
कैंडिडैट की दौड़ 01 : सिंकीफील्ड में वेसली सो नें बनाई बढ़त
25/11/2023 -विश्व शतरंज चैम्पियन को चुनौती देने का हर खिलाड़ी का सपना शतरंज में फीडे कैंडिडैट में पहुँच कर ही पूरा हो सकता है । मौजूदा स्थिति में विभिन्न मापदंडो के तहत 2024 कैंडिडैट के 8 में से 6 स्थान भर चुके है और अब जबकि सिर्फ दो स्थान बाकी है ऐसे में बचे हुए दो स्थान के लिए सर्वोच्च फीडे रेटिंग और फीडे सर्किट पॉइंट ही पैमाना है और फिलहाल इसके लिए अंतिम एक माह बचा हुआ है और इस कारण साल के अंतिम माह के करीब होने वाले सभी सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट पर सबकी नजरे है । इस समय फीडे सर्किट में भारत के डी गुकेश , यूएसए के वेसली सो और नीदरलैंड के अनीश गिरि के बीच दौड़ चल रही है । इस समय सिंकिफील्ड कप में वेसली सो फिलहाल अपने लक्ष्य के अनुसार शानदार खेलते हुए चार राउंड के बाद सबसे आगे चल रहे है । आइये जाने इस लेख से की किस खिलाड़ी के कैंडिडैट पहुँचने की वर्तमान स्थिति और संभावना क्या है ?