सनवे सिट्जस - टॉप सीड कोरोबोव की जीत से शुरुआत
दुनिया भले ही अभी भी कोविड के चक्रव्यूह में उलझी हुई है पर अब धीरे धीरे इंसान इसे अपने जीवन का हिस्सा मान वह हर काम करना शुरू कर रहा है जिसे वह करना चाहता हो । पिछले एक वर्ष से ऑन द बोर्ड ओपन टूर्नामेंट को देखने को आंखे तरस रही है और अब स्पेन के सिट्जस में लगातार छह वर्षो से हो रहे प्रतिष्ठित सनवे सिट्जस टूर्नामेंट का सातवाँ संस्करण कल से शुरू हो गया । कोविड के दौरान हर सावधानी का पालन करते इस ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 26 ग्रांड मास्टर समेत 29 देशो के 138 खिलाड़ी ऑन ड बोर्ड खेल रहे है । टॉप सीड पिछले वर्ष के विजेता उक्रेन के अंटोन कोरोबोव है जो की पहले राउंड में जीत से शुरुआत कर चुके है । भारत के लियॉन मेंदोसा को प्रतियोगिता में 16वीं वरीयता मिली है और यह उनके लिए अपना निर्णायक ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करने का बेहतरीन मौका साबित हो सकता है । पढे यह लेख
सनवे सिट्जस शतरंज – टॉप सीड कोरोबोव की जीत से शुरुआत
कोविड 19 का कहर अभी भी स्पेन से खत्म नहीं हुआ है और यह देश दूसरी लहर का सामना भी कर रहा है पर प्रसिद्ध सन वे सिट्जस टूर्नामेंट एक बार फिर ऑन द बोर्ड आयोजित किया जा रहा है । सभी सुरक्षा नियमों के पालन करने के बाद पहले से ही सिट्जस पहुँचें खिलाड़ी अब लंबे समय बाद असल शतरंज बोर्ड और मोहरो के बीच खेलना शुरू कर चुके है । 29 देशो के 138 खिलाड़ी इसमें खेल रहे है , जिसमें 29 ग्रांड मास्टर समेत कुल 73 टाइटल खिलाड़ी शामिल है ।
मैच के दौरान कोविड सुरक्षा के हर नियम लागू किए गए है
प्रतियोगिता मे पहले दिन टॉप सीड उक्रेन के ग्रांड मास्टर अंटोन कोरोबोव नें इटली के बिन सिहयल लेसा के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से आसन जीत के साथ खेल की शुरुआत की
जबकि दूसरे सीड ग्रांड मास्टर इवान चेपाइरनोव नें मेजबान स्पेन के असपेट टाडेवोस्यन को मात देकर पहला अंक बनाया ।
भारत से है दो खिलाड़ी
कोविड के आने के पहले स्पेन के हर बड़े टूर्नामेंट मे मेजबान से ज्यादा भारत के खिलाड़ी खेलते नजर आते थे और अब हालत यह है की सिर्फ दो खिलाड़ी ही भारत से इस टूर्नामेंट मे खेल रहे है
इंटरनेशनल मास्टर लियॉन मेन्दोंसा और सौहाद्र बासेक इस प्रतियोगिता मे भारत से खेल रहे खिलाड़ी है । लियॉन पहले ही अपनी रेटिंग से ग्रांड मास्टर बनने की एक औपचारिकता पूरी कर चुके है बस उन्हे अपने तीसरे और अंतिम ग्रांड मास्टर नार्म को हासिल करना है जो यहाँ पूरा हो सकता है पहले राउंड मे 16 वे वरीय लियॉन नें स्लोवेनिया की महिला ग्रांड मास्टर उनुक लौरा को मात दी
जबकि सौहरदो नें स्पेन के अबदिया पास्कल को मात देते हुए शुरुआत की
फोटो गैलरी
अर्मेनिया के केरेन गिरगोरयन
ब्राज़ील के ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर फेयर
पूर्व विश्व चैम्पियन बुल्गारिया की स्टेफ़्नोवा बच्चो के साथ साइमल शतरंज खेलती हुई