chessbase india logo

सर्बिया मास्टर्स में भारत के निहाल सयुंक्त बढ़त पर

by Niklesh Jain - 07/07/2021

सर्बिया मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुँच रहा है पर भारत के निहाल सरीन अपने खेल जीवन के एक नए अध्याय को लिखने के करीब पहुँच गए है । भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर निहाल सरीन छठे और सातवे राउंड में लगातार दो जीत के चलते अपने खेल जीवन में पहली बार 2650 अंको का आंकड़ा छूने के करीब पहुँच गए है । निहाल जिनकी वर्तमान रेटिंग 2620 है पहले ही सिल्वर लेक ओपन की जीत के चलते 17.4 अंको की बढ़त से 2637 अंको पर जा पहुंचे है और अब तक सर्बिया ओपन में 11.3 अंको की बढ़त हासिल कर चुके है । इस तरह उनकी कुल लाइव रेटिंग 2648.8 हो जाती है जो उन्हे भारत के कृष्णन शशिकिरण के ऊपर भारत के नंबर 5 खिलाड़ी बना रही है और विश्व के टॉप 100 खिलाड़ियों में भी स्थान पहुंचा रही है । अब देखना होगा की क्या निहाल इसी स्थिति या बेहतर स्थिति में इस टूर्नामेंट का समापन करेंगे पढे यह लेख 

सर्बिया मास्टर्स शतरंज – भारत के निहाल सरीन सयुंक्त बढ़त पर 

 भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर निहाल सरीन  हर दिन अपने खेल से नए आयाम स्थापित करते चले जा रहे है । इस समय 2620 फीडे रेटिंग वाले निहाल सरीन भारत के 10वे तो दुनिया के 170 वे नंबर के खिलाड़ी है पर कुछ दिन पहले उनके द्वारा सिल्वर लेक इंटरनेशनल चैंपियनशिप जीतना और अब सर्बिया मास्टर्स मे शानदार प्रदर्शन के चलते निहाल की लाइव फीडे रेटिंग 2650 अंको के बेहद करीब 2648 अंको तक पहुँच गयी है और वह भारत के नंबर 5 के साथ साथ दुनिया के शीर्ष 100 खिलाड़ियों मे जगह बनाने के बेहद करीब पहुँच गए है । 

अगर निहाल की वर्तमान लाइव रेटिंग को देखे तो वह करीब 2649 अंको के साथ भारत के पांचवे खिलाड़ी बन चुके है पर हाँ हमें टूर्नामेंट खत्म होने का इंतजार करना होगा 

सर्बिया ओपन मे निहाल नें छठे राउंड में अजरबैजान के इसकानदारोव पर निहाल नें सफ़ेद मोहरो से जीत हासिल की 

और सातवे राउंड में टर्की के सनाल वाहप को पराजित करते हुए 6 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है और अब आठवे राउंड में इतने ही अंको पर खेल रहे लातविया के ग्रांड मास्टर इगोर कोवलेंकों से उनका मुक़ाबला होने जा रहा है और अगर निहाल नें यह मैच जीता तो ना सिर्फ वह कई रिकॉर्ड बनाएँगे बल्कि यह टूर्नामेंट भी जीतने के बेहद करीब पहुँच जाएँगे ।

देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का विडियो विश्लेषण 

भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति 

IND

SNoNameRtgFED123456789Pts.Rk.RpKrtg+/-Group
8GMNihal Sarin2620IND11½1½116,0227781011,30MASTERS
15GMPuranik Abhimanyu2589IND1½½101½4,550247010-8,80MASTERS
21GMErigaisi Arjun2567IND11½1½105,0312590102,70MASTERS
26GMSadhwani Raunak2555IND11½1½00004,079241710-11,90MASTERS
48IMRaja Harshit2484IND½½1101½4,5612477100,00MASTERS
64IMAditya Mittal2438IND1½011115,51725821012,10MASTERS
66IMMohammad Nubairshah Shaikh2436IND½½½½½114,572238210-4,30MASTERS
71IMSankalp Gupta2429IND½½½½1014,0114231810-9,90MASTERS
72IMBharath Subramaniyam H2426IND11011½04,54625251010,10MASTERS
85IMRaja Rithvik R2408IND101½1½½4,5442439104,30MASTERS
86IMAkshat Khamparia2406IND½1001½½3,5154228810-10,80MASTERS
101IMMullick Raahil2386IND10½½0114,0117227820-16,80MASTERS
107FMVatsal Singhania2371IND½½½½10½3,5141225320-21,80MASTERS
111IMVardaan Nagpal2366IND1½½1½014,53825051013,80MASTERS
113Pranav V2366IND11½1½½15,51027272064,20MASTERS
114WGMNandhidhaa P V2365IND½100100002,5219211820-45,80MASTERS
115Souhardo Basak2364IND011010½3,5151228320-14,60MASTERS
174Tanmay Chopra2273IND0½1½0½½3,0188222240-21,60MASTERS
175CMDev Shah2270IND01001013,0204219020-16,60MASTERS
208WGMVarshini V2226IND½½½½0013,019722842010,60MASTERS
211Ojas Kulkarni2216IND100½0½½2,5216220310-2,10MASTERS
214WIMSharma Isha2213IND½½½½00½2,521822862012,00MASTERS
228WIMRakshitta Ravi2190IND01001002,0254217220-4,00MASTERS

7 राउंड के बाद अन्य भारतीय खिलाड़ियों में , प्रणव वी ,आदित्य मित्तल 5.5 अंक ,अर्जुन एरिगासी 5 अंक , वरदान नागपाल ,राजा ऋत्विक ,भारत सुब्रमण्यम ,अभिमन्यु पौराणिक ,राजा हर्षित , नूबैरशाह शेख 4.5 अंक , रौनक साधवानी ,संकल्प गुप्ता और राहील मालिक 4 अंक बनाकर खेल रहे है । 

 

देखे सभी के मुक़ाबले 

 



Contact Us