chessbase india logo

विदित,सागर ,अनूप समेत 19 को शिव छत्रपती अवार्ड !

by Niklesh Jain - 14/02/2018

महाराष्ट्र सरकार ने इस वर्ष महाराष्ट्र के 14 शतरंज खिलाड़ियों और 5 प्रशिक्षको के कार्य को सराहते हुए खेल के क्षेत्र का सबसे बड़ा अवार्ड शिव छत्रपती अवार्ड देने की घोषणा की है । भारतीय शतरंज इतिहास में यह पहला मौका है जब इतनी संख्या में शतरंज खिलाड़ियों को कोई सरकारी सम्मान हासिल हुआ है और इससे निश्चित तौर पर महाराष्ट्र के खिलाड़ियों के नवोदित खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी । ग्रांड मास्टरों में से विदित गुजराती ,अक्षय राज कोरे ,स्वप्निल धोपाड़े ,शार्दूल गागरे और अभिमन्यु पौराणिक ,इंटरनेशनल मास्टर में सागर शाह ,समीर काठमाले ,अभिषेक केलकर ,नुबेर शाह और शशिकांत कुतवाल ,महिला खिलाड़ियों में साक्षी चित्लांगे ,आकांक्षा हागवाने ,प्रणाली धारिया ,और रुचा पुजारी को यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया जा रहा है । प्रशिक्षको में यह सम्मान  अनूप देशमुख ,शरद तिलक ,जयंत गोखले , जोसेफ डिसूजा और दिनेश चित्लांगे को दिया जा रहा है । 

श्री शिव छत्रपती अवार्ड खेल के क्षेत्र में महाराष्ट्र का सबसे बड़ा सम्मान है और सभी विजेताओं को यह राज्य के राज्यपाल महामहिम श्री सी विद्यासागर राव के हाथो दिया जाएगा और बड़ी संख्या में खिलाड़ी और उनके सहयोगी प्रसंशक इस समारोह में पहुंचेंगे !!!

 

ग्रांड मास्टर !

विदित गुजराती ना सिर्फ महाराष्ट्र के अब तक के सबसे बड़े खिलाड़ी है बल्कि भारत के सबसे बड़े चेहरे बनकर उभर रहे है , वर्तमान में 2723 रेटिंग के साथ विश्व नंबर 30 तक पहुँच चुके विदित का खेल उनमें विश्व चैम्पियन की झलक दिखाता है । अभी अभी टाटा स्टील चैलेंजर का खिताब अपने नाम करने वाले विदित अब ऐरोफ़्लोट ओपन में टॉप सीड होंगे । उम्मीद है यह पुरूष्कार और सम्मान उनके उत्साह में और वृद्धि करेगा । 

अक्षयराज कोरे का नाम महाराष्ट्र शतरंज में एक बड़ा नाम है 

स्वप्निल धोपड़े पिछले कुछ वर्षो मे कई बार अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते नजर आए है 

युवा शार्दूल गागरे से महाराष्ट्र सहित देश को भी काफी उम्मीद है फोटो - जिब्राल्टर शतरंज 

युवा अभिमन्यु पौराणिक भी एक ऐसा नाम है जिससे काफी उम्मीद है

इंटरनेशनल मास्टर 

दो ग्रांड मास्टर नार्म ले चुके इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह नें तो जैसे अपना जीवन खेल को ही समर्पित कर दिया । चार्टेड अकाउंटेंट होने के बाद भी उन्होने चेसबेस इंडिया कंपनी की स्थापना करते हुए भारतीय शतरंज जगत में एक नया उत्साह भर दिया और आज वह भारतीय शतरंज जगत के सबसे चर्चित नामों में से एक है 

समीर काठमाले शायद उन लोगो में है जो अपनी मेहनत और प्र्तिभा के दम पर इंटरनेशनल बन गए 

बेहद मेहनती अभिषेक केलकर के लिए यह सम्मान एक नयी ऊर्जा का काम करेगा 

नुबेर शाह शेख को हम इस अवार्ड के मिलने के बाद जल्द ही ग्रांड मास्टर के रूप में देख सकते है 

शशिकांत कुतवाल नें पिछले ही वर्ष विश्व दिव्याङ्ग शतरंज चैम्पियन का खिताब जीता था उनके लिए यह बेहद गर्व का मौका है  

