CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

वेंकटा कृष्णा कार्तिक नें जीता सुपर हीरोस कप 2021

by Niklesh Jain - 18/05/2021

सुपर हीरोस कप का समापन ठीक उसी तरह हुआ जिस तरह हम सुपर हीरोस से उम्मीद करते है , अंतिम क्षण , अंतिम पल तक अपना सबसे बेहतरीन प्रयास और जब तक संभव है हार ना मानना और उनकी यही बात हमें प्रेरित भी करती है , चेसबेस इंडिया हेल्प फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुपर हीरोस कप के फाइनल मुक़ाबले मे जब खिताब के प्रबल दावेदार किशन गांगुली के खिलाफ वेंकटा कृष्णा कार्तिक नें सेकंड के अंतर से जीत हासिल की तो सभी देखने वाले हतप्रभ रह गए और बस मुंह से निकला "क्या मैच था ,क्या खेले दोनों " मैच जीता कार्तिक नें तो किशन नें भी लोगो के दिल जीत इस मुक़ाबले को सार्थक बनाया और हम सबको दिखाया, सिखाया की जीवन की मुश्किले इंसान के प्रयासो से बड़ी नहीं हो सकती , एक बेहद शानदार टूर्नामेंट के समापन का पढे यह लेख



वेंकटा कृष्णा कार्तिक नें जीता सुपर हीरोस कप  

तीन दिवसीय सुपर हीरोस कप कल समापन वेंकटा कृष्णा कार्तिक की जीत के साथ हुआ , उन्होने फाइनल मुक़ाबले मे किशन गांगुली को अरमागोदेन टाईब्रेक मे पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया । 

दोनों के बीच हुए अरमागोदेन  मुक़ाबले मे वो अंतिम क्षण जब मैच में ड्रॉ की स्थिति में भी वेंकटा जीतने में सफल रहे क्यूकी किशन का समय खत्म हो गया 

सेमी फाइनल में क्या हुआ ?

सबसे पहले सेमी फाइनल में कार्तिक नें अश्विन माकवाना को 2-0 से पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई , दोनों ही मुकाबलो में बेहद सक्रिय खेलने की कार्तिक की रणनीति से उन्हे जीत मिली 

दूसरे सेमी फाइनल में किशन नें सार्थक को 2-0 से हराया , दोनों के बीच पहला मैच तो किशन नें आसानी से अपने नाम किया 

दूसरे मैच में खेल की 63वीं चाल में किशन नें Kc8 चलकर भारी भूल कर दी और मैच हार गए 

पर इसके बाद चूंकि इस दौरान सार्थक का सिर्फ एक कैमरा ही इस दौरान चालू था ( इंटरनेट की वजह से ) तो फेयर प्ले के नियम के अनुसार उन्हे हारा घोषित किया गया क्यूंकी नियामनुसार खेल के दौरान दोनों कैमरे ( सामने से और पीछे से जो स्क्रीन दिखा रहा हो चालू रहने चाहिए ) चालू होने चाहिए , चुकी यहाँ नियम का पालन नहीं हो सका इस मैच में सार्थक को हारा घोषित किया गया और किशन 2-0 से जीतकर फ़ाइनल पहुँच गए जहां उन्होने बेहद शानदार लय में चल रहे वेंकटा कार्तिक कृष्णा से मुक़ाबला खेलना था 

फाइनल मुक़ाबला 

दोनों के बीच हुए पहले मैच में कार्तिक को ओपेनिंग में ही किशन का घोडा मिल गया पर इसके बाद भी किशन नें शानदार खेल दिखाया और अंत तक खेल को लेकर गए हालांकि अंतिम क्षणो में किंग पान एंडगेम में उन्हे हार का सामना करना पड़ा । 

हालांकि दूसरे मैच में जब कार्तिक जीत की तरफ बढ़ रहे थे किशन नें शानदार वापसी की और मैच जीत लिया और स्कोर बराबर कर दिया 

इसके बाद हुआ वो मुक़ाबला जिसने हरिकृष्णा और विदित को भी रोमांचित कर दिया 

कार्तिक के लिए यह जीत का असाधारण लम्हा था तो किशन के लिए कभी ना भूलने वाली हार ! तो बाकी सभी खेल के रंग देखकर दंग थे 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर रही पूरी लाइव कोमेंटरी

विश्वनाथन आनंद के साथ सवाल जबाब का मौका मिलना इन सभी 16 खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ा मौका बन गया , आनंद ने भी हर सवाल का जबाब बेहद विनम्रता और तल्लीनता से दिया 

फाइनल परिणाम 

देखे सभी मुक़ाबले 

लिंक 

Chess-results

 




Contact Us