chessbase india logo

अब पोलैंड में होगी विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ 2021

by Niklesh Jain - 12/12/2021

क्लासिकल विश्व शतरंज चैंपियनशिप में तो मेगनस कार्लसन नें अपना ताज बचा लिया है लेकिन दो हफ्ते से भी कम समय में उन्हे अब अपना रैपिड और ब्लिट्ज़ का ताज बचाने की चुनौती होगी , खैर उन्हे अपना विश्व खिताब बचाने के लिए कजाकिस्तान नहीं जाना होगा अब उन्हे अपने खिताब का बचाव पोलैंड मे करना होगा । कजाकिस्तान मे कोविड के नए वायरस के चलते वहाँ की सरकार नें आने वाले यात्रियो पर कड़े प्रतिबंध लगा दिये है और इस कारण फीडे ने रिकॉर्ड कम समय मे प्रतियोगिता को पोलैंड मे स्थानांतरित करते हुए शानदार काम किया है । पढे यह लेख 

विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप अब पोलैंड मे होगी 

विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप एक साल की देरी से इस बार कजाकिस्तान की राजधानी नूर सुल्तान मे होने जा रही थी पर कोविड के नए नियमों के चलते कजाख सरकार नें प्रतियोगिता करने मे असमर्थता जताती दी पर ऐसे मे दो दिन से भी कम समय मे पोलैंड शतरंज संघ नें वहाँ की सरकार के सहयोग से विश्व शतरंज संघ को पोलैंड मे प्रतियोगिता आयोजित करने का प्रस्ताव दे दिया और अब 7.5 करोड़ रुपेय कुल पुरुष्कार राशि वाली यह चैंपियनशिप पहले से निर्धारित तारीख में 25 से 31 दिसंबर तक पोलैंड में खेली जाएगी। 

"शतरंज का खेल पोलैंड के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि हमारा देश विश्व ब्लिट्ज और रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के लिए सर्वश्रेष्ठ ग्रैंडमास्टर्स की मेजबानी करेगा," पोलैंड के प्रधान मंत्री माटुज़ मोराविएकी

 

भारत के लिहाज से यह टूर्नामेंट बेहद खास है क्यूंकी 2017 में विश्वनाथन आनंद नें विश्व रैपिड का खिताब जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था और साथ ही ब्लिट्ज़ का कांस्य पदक जीता था 

तो 2019 में कोनेरु हम्पी नें महिला विश्व रैपिड चैम्पियन होने का कारनामा किया था ।

2020 में टूर्नामेंट के रद्द होने जाने से विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन अपना रैपिड और ब्लिट्ज़ दोनों का खिताब तो कोनेरु हम्पी महिला रैपिड और रूस की लागनों काटेरयना महिला ब्लिट्ज़ का खिताब बचाने के लिए खेलते नजर आएंगे ।

भारत के पुरुष वर्ग से विश्वनाथन आनंद ,विदित गुजराती ,पेंटाला हरिकृष्णा मुख्य दावेदार होंगे तो निहाल सरीन , डी गुकेश , रौनक साधवानी , प्रग्गानंधा , अर्जुन एरिगासी जैसे युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजरे रहेंगी ।

महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली ,आर वैशाली , तानिया सचदेव , भक्ति कुलकर्णी , पद्मिनी राऊत और मेरी एन गोम्स मुख्य खिलाड़ी के तौर पर  नजर आएंगी । 

 



Contact Us