
चेन्नई ग्रांड मास्टर्स R6 : गुकेश कैंडिडैट के करीब , अर्जुन को भी है उम्मीद
20/12/2023 -चेन्नई ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट के इससे बेहतरीन रोमांचक अंतिम राउंड की उम्मीद नहीं की जा सकती थी जो की कल खेला जाने वाला है । आज खेले गए छठे राउंड के बाद गुकेश 4 अंक बनाकर सबसे आगे तो अर्जुन 3.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । मतलब की दोनों ही खिलाड़ी कैंडिडैट की दौड़ में बने हुए है , यकीनन गुकेश नें आज पावेल एलजनोव से ड्रॉ खेलकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और अंतिम राउंड में सिर्फ हरिकृष्णा से ड्रॉ उन्हे कैंडिडैट में लगभग पहुंचा देगा वही अर्जुन को अपनी जीत के अलावा गुकेश की हार ही कैंडिडैट में पहुंचा सकती है । आज अर्जुन नें टूर्नामेंट के टॉप सीड परहम मघसूदलू को मात देकर एक बड़ी जीत दर्ज की । चैसबेस इंडिया ,एमजीडी1 और नोडविन गेमिंग द्वारा आयोजित 50 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को तामिलनाडु राज्य सरकार प्रायोजित कर रही है । पढे यह लेख ... फोटो शाहिद अहमद