chessbase india logo

आगे आइये और दुर्गेश की मदद में हाथ बढ़ाइए

by Niklesh Jain - 07/09/2020

बेंगलुरू के जाने-माने शतरंज कोच दुर्गेश के का पिछले महीने ब्रेन हैमरेज हो गया और तब से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। दुर्गेश का परिवार को उनके अस्पताल में भर्ती होने और ठीक होने के खर्चों के लिए पैसो की सख्त जरूरत है। उनके करीबी दोस्त सुश्रुत रेड्डी ने चेसबेस इंडिया के साथ एक फ़ंडरेजर टूर्नामेंट (50,000 रुपये पुरूष्कार राशि ) प्रायोजित किया है, ताकि सुनिश्चित हो सके कि दुर्गेश ठीक हो जाए और घर वापस आ जाए। इसलिए हम शतरंज समुदाय से आग्रह करते हैं कि वे आगे आएं और दुर्गेश के लिए खेलें और मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। दुर्गेश कौन हैं, शतरंज के खेल में उनका क्या योगदान है, और आप उनके जीवन के सबसे कठिन समय में कैसे उनकी मदद कर सकते हैं, यह जानने के लिए यह लेख पढ़ें।

3 अगस्त की शाम को शहर के बहुचर्चित शतरंज कोच और तत्व शतरंज अकादमी के सह-संस्थापक दुर्गेश को अचानक मस्तिष्काघात लगा और वह अपने ही घर पर बेहोश होकर गिर गए ,बंगलौर की शतरंज बिरादरी के लिए एक चौंकाने वाली दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी । 39 वर्षीय दुर्गेश को तुरंत जेसी रोड के नजदीकी ट्रस्टवेल अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने अगले तीन सप्ताह बिताए, एक सफल मस्तिष्क शल्य चिकित्सा के बाद वह कोमा में चले गए। दुर्गेश को पोस्ट ऑपरेटिव देखभाल के दौरान कोविड -19 के परीक्षण मे भी पॉज़िटिव पाया गया हालांकि अब वह इससे अच्छी तरह से उबर चुका है, पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

कहने की जरूरत नहीं है कि शतरंज के इस खिलाड़ी,कोच और उनके परिवार के लिए समस्याओं का कोई अंत नहीं है। उन्होने पहले से ही 14 लाख रुपये से अधिक का बिल दिया है और आने वाले महीनों में लंबे समय तक चिकित्सा देखभाल की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अभी काफी इंतजाम करने की आवश्यकता है । इस बीच, दुर्गेश के सीमित वित्तीय संसाधन लगभग खत्म हो चुके हैं, 10 लाख रुपये का उसका बीमा अभी दावों को निपटाने की प्रक्रिया में शामिल औपचारिकताओं से गुजर रहा है किसी भी मध्यमवर्गीय परिवार के लिए इस तरह का बड़ा स्वास्थ्य संकट एक बहुत बड़ी आपदा होता है । हालाँकि, इस मुश्किल समय में साथी शतरंज खिलाड़ियों और बैंगलोर के शतरंज कोचों की ओर आशा की एक किरण आई है, जो दुर्गेश के साथ लड़ने और अपने चिकित्सा उपचार की बढ़ती लागत को पूरा करने के लिए धन जुटाने के लिए इकट्ठे हुए हैं।

दुर्गेश एक असाधारण रूप से प्रतिबद्ध शतरंज कोच के तौर पर जाने जाते है । वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी भारत विजय के शब्दों मे : "दुर्गेश शिक्षा को मजेदार बनाता है ... हम जानते हैं कि हर किसी को अपने शिक्षक का सम्मान करना चाहिए लेकिन दुर्गेश वह अद्वितीय शिक्षक हैं जो अपने छात्रों का सम्मान करते हैं, धैर्यपूर्वक शतरंज पर विभिन्न विषयों पर उनके सभी सवालों का जवाब देते हैं।" छात्रों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता जबरदस्त है। वह सिर्फ अपने छात्रों की भलाई के लिए अपना समय, दिल और दिमाग देते हैं। 

खैर, दुर्गेश का खेल में योगदान यहीं नहीं रुकता। उन्हें 2016 में अपने दोस्तों अरविंद शास्त्री और मंजूनाथ जयराम के साथ तत्व शतरंज अकादमी की स्थापना का श्रेय भी दिया जाता है, जो आज बैंगलोर में बेहतरीन अकादमियों में से एक है। इसलिए यह समय है कि देश का बड़ा शतरंज समुदाय दुर्गेश की इस सबसे मुश्किल समय मे मदद करे

चेसबेस इंडिया टीम ने अपने पाठकों को इस जरूरी कार्य में आगे आने और मदद करने के लिए आव्हान करता है । दुर्गेश के लिए धन इस समय की आवश्यकता है और यहां बताया गया है कि आप कैसे दान कर सकते हैं:


19 सितंबर 2020 को दुर्गेश की सहायता के लिए खेले ऑनलाइन ब्लिट्ज टूर्नामेंट 

राशि जुटाने के लिए सुश्रुत रेड्डी ने कर्नाटक शतरंज संघ और चेसबेस इंडिया के सयुंक्त तत्वावधान में एक ऑनलाइन टूर्नामेंट आयोजित किया है। हम दुर्गेश के लिए पर एक ऑनलाइन ब्लिट्ज टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे, जिसमें कुल पुरस्कार ₹ 50000 और रुपेय 10000 का प्रथम पुरस्कार देने जा रहे है ।प्रतियोगिता 19 सितंबर को रात 8:00 बजे से होगी । संपूर्ण पुरस्कार राशि सुश्रुत रेड्डी द्वारा प्रायोजित है।प्रतियोगिता मे भाग लेने का तो कोई प्रवेश शुल्क नहीं है पर आप अपनी इच्छा से कोई भी राशि दान दे सकते है । 

प्रतियोगिता की जानकारी और भाग लेने के लिए क्लिक करे -


 


Contact Us