्टर से खेल कुल 5.5 अंक अर्जित किए। जिसमें उन्होंने चार ग्रांडमास्टरों पर जीत दर्ज की। आकाश ने अपनी परफार्मेश रेंटिग को 2606 के स्तर पर रखते हुए अपनी लाइव रेटिंग में 29 प्वाइंट भी जोड़े।

 

तीसरे स्थान पर 8.5 अंक बनाकर आईएम आरएसपीबी के एस रवि तेजा ने अपने नाम कर लिया।

एस रवि तेजा ने आखिरी राउण्ड में संदीपन चंदा पर शानदार जीत दर्ज कर राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। उन्हें ट्रॉफी के तीन लाख रुपये की धनराशि भी मिली।    

प्रतियोगिता के आखिरी राउण्ड में इन्होंने ग्रांडमास्टर संदीपन चंदा को काले मोहरों से खेलते हुए 48 चालों में धरासाई कर दिया। प्रतियोगिता में उन्होंने सात मैचों में जीत दर्ज की वहीं तीन मैचों में ड्रा खेला। एकमात्र हार उन्हें ग्रांडमास्टर वैभव सूरी के हाथों मिली।

 

 

Final Ranking after 11 Rounds

Rk.SNoNameFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3 
12GMAravindh Chithambaram Vr.IND2605Tamil Nadu9,50,074,580,5
221IMAkash GIND2431Tamil Nadu8,50,076,082,5
316IMRavi Teja S.IND2455RSPB8,50,069,074,5
43GMVaibhav SuriIND2597Delhi8,00,074,078,0
511GMAnurag MhamalIND2490Goa8,00,073,077,5
65GMLalith Babu M RIND2556PSPB8,00,072,577,5
79GMVisakh N RIND2516Tamil Nadu8,00,071,077,0
829GMHimanshu SharmaIND2392Haryana8,00,069,573,0
931IMKonguvel PonnuswamyIND2367PSPB8,00,066,071,0
1013GMKunte AbhijitIND2467PSPB8,00,063,067,0

Contact Us