FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

महाराष्ट्र ग्रांड मास्टर चैलेंज - विदित और रौनक नें क्लासिकल में मारी बाजी

05/06/2023 -

महाराष्ट्र इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर चैलेंज शतरंज टूर्नामेंट अपने तरह का एक शानदार और अनोखा आरंभ है जिसकी आवश्यकता लंबे समय से भारतीय शतरंज को रही है । ग्रांड मास्टर विदित गुजराती और ग्रांड मास्टर पीटर स्वीडलर के बीच हो रहा मुक़ाबला शतरंज जगत के लिए फिलहाल आकर्षण का केंद्र है ,इसके साथ ही रौनक साधवानी और नाइजल शॉर्ट के बीच हो रहा मुक़ाबला भी देखने लायक मुक़ाबला है ! चार क्लासिकल , चार रैपिड और चार ब्लिट्ज के फॉर्मेट मे हो रहे इस टूर्नामेंट मे क्लासिकल गेम्स के बाद भारत के दोनों खिलाड़ी 2.5-1.5 से आगे चल रहे है और अब शतरंज के फटाफट फॉर्मेट मे दोनों से उनकी बढ़त को जीत मे बदलने की उम्मीद है । महाराष्ट्र शतरंज की  यह नयी उड़ान भारतीय शतरंज को एक नयीं ऊंचाई देने जा रही है । पढे यह लेख  Photo 📸Sagar Shah 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

नॉर्वे शतरंज R2 : नाकामुरा से हारे गुकेश

01/06/2023 -

नॉर्वे शतरंज सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में एक बार फिर से कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले , हालांकि पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे भारत के डी गुकेश को दूसरे राउंड में  एक रोमांचक और बेहद कड़े मुक़ाबले में यूएसए के दिग्गज खिलाड़ी हिकारु नाकामुरा से हार का सामना करना पड़ा है , सफ़ेद मोहरो से खेल रहे गुकेश को इस मैच में दो बार जीत के मौके मिले पर उतार चढ़ाव से भरे इस मुक़ाबले में अंततः बाजी नाकामुरा के हाथ में आई, दूसरे दिन अब्दुसत्तारोव और अलीरेजा सीधे जीत्द अर्ज करने वालों में रहे जबकि कार्लसन और करूआना नें टाईब्रेक में बाजी अपने नाम की । पढे यह लेख 

नॉर्वे शतरंज 2023 : अलीरेजा को हराकर गुकेश का दमदार आरंभ

31/05/2023 -

नॉर्वे ग्रांड मास्टर शतरंज में भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश को पहली बार खेलने का मौका मिला है और पहले ही दिन पहले ही राउंड में उन्होने विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी अलीरेजा फिरौजा को मात देते हुए शानदार शुरुआत की है । काले मोहरो से खेल रहे गुकेश नें इटेलिअन ओपनिंग में अलीरेजा के खिलाफ बेहद रचनात्मक खेल दिखाया और अलीरेजा के आक्रमण को कभी भी मजबूत नहीं होने दिया और फिर अलीरेजा के राजा पर जोरदार आक्रमण करते हुए 37 चालों में जीत दर्ज की । पहले दिन एक और उलटफेर हुआ जब यूएसए के फबियानों करूआना नें पूर्व विश्व चैम्पियन और मेजबान देश के मैगनस कार्लसन को मात देते हुए अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की । पढे राउंड 1 की रिपोर्ट 

नॉर्वे शतरंज 2023 : कार्लसन से ब्लिट्ज़ मुक़ाबला जीते गुकेश ,अब आज से क्लासिकल की चुनौती

30/05/2023 -

नॉर्वे क्लासिकल शतरंज शुरू होने के ठीक पहले वरीयता को निर्धारण करने के लिए हर साल की तरह परंपरा के तौर पर इस बार भी ब्लिट्ज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । पहली  बार नॉर्वे शतरज खेल रहे भारत के डी गुकेश नें भी इसमें भाग लिया और अपने 17वे जन्मदिन पर वैसे तो वह खास कमाल नहीं कर सके पर उन्हे एक खास तोहफा मिला जब गुकेश नें पहली बार ऑन द बोर्ड मुक़ाबले में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन को पराजित करते हुए अपने खेल जीवन में एक और उपलब्धि जरूर हासिल कर ली । हालांकि गुकेश को असली चुनौती मिलेगी आज से शुरू हो रहे क्लासिकल मुक़ाबले में , इससे पहले जनवरी में टाटा स्टील शतरंज गुकेश के लिए बहुत खास नहीं गया था और ऐसे में गुकेश इस बार अपनी पुरानी गलतियों को सुधार कर बेहतर करने की मंशा से खेलने उतरेंगे । पहले राउंड में गुकेश के सामने अलीरेजा फिरौजा होंगे । पढे यह लेख  फोटो - Norway Chess 

अर्जुन बने शारजाह मास्टर्स 2023 के विजेता , गुकेश को तीसरा स्थान

26/05/2023 -

शारजाह मास्टर्स का अंतिम राउंड एक बार फिर इस बात का गवाह बना की आखिर क्यूँ भारतीय युवा खिलाड़ियों की मौजूदा क्षमता दुनिया में सबसे अलग है । पहले बोर्ड पर भारत के डी गुकेश ईरान के अमीन तबातबाई के खिलाफ जीत दर्ज करने में भले चूक गए पर उन्होने जिस तरह का शतरंज खेला वह कमाल था , वहीं दूसरी और अर्जुन एरिगासी नें एक बार फिर दिखाया की जब वह लय में हो तो कैसे मैच एकतरफा बनाने की क्षमता रखते है । अर्जुन नें उज़्बेक्सितान के याक़ूबबोएव को मात देते हुए यह आसाधारण खिताब हासिल कर लिया तो यूएसए के सेमुएल सेवियन टाईब्रेक के आधार पर दूसरे तो गुकेश को तीसरा स्थान हासिल हुआ । इस प्रदर्शन के बाद फीडे सर्किट लीडरबोर्ड मे गुकेश दूसरे ,सेमुएल पांचवें और अर्जुन पहली बार टॉप 10 में आठवे स्थान पर पहुँच गए है । पढे यह लेख 