वुमेन इंटरनेशनल मास्टर 

प्रणाली धारिया निश्चित तौर पर महाराष्ट्र की सबसे तेजी से उभरती महिला खिलाड़ी है  

शांत स्वभाव की साक्षी चित्लांगे पर भविष्य में भारत को बड़ी उम्मीद है 

विश्व खिताब जीत चुकी आकांक्षा भी भारत की बड़ी प्रतिभा है 

रूचा पुजारी उन खिलाड़ियों में है जो खेल के साथ साथ अपने लेखन से भी शतरंज को काफी कुछ दे रही है

तस्मै श्री गुरुवे नमः 

अनूप देशमुख जी का नाम भारतीय शतरंज जगत में बेहद सम्मान से लिया जाता है । विदित गुजराती ,अभिजीत गुप्ता ,स्वप्निल धोपड़े ना जाने कितने शतरंज खिलाड़ियों को उन्होने प्रशिक्षण दिया और आज वह देश का नाम रोशन कर रहे है । वर्षो पहले यह पुरुष्कार एक खिलाड़ी के रूप में जीतने वाले अनूप जी के लिए यह एक कोच के रूप में प्राप्त करना एक और सम्मान की बात है । 

शरद तिलक महाराष्ट्र में उन प्रशिक्षको में गिने जाते है जिनके पास खेल का अथाह ज्ञान है 

जयंत गोखले की मेहनत साफ तौर पर आज अभिमन्यु के रूप में हमारे सामने है 

जोसेफ ए डीसूजा नें महाराष्ट्र शतरंज संघ को खेल के प्रसार में अमूल्य योगदान दिये है

दिनेश चित्लांगे ना सिर्फ साक्षी को इंटरनेशनल मास्टर बनाने में उत्तरदायी है बल्कि वह समाज सेवा से भी गहराई तक जुड़े हुए है 

 

श्री संजय केडगे सचिव आल मराठी चेस एसोसियसन का पत्र !

 

Statement by Sanjay Kedge, Secretary of All Marathi Chess Association:

This is a historical moment for all Chess fraternity in Maharashtra. We have bagged 19 Shivchatrapati awards at a time.

The efforts of players and parents are really great. Many parents have sacrificed their own dreams to make their son/daughter a great chess player.

We have a cluster of talented players who are upcoming and we can see future GM, WGM, IM, and WIM in those players.

This record numbers of awards would be a great inspiration to these upcoming players and we would be happy to see our players, coaches and organisers are honoured in more and more numbers every year.

The efforts of our President Dr Parinay Fuke MLC Nagpur have provided the best rewards to our all deserving players and coaches. We all would be grateful to him for his contribution towards uplifting the moral of our chess players.

AMCA would be happy to witness the grand ceremony in which our players and coaches would be honoured at the hands of Hon.Governor of Maharashtra.

I would like to request all to remain present in large numbers to see felicitation and encourage our players and coaches.

We should also express our gratitude to Mr Bhagwat and Mr Kakade for their constant follow up and a keen interest in completing all the formalities well in time.

We are thankful to Mr Dilip Pagay,Mr Itkelwar for their great support extended by them in coordinating with Hon President AMCA to see that everything goes smoothly and paperwork is completed in time.

Our official representatives Mr Konde and Mr Khonde have spend their valuable time at Balewadi and they have worked in real spirit to see that all applications are correct and being approved by the authority.

We congratulate all award winners and wish them all the best for their future achievements in Chess.

Unfortunately, we have missed one deserving and strong player of Maharashtra who is "Pride Of Maharashtra - Shalmali Gagare." Anyway, we will see her soon with this award in a grand function in near future.

So, now it's time to celebrate the great success of all chess lovers in Maharashtra.

Thanks.

Sanjay Kedge
Secretary
All Marathi Chess Association

 

 

 

 

चेसबेस इंडिया इन सभी विजेताओं को इस सम्मान मिलने पर अपनी शुभकामनाए व्यक्त करता है और अन्य राज्य संघो को इसी तरह प्रयास करने का निवेदन करता है ! तभी शतरंज का खेल भारत मे और ज्यादा पैमाने पर नई ऊँचाइयाँ छू सकेगा !