
शारजाह मास्टर्स R3 : प्रग्गा ने खेला ड्रॉ , जीत के साथ निहाल भी टॉप पर
19/05/2023 -शारजाह मास्टर्स शतरंज के तीसरे राउंड के बाद चार खिलाड़ी भारत के आर प्रज्ञानन्दा , निहाल सरीन , चीन की जू वेंजून और ईरान के अमीन तबातबाई 2.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त में चल रहे है । तीसरे राउंड में पहले बोर्ड पर चीन की जू वेंजून और भारत के युवा ग्रांड मास्टर प्रज्ञानन्दा का मुक़ाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ और दोनों खिलाड़ी अपने कुल स्कोर में 0.5 अंक जोड़ने में सफल रहे , वहीं भारत के एसपी सेथुरमन को हराकर अमीन तबातबाई तो अजरबैजान के अदिन सुलेमानली को मात देकर भारत के निहाल सरीन, प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गए है । चौंथे राउंड में अब निहाल - प्रज्ञानन्दा से तो अमीन -वेंजून से टक्कर लेंगे । पढे यह लेख