सुपर यूनाइटेड रैपिड : करूआना रहे शीर्ष पर
सुपरयूनाइटेड रैपिड शतरंज में तीनों दिन के खेल के बाद यूएसए के विश्व नंबर 3 फबियानों करूआना नें अपने बेहतरीन प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए कुल 15 अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया है , इससे पहले रोमानिया क्लासिक का खिताब अपने नाम करने वाले फबियानों इस समय जोरदार लय में नजर आ रहे है । तीसरे दिन करूआना नें अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए किसी को कोई मौका ना देते हुए रैपिड में पहला स्थान हासिल किया , उन्होने दिन की शुरुआत भारत के डी गुकेश को मात देकर की और उसके बाद उन्होने नीदरलैंड के अनीश गिरि और फ्रांस के मकसीम लागरेव को पराजित किया । अब देखना यह होगा की क्या ब्लिट्ज शतरंज में भी वह अपना यह प्रदर्शन बरकरार रखते हुए एक और खिताब अपने नाम करेंगे । भारत के डी गुकेश रैपिड में 9 अंक बनाकर सातवें और विदित 4 अंक बनाकर नौवे स्थान पर रहे । पढे यह लेख Photo : Lennart Ootes/ Grand Chess Tour
करूआना नें लगातार तीन जीत के साथ किया सुपरयूनाइटेड रैपिड का अंत
यूएसए के विश्व नंबर 3 शतरंज खिलाड़ी फबियानों करूआना नें लगातार दूसरे ग्रांड चैस टूर टूर्नामेंट का खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ा दिये है । करूआना नें तीसरे दिन सबसे पहले गुकेश को सातवे राउंड में पराजित करते हुए तीसरे दिन की शुरुआत की
काले मोहरो से खेल रहे करूआना नें लगभग बराबर लग रहे एंडगेम में बेहतर खेल दिखाते हुए चालों में बाजी अपने नाम की
इसके बाद करूआना नें अनीश को पराजित करते हुए अपना रैपिड का खिताब जीतना तय कर लिया
हालांकि करूआना यहीं नहीं रुके उन्होने अंतिम रैपिड में एमवीएल को भी पराजित किया
वेसली 12 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे
अंतिम राउंड में इवान सरिक को पराजित करते हुए सातवाँ स्थान हासिल किया
सभी मुक़ाबले