
विश्व चैम्पियनशिप R14 :टाईब्रेक बनाएगा विश्व विजेता
30/04/2023 -दुनिया को विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 का विजेता मतलब 17वां विश्व शतरंज चैम्पियन अब टाईब्रेक के बाद मिलेगा और इसका गवाह बनेगा कज़ाकिस्तान का अस्ताना शहर । विश्व शतरंज चैंपियनशिप का 14वां राउंड 7.30 घंटे के मैराथन मुक़ाबले के बाद बेनतीजा रहा और अब जब आज टाईब्रेक खेला जाएगा तो क्लासिकल के 14 राउंड के परिणाम कोई मायने नहीं रखेंगे और अब गलती की गुंजाइश भी ना के बराबर रहेगी , खेल मे महारत से इतर अब मानसिक मजबूती और किस्मत का साथ भी नए विश्व विजेता के चयन मे खास भूमिका निभाएंगे । तो आपको क्या लगता है कौन बनेगा विश्व चैम्पियन ? पढे यह लेख ... Photo: Stev Bonhage