ऐरोफ़्लोट ओपन - शशिकिरण का अद्भुत प्रदर्शन ! बढ़त बरकरार
24/02/2019 -भारत के ग्रांडमास्टर कृष्णन शशिकिरण नें अपने खेल जीवन के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन में से एक करते हुए ऐरोफ़्लोट ओपन 2019 में छह राउंड के बाद 5.5 अंक बनाते हुए 1 अंक की साफ बढ़त बनाए रखी है । आज हुए छठे राउंड में पहले बोर्ड पर उन्होने ईरान के खिलाड़ी अमीन ताबतबाई से ड्रॉ खेलते हुए अपने अपराजेय क्रम को बनाए रखा है । दूसरे बोर्ड और तीसरे बोर्ड पर मुक़ाबले ड्रॉ रहने से शशि को अपनी बढ़त में एक अंक का अंतर बनाए रखने में मदद मिली । फिलहाल शशि अपनी लाइव रेटिंग में लगभग 19 अंको की बढ़त के साथ 2697 अंको पर पहुँच गए है और एक और बड़ी जीत उन्हे सालों बाद 2700 के पार ले जा सकता है । वर्ष 2012 में मई माह में वह 2720 रेटिंग तक पहुंचे थे और सितंबर तक वह 2700 के उपर रहे । भारतीय शतरंज में आनंद के बाद शशि ही पहले खिलाड़ी थे जिन्होने यह आंकड़ा छुआ था । विश्व टीम चैंपियनशिप के पहले उनका शानदार प्रदर्शन करना और लय में आना बेहद शुभ संकेत है ।