chessbase india logo

अधिबन नें जीता रेकेवेक ओपन शतरंज खिताब

by Niklesh Jain - 16/03/2018

वह कभी हार मानना नहीं जानते , "नेवर गिव अप" यह उनका पसंदीदा वाक्य है । वह पिछले कुछ समय में अपने खेल के अच्छे दौर से नहीं गुजर रहे थे । बावजूद इसके वह खुद और उन्हे जानने वाले जानते थे की वह जल्द ही वापसी करेंगे । भारत के ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन नें बॉबी फिशर की याद में होने वाले 11वे रेकेवेक अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा का खिताब अपने नाम कर लिया । थोड़ी धीमी शुरुआत के बाद लगातार पाँच जीत और खास तौर पर टॉप सीड रिचर्ड रापोर्ट पर जीत नें उनके इस खिताब को  हासिल करने में एक बड़ी भूमिका निभाई । खैर "निहाल सरीन " भले ही अंतिम मैच हारे पर उनका ग्रांड मास्टर नार्म और असाधारण प्रदर्शन दुनिया भर का ध्यान उनकी ओर लगातार खीच रहा है । नन्हें प्रग्गानंधा नें भी अच्छा खेल दिखाया और वह अंतिम मैच जीतकर शीर्ष 10 में आ गए । वैभव सूरी और एस किदाम्बी का प्रदर्शन भी भारत के लिए अच्छी बात रही !

रेकेवेक, आईलैंड( निकलेश जैन )  पूर्व विश्व चैम्पियन अमेरिकन ग्रांड मास्टर बॉबी फिशर की याद में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट रेकेवेक ओपन में अंतिम राउंड में भारतीय ग्रांड मास्टर भास्करन अधिबन नें टर्की के यिलमज मुस्तफा से मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया । 

Photo Facebook Page of Reykjavik Open by Fiona Steil Antoni  

अधिबन 7.5 अंको के साथ पहले स्थान पर रहे । अधिबन के लिए यह जीत और भी मायने इसीलिए रखती है की उनके लिए प्रतियोगिता की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और आरंभ में उन्होने पहले तीन मुक़ाबले ड्रॉ खेले थे पर उसके बाद उन्होने लगातार पाँच जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया ,उनकी सबसे खास जीत टॉप सीड हंगरी के ग्रांड मास्टर रिचर्ड रापोर्ट पर दर्ज की हुई जीत रही । इस ख़िताबी जीत से उनकी रेटिंग में लगभग 11 अंको का फायदा हुआ है ।

7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर फ्रांस के मेक्सिम लगार्दे रहे जिन्होने भारत की उभरती प्रतिभा निहाल सरीन को पराजित किया । जबकि 7 अंको के साथ टाईब्रेक के आधार पर  तीसरे स्थान पर  यिलमज मुस्तफा रहे ।

  भारत के वैभव सूरी नें भी यहाँ अच्छा खेल दिखाया और वह 6.5 अंक के साथ शीर्ष 10 मे जगह बनाते हुए आठवे स्थान पर रहे  

तो नन्हें प्रग्गानंधा अपना अंतिम मैच जीतकर 6.5 अंक के साथ सीधे दसवे स्थान पर जा पहुंचे ! प्रग्गानंधा से भी उनके अगले ग्रांड मास्टर नार्म की उम्मीद सभी से है 

भारत के एस किदाम्बी 6.5 अंक के साथ 20वे स्थान पर रहे पर उन्होने भी अपने प्रदर्शन में अपने अनुभव का नजारा सभी को दिखाया 

अंतिम मैच हारने का खामयाजा निहाल को 31 वे स्थान पर रहकर चुकाना पड़ा ,खैर उन्होने अपना दूसरा ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करके एक बड़ी उपलब्धि तो हासिल कर ही ली ।  कहना होगा की अगर वह अंतिम मैच जीत जाते तो वह दूसरे स्थान पर रहते ! उनका प्रदर्शन इस प्रतियोगिता में आसधारण था और खुद विश्वनाथन आनंद जी नें उन्हे जब शुभकामनाए दी तो फिर पुरुष्कार तो मिल ही गया !!

 

 

भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन !

IND

SNoNameRtgFED123456789Pts.Rk.RpKrtg+/-Group
4GMAdhiban B.2650IND½1½11111½7,5127361010,60Reykjavik Open
17GMVaibhav Suri2544IND11101½1½½6,5826371012,30Reykjavik Open
20IMSarin Nihal2534IND11½11½½½06,03126681016,80Reykjavik Open
27IMPraggnanandhaa R2507IND11½011½½16,51025791010,20Reykjavik Open
33GMSundararajan Kidambi2427IND1½½½½111½6,52025521015,60Reykjavik Open
47FMShah Fenil2346IND1½½1010015,0892339200,60Reykjavik Open
65Das Soham2275IND½½10110015,0832295204,60Reykjavik Open
66Navalgund Niranjan2275IND011011½105,54023562021,00Reykjavik Open
67IMMohota Nisha2272IND0011111005,0752277101,20Reykjavik Open
70FMDravid Shailesh2246IND0½11011105,5382269208,20Reykjavik Open
131WFMMohota Swati1991IND10101½0½04,015920622012,80Reykjavik Open

 

फ़ाइनल रैंकिंग !

Rk.SNo NameTypsexFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 Rpnwwew-weKrtg+/-
14
GMAdhiban B.IND26507,50,065273697,56,441,061010,6
213
GMLagarde MaximeFRA25877,00,0642686975,831,171011,7
39
GMYilmaz MustafaTUR26197,00,0542730975,711,291012,9
424
GMPerelshteyn EugeneUSA25136,50,065256796,55,650,85108,5
56
GMl'Ami ErwinNED26346,50,064255496,57,14-0,6410-6,4
62
GMEljanov PavelUKR27136,50,055258496,57,54-1,0410-10,4
71
GMRapport RichardHUN27156,50,054268796,56,68-0,1810-1,8
817
GMVaibhav SuriIND25446,50,054263796,55,271,231012,3
915
GMRamirez AlejandroUSA25686,50,0542595865,640,36103,6
1027
IMPraggnanandhaa RU14IND25076,50,054257996,55,481,021010,2
1119
GMMoradiabadi ElshanUSA25356,50,054253396,56,330,17101,7
31
IMCornette DeimantewLTU24476,50,054259396,54,611,891018,9
1329
IMChristiansen Johan-SebastianU20NOR24866,50,054258485,54,161,341013,4
148
GMCornette MatthieuFRA26206,50,045258996,56,72-0,2210-2,2
1511
GMCan EmreTUR26036,50,045261596,56,240,26102,6
1610
GMLanda KonstantinRUS26136,50,045255796,56,84-0,3410-3,4
1722
IMAbdusattorov NodirbekU14UZB25186,50,045261996,55,181,321013,2
183
GMKamsky GataUSA26776,50,044263096,56,86-0,3610-3,6
1921
GMStefansson HannesISL25336,50,0442588865,320,68106,8
2033
GMSundararajan KidambiIND24276,50,044255296,54,941,561015,6

राउंड 9 के सभी मैच यहाँ देखे !