
वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल शतरंज :QF: करूआना से खेलेंगे गुकेश
11/02/2024 -वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल 960 शतरंज का दूसरा दिन भारत के डी गुकेश के लिए एक बुरा सपना साबित हुआ और पहले दिन दो विश्व चैम्पियन को मात देने वाले गुकेश को दूसरे दिन लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा और रैपिड प्ले ऑफ के बाद गुकेश 3 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहे और अब गुकेश का सामना क्लासिकल फॉर्मेट में खेले जाने वाले क्वाटर फाइनल में यूएसए के दिग्गज खिलाड़ी और टूर्नामेंट के दूसरे वरीय फबियानों करूआना से होगा । दूसरा दिन पूरी तरह से उज़्बेक्सितान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के नाम रहा जिन्होने गुकेश के अलावा पूर्व विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन को पराजित करते रैपिड मुकाबलों में पहला स्थान हासिल किया । पढे यह लेख