सनवे सिट्जस 2019 - परहम को हराकर हर्षित नें किया धमाका !
भारतीय शतरंज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और यह बात समय समय पर सामने आ ही जाती है । स्पेन के सिट्जस में चल रहे प्रतिष्ठित सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में दूसरे ही राउंड में भारत के इंटरनेशनल मास्टर हर्षित राजा नें प्रतियोगिता के शीर्ष रेटेड खिलाड़ी पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन परहम मघसूदलू को पराजित करते हुए बड़ा धमाका किया और अगर नजर डाले तो इस वर्ष 2019 में भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा किया गया यह सबसे बड़े उलटफेर में से एक है । खैर आपको बता दे की इस प्रतियोगिता में 56 देशो के 311 खिलाड़ी भाग ले रहे है और हमेशा की तरह सबसे बड़े दल के तौर पर भारत के 85 खिलाड़ी खेल रहे है । क्या बात इस प्रतियोगिता को बेहद खास बना रही है तो वह है यहाँ 55 ग्रांड मास्टर 56 इंटरनेशनल मास्टर ,4 महिला ग्रांड मास्टर ,8 महिला इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 191 फीडे टाइटल खिलाड़ी खेल रहे । दिग्गज महान खिलाड़ी वेसली इवांचुक का यहाँ होना भी इसे खास बनाता है तो भारत की ओर से कृष्णन शशिकिरण सबसे बड़े नाम है तो एसपी सेथुरमन ,निहाल सरीन ,प्रग्गानंधा ,मुरली कार्तिकेयन ,गुकेश ,एसएल नारायणन जैसे बड़े नाम भी यहाँ खेल रहे है । पढे इस बेहतरीन आयोजन पर लेख
प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में भी भारत के हर्षित राजा नें सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए सभी को चौंका दिया उन्होने शीर्ष रेटेड ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित कर दिया
( Pictures by Lennart Ootes & ChessBase India File Photo )
हर्षित के खेल जीवन की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत काही जा सकती है
परहम अपने खेल में संतुलित खेल रहे थे तभी उनसे एक भयंकर भूल हुई जिसका खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ा और हर्षित नें उन्हे किसी अनुभवी खिलाड़ी की तरह पराजित कर दिया
परहम नें 20 ... g4 ? खेला , क्या आप यहाँ हर्षित नें साफे मोहरो से क्या खेला इसका अंदाजा लगा सकते है ?
देखे हर्षित के मुक़ाबले का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब के सौजन्य से
परहम एक शानदार व्यक्तित्व के मालिक है तो हर्षित भी कुछ ऐसे ही है दोनों मैच के बाद शांतभाव में खेल का विश्लेषण करते हुए
प्रतियोगिता में इवांचुक का भाग लेना अपने आप में इसे बेहद बड़ा बनाता है हालांकि इवांचुक को पहले ही राउंड में फ्रांस के इरवान लेवर नें ड्रॉ पर रोक लिया । हालांकि उन्होने दूसरा राउंड जीतकर 1.5 अंक बना लिए है
कुछ दिन पहले ग्रांड चेस टूर रैपिड और ब्लिट्ज़ में तहलका मचाने वाले अंटोन कोरोबोव अपने दोनों मुक़ाबले जीत चुके है
इससे पहले भी इसी प्रतियोगिता में शानदार खेल चुके भारत के कृष्णन शशिकिरण नें भी अच्छी शुरुआत की है और 2 अंको पर पहुँच गए है
कभी 2700 की ओर बढ़ रहे भारत के एसपी सेथुरमन एक बार फिर अपनी जमीन तलाश कर रहे है और यहाँ अपने दोनों मैच जीतकर अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे है
भारत के तीसरे शीर्ष खिलाड़ी एस एल नारायणन भी अपने दोनों मुक़ाबले जीत चुके है
तो निहाल को दूसरे ही दिन फ्रांस के त्रवादों लोइक नें ड्रॉ पर रोक लिया
तो मुरली कार्तिकेयन नें अपने दोनों मकबले जीतकर कदम बढ़ाए है उन्होने हमवतन डुलिबला चन्द्र प्रसाद को मात दी
प्रग्गानंधा नें भी अपने दोनों मैच जीतकर खुद को +2600 के उपर और मजबूत किया है
देखे प्रग्गा और निहाल की पहली जीत का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
फोटो गैलरी
बेहद ही सुंदर मेडेटेरियन सागर के तट पर स्थित यह सिट्जस और यह होटल आपको बेहद आकर्षक लगेगी
दरअसल यह होटल भी जहां पर यह मैच आयोजित है सिट्जस और समुंदर के सीमा में है में है मतलब आखिरी सिट्जस के आखिरी छोर पर है
कुछ इस अंदाज में स्पेनिश केटलन संस्कृति की झलक के साथ इस नृत्य से प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ
यह माहौल वाकई इसे बेहद खूबसूरत बना रहा था
और यह यूं ही नहीं हो रहा नृत्य गीत और संगीत सब साथ में
स्पैनिश /केटलन शतरंज संघ के अधिकारी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए
प्रतियोगिता के आयोजक ऑस्कर स्टोबेर ( मध्य ) के लिए शतरंज एक बेहद महत्वपूर्ण खेल है वह खुद फीडे रेटेड खिलाड़ी है और इस आयोजन से वह विश्व शतरंज को एक बड़ा आयोजन दे रहे है
जुलाई के अंत में हर वर्ष ऑस्कर एक खिलाड़ी के टूर पर सिट्जस इंटरनेशनल में भाग लेते है और चेसबेस इंडिया के टीम को खास सहयोग करते रहे है
क्या कुछ भारतीय खिलाड़ियों को पहचान सकते है ?
हर वर्ग हर स्तर के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता को बेहद बेहतरीन बनाते है ! क्या सोच रहे हो नन्हें मास्टर ?
Pairings/Results
Round 3 on 2019/12/15 at 16:30(भारतीय समय अनुसार रात्री 9 बजे )
देखे अब तक हुए सभी मुक़ाबले