
फीडे महिला ग्रां प्री : लगातार दो जीत से हम्पी बनी विश्व नंबर 2
12/02/2023 -भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी नें फीडे महिला ग्रां प्री में अपने अपराजेय क्रम को बरकरार रखते हुए अभी भी ख़िताबी जीत की उम्मीद को बरकरार रखा है । हम्पी नें नौवे राउंड में मेजबान जर्मनी की एलिज़ाबेथ पैहत्ज़ को हराते हुए 6 अंको के साथ दूसरा स्थान बरकरार रखा है , यह हम्पी की प्रतियोगिता में तीसरी जीत रही इससे पहले उन्होने एना मुजयचूक ,अलिना काशलिनस्काया को पराजित किया था । इस जीत के बाद हम्पी और सबसे आगे चल रही अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के बीच सिर्फ एक अंक का फासला रह गया है ,रोचक बात यह है दसवें राउंड में हम्पी का सामना कोस्टेनियुक से ही होना है और ऐसे में अगर उन्होने जीत की हैट्रिक लगा दी तो वह अभी भी इस खिताब को जीत सकती है । पढे यह लेख 📸 Photos: Mark Livshitz