NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

टाटा स्टील शतरंज :D4 क्या आनंद करेंगे वापसी ?LIVE

by Niklesh Jain - 25/11/2019

टाटा स्टील इंडिया शतरंज रैपिड के बाद ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले शुरू हो चुके है क्या आनंद कल के बाद आज फिर वापसी करेंगे ? खैर बात करे उदघाटन समारोह की तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली नें विश्वनाथन आनंद के साथ मिलकर पहली चाल d4 चलकर शुभारंभ किया तो विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें जबाब दिया d5 ! कोलकाता के होटल ताज में हुए इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों के मैच की सीडिंग और रंग का भी चयन किया गया । कोलकाता से सागर शाह ,अमृता मोकल और शाहिद अहमद कर रहे है चेसबेस इंडिया के लिए विश्वस्तरीय कवरेज ! देखे यहाँ लाइव मुक़ाबले !



 

सबसे पहले देखे वह लम्हा जब आनंद ,सौरव गांगुली और मेगनस नें किया टूर्नामेंट का आधिकारिक उदघाटन 

आनंद की मदद से पहली चाल चलते सौरव गांगुली

सभी खिलाड़ियों का भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया 

मेगनस कार्लसन की सीडिंग और रंग चुनते सौरव गांगुली 

यह खूबसूरत घोडा ! सबको दिया गया उपहार 

देखे लाइव खेल ब्लिट्ज़  मुक़ाबले  

 

 

देखे रैपिड के सभी सम्पन्न हो चुके मुक़ाबले  

 

 




Contact Us