chessbase india logo

बार्सिलोना डायरी 1 - 45 वां सिटजस इंटरनेशनल आरम्भ

by Niklesh Jain - 25/07/2019

बार्सिलोना स्पेन में प्रतिष्ठित 45 वे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया और इस बार भारतीय खिलाड़ियों में तीन नन्हें ऐसे सितारो पर नजर होगी जो या तो इंटरनेशनल मास्टर या ग्रांड मास्टर बनने की कतार में है । प्रतियोगिता में 22 देशो के 100 चुनिन्दा खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता के टॉप सीड उक्रेन के व्लादिमीर बकलन है । भारतीय खिलाड़ियों में फीडे मास्टर 13 वर्षीय एम श्रीसवन को सातवीं वरीयता दी गयी है जबकि 18 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर हरीकृष्णा आरए को बरहवी और 15 वर्षीय फीडे मास्टर अनुज श्रीवात्रि को 15वीं वरीयता दी गयी है । तीन राउंड के बाद तीनों ही प्रमुख खिलाड़ी 2 अंक बनाकर खेल रहे है । खैर एक बार फिर चेसबेस इंडिया के हिन्दी संपादक निकलेश जैन बार्सिलोना में है और आपके लिए लाये कई रोचक जानकरियाँ पढे यह लेख

किसी भी प्रतियोगिता को लगातार 45 से आयोजित किया जाना अपने आप में एक मिशाल है , मुझे आंकड़े तो नहीं पता पर यकीनन यह दूनिया में आयोजित होने वाले सबसे पुराने और लगातार आयोजित होने वाला टूर्नामेंट है ,बार्सिलोना से लगभग 40 किलोमीटर पर बसा सिटजस दुनिया भर ले लोगो के लिए पर्यटन का केंद्र भी है

प्रतियोगिता हाल का दृश्य अपने आप में यह बताने के लिए काफी है की यहाँ खेलना कितना आकर्षक होता होगा

प्रतियोगिता के टॉप सीड उक्रेन के व्लादिमीर बकलन अपने पुरे परिवार के साथ यहाँ आये हुए है और फिलहाल 3 में से 3 अंक बनाकर अच्छी शुरुआत कर चुके है

भारत के हरिकृष्णा आर ए को तीसरे राउंड में बकलन से ही हार का सामना करना पड़ा

भारत के अनुज श्रीवात्री भी इंटरनेशनल मास्टर बनने की कगार पर है और अगर वह अपना पिछले वर्ष का प्रदर्शन दोहरा सके तो वह यह उपलब्धि हासिल कर सकते है हालाँकि राउंड तीन में उन्हें दुसरे वरीय अजरबैजान के ग्रांडमास्टर गुलिएव नामिग से हार का सामना करना पड़ा

पिछले ही टूर्नामेंट में इंटरनेशनल मास्टर बन श्रीसवन नें 1 जीत और 2 ड्रा के साथ 2 अंक बनाये है .

पहले दो राउंड जीतने के बाद स्नेहल भोश्ले को भी तीसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा और फ़िलहाल वह भी 2 अंको पर खेल रहे है

प्रतियोगिता के सभी मैच का सीधा प्रसारण चेसबेस लाइव पर किया जा रहा है देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

यह दृश्य ही यह बताने के लिए काफी है की मुझे यहाँ खेलना क्यूँ पसंद है पहले ही राउंड में मेरा सामना हुआ तीन बार के जोर्जियन चैंपियन ग्रैंड मास्टर वलेरिन गपिंद्रशिविली से और काफी रोचक मुकाबले के बाद मैच ड्रा रहा

देखे इस विडियो में आख़िरकार कैसे यह मुकाबला ड्रा रहा

हमारी यात्रा शुरू हुई सबसे पहले दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट से और हम निकले मास्को के लिए

हमारा पहला पड़ाव था मास्को जहाँ कुछ समय रुकने के बाद हमें जाना था अगले सफ़र मतलब बार्सिलोना के लिए

तो ऐसे में मास्को एअरपोर्ट के काफी तो बनती ही थी

जल्द ही हम एक फिर बादलों के बीच थे यह दृश्य कैमरे में कैद किया मेरी जीवनसाथी एंजेला नें

देखे यह विडियो और हमारे साथ पूरे सफ़र का आनंद ले

आखिर बार्सिलोना मैं ऐसी कौन सी जगह हूँ जहाँ मैं भारतीय खाने का आनंद ले रहा हूँ देखने के लिए देखे यह विडियो

शतरंज वैसे तो एक मानसिक खेल है पर इसे खेलने में कई गुना उर्जा खर्च होती है ऐसे में आखिर कैसे स्पेन में हम अपने आपको फिट रखते है देखे यह विडियो

हमारी इस यात्रा से जुड़े रहने के लिए देखते रहिये हमारा हिंदी न्यूज़ पेज और हिंदी चेसबेस इंडिया चैनल साथ ही आप चेसबेस हिंदी फेसबुक पेज से भी जानकारी ले सकते है

Pairings/Results

Round 4 on 2019/07/25 at 16:30

Bo.No.NamePts.ResultPts.NameNo.
14GMMunoz Miguel33GMBaklan Vladimir1
22GMGuliyev Namig33GMVolkov Sergey3
310GMPerez Mitjans Orelvis3IMValderrama Quiceno Esteban Alb9
419GMPogorelov RuslanGMOliva Castaneda Kevel5
56IMBerdayes Ason Dylan IsidroFMCu Hor Winston Darwin20
68IMSturt RavenFMMateus Alejandro21
724Escobar Medina Andres FIMLacasa Diaz Jose Antonio13
814IMPanesso Rivera HenryIMBeltran Rueda Santiago23
97FMSreeshwan Maralakshikari2IMDella Morte Pablo25
1033WIMCorrales Jimenez Zenia22IMArgandona Riveiro Inigo11
1112IMHarikrishnan.A.Ra22FMAvila Jimenez Xavier35
1234IMGonzalez Rodriguez Jorge A.22FMAnuj Shrivatri15
1336Glimbrant Torbjorn22IMLopez Gonzalez Abel Fabian17
1418FMHerrera Juan Sebastian22WIMFranco Valencia Angela41
1522FMVergara Jofre Felipe22MKSanpera Bonet Juan Carlos43
1626FMIngebretsen Jens E22WIMChirivi C Jenny Astrid47
1738WIMArgote Heredia Valentina22FMMeessen Rudolf27
1828Pena Morales Hugo22Snehal Bhosale49
1930IMVittorino Carlo Giovanni22Harshad S72
2032IMBlandon Luis Guillermo2Guasch Figuerola Agusti