
अब्दुसत्तारोव बने प्राग मास्टर्स के सरताज
08/03/2024 -उज़्बेक्सितान के 19 वर्षीय सितारा खिलाड़ी नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव नें अपने खेल जीवन के अब तक के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन में से एक करते हुए प्राग मास्टर्स शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया । एक राउंड पहले ही खिताब अपने नाम कर चुके अब्दुसत्तारोव नें पूरे टूर्नामेंट में शानदार शतरंज खेली और उन्होने 5 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 6.5 अंक बनाए और विश्व रैंकिंग में मोजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन को पीछे छोड़कर अब तक के अपने सबसे ऊंचे पायदान चौंथे स्थान पर जा पहुंचे है । उनका हालिया प्रदर्शन इतना शानदार रहा है की फीडे कैंडिडैट में उनका ना होना सबको खलेगा । खैर भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञानन्दा 5 अंक तो गुकेश 4.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के कारण क्रमशः चौंथे और सातवे स्थान पर रहे जबकि विदित नें अंतिम राउंड ड्रॉ खेलकर 3 अंको के साथ टूर्नामेंट का समापन किया , आने वाले दिनों में यह तीनों खिलाड़ी फीडे कैंडिडैट की अपनी तैयारियों में जुट जायंगे । पढे यह लेख