महिला विश्व कप 2025 – सेमीफाइनल के दोनों ही मुकाबले रहे बेनतीजा
महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल का पहला दिन काफ़ी शांत रहा और दोनों ही बाज़ियों में खिलाड़ियों ने ड्रॉ खेलना उचित समझा। भारत की दिव्या देशमुख ने अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वी तान झोंगयी से ड्रॉ खेला तो वहीं कोनेरु हम्पी ने लेई टिंगजी को ड्रॉ पर रोक दिया। दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह काफ़ी अच्छी बात रही कि उन्होंने पहली बाज़ी में काले मोहरों से अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वियों को ड्रॉ पर रोक लिया है, और अब दूसरे मुक़ाबले में दोनों ही भारतीय खिलाड़ी सफेद मोहरों से जीतने का पूर्ण प्रयास करेंगी। सेमीफाइनल का दूसरा मुक़ाबला भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा और अगर दिव्या या हम्पी आज इस मुकाबले को जीतने में सफल होती हैं, तो वे सीधे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर जाएंगी।पढ़े देवांश सिंह का यह लेख, Photo: FIDE/Anna Shtourman
पहले दिन नहीं आया कोई परिणाम , आज सफ़ेद मोहरो से खेलेंगी हम्पी और दिव्या !!
फीडे महिला विश्व शतरंज कप के सेमी फाइनल का पहला दिन शांतिपूर्ण रहा और चारों खिलाड़ी सम्हाल कर खेलते नजर आए । चूंकि भारतीय खिलाड़ियों कोनेरु हम्पी और दिव्या देशमुख नें पहला मुक़ाबला काले मोहरो से खेला था ऐसे मे दूसरे दिन सफ़ेद मोहरो से उन्हे खेलने का मौका मिलेगा और ऐसे में मनोवैज्ञानिक दबाव चीन की खिलाड़ियों पर होगा ।
सबसे पहले दिव्या और तान का मुक़ाबला समाप्त हुआ काले मोहरों से खेलते हुए दिव्या ने 30 चालों के बाद ड्रॉ पर संतुष्टि जताई। क्यूजीडी ओपनिंग में हुआ इस मुक़ाबले में दिव्या नें आईक्यूपी प्यादा होने की अपनी कमजोरी को अपने सक्रिय खेल से संतुलित कर दिया और तान के पास कोई मौका नहीं था बढ़त बनाने का ।
भारत की कोनेरु हम्पी ने लेई टिंगजी के ख़िलाफ़ 38 चालों का ड्रॉ खेला। इस मुक़ाबले में सबसे पहले ओपनिंग की चौंथी चाल में लेई को चौंकाया हालांकि लेई नें ओपनिंग में अपनी मामूली बढ़त को कायम रखा और एक समय वह थोड़ा बेहतर भी नजर आ रही थी पर लगातार मोहरो की अदला बदली से खेल पुनः संतुलित हो गया
नीचे देखे चेसबेस इंडिया की लाइव स्ट्रीम।