शारजाह मास्टर्स R8 : अंतिम राउंड में गुकेश - अर्जुन के पास ख़िताबी मौका

25/05/2023 -

शारजाह मास्टर्स शतरंज 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है , आठ राउंड के बाद आठ खिलाड़ी 5.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर है और विजेता कौन बनेगा यह कहना बहुत मुश्किल है , एक अच्छा मुक़ाबला , एक अच्छा परिणाम और थोड़ा सा किस्मत का साथ इतिहास के सबसे मजबूत इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट का विजेता तय करने मे मुख्य भूमिका निभाएंगे इसमें कोई दो राय नहीं है । अंतिम राउंड के पहले भारत के डी गुकेश, अर्जुन एरिगासी , उज्बेकिस्तान के याक़ूबबोएव नोदिरबेक ,ईरान के अमीन तबातबाई ,यूएसए के ओपरिन और सेवियन , चीन के यू यांगयी और अर्मेनिया के मारतीरोसयान खिताब के प्रबल दावेदार है और अब देखना होगा की कौन बनेगा शारजाह मास्टर्स 2023 का विजेता । पढे यह लेख 

शारजाह मास्टर्स R 5&6 : लगातार दो जीत के साथ गुकेश टॉप पर

23/05/2023 -

शारजाह मास्टर्स शतरंज का पांचवा और छठा राउंड भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश के नाम रहा और गुकेश नें लगातार दो जीत के साथ सयुंक्त पहला स्थान हासिल कर लिया है ,पांचवें राउंड में गुकेश नें हमवतन अरविंद तो छठे राउंड में अर्मेनिया के हैक मारतीरोसयन को पराजित करते हुए शानदार वापसी की है, गुकेश के अलावा यूएसए के दो ग्रांड मास्टर सेवियन सेमुएल और ओपरिन ग्रिग्रोय भी जीत दर्ज करते हुए 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त मे बने हुए है । भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञानन्दा , निहाल सरीन और आर्यन चोपड़ा 4 अंक बनाकर 9 अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।

शारजाह मास्टर्स R4 : अर्जुन को हराकर आर्यन चोपड़ा भी बढ़त में शामिल

21/05/2023 -

शारजाह मास्टर्स  2023 अब अपने आधे पड़ाव के करीब पहुँच गया है और हर राउंड में लगातार कई उलटफेर और कई रोमांचक मुक़ाबले  खेले जा रहे है , चौंथा राउंड भी कुछ ऐसा ही रहा वैसे तो सबकी नजरे थी पहले बोर्ड पर जहां भारत के आर प्रज्ञानन्दा और निहाल सरीन के बीच एक रोचक मुक़ाबला खेला गया, उतार चढ़ाव के बीच हुआ यह मुक़ाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ ,वहीं सबसे बड़ा उलटफेर रहा भारत के अर्जुन एरिगासी का हारना ,अर्जुन को भारत के ही आर्यन चोपड़ा नें मात देते हुए सयुंक्त बढ़त में स्थान बना लिया , खास परिणामों में यूएसए के सेवियन सेमुयल, रूस के व्लादिस्लाव कोवालेव और अर्मेनिया के मारतीरोसयान हैक जीत दर्ज कर सयुंक्त बढ़त मे शामिल हो गए । पढे यह लेख 

शारजाह मास्टर्स R3 : प्रग्गा ने खेला ड्रॉ , जीत के साथ निहाल भी टॉप पर

19/05/2023 -

शारजाह मास्टर्स शतरंज के तीसरे राउंड के बाद चार खिलाड़ी भारत के आर प्रज्ञानन्दा , निहाल सरीन , चीन की जू वेंजून और ईरान के अमीन तबातबाई  2.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त में चल रहे है । तीसरे राउंड में पहले बोर्ड पर चीन की जू वेंजून और भारत के युवा ग्रांड मास्टर प्रज्ञानन्दा का मुक़ाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ और दोनों खिलाड़ी अपने कुल स्कोर में 0.5 अंक जोड़ने में सफल रहे , वहीं भारत के एसपी सेथुरमन को हराकर अमीन तबातबाई तो अजरबैजान के अदिन सुलेमानली को मात देकर भारत के निहाल सरीन, प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गए है । चौंथे राउंड में अब निहाल - प्रज्ञानन्दा से तो अमीन -वेंजून से टक्कर लेंगे । पढे यह लेख

शारजाह मास्टर्स R2 : प्रज्ञानन्दा और वेंजून में होगी टक्कर

19/05/2023 -

शारजाह मास्टर्स शतरंज 2023 के दूसरे दिन के बाद सिर्फ दो खिलाड़ी ही 2 अंक बना सके है और इससे आप अंदाजा लगा सकते है इस टूर्नामेंट में आधा अंक भी आसानी से नहीं मिलने वाला है । दो राउंड के बाद भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा और चीन की महिला विश्व चैम्पियन जू वेंजून 2 अंक बनाने में सफल रहे है और अगले राउंड में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच होने वाले मुक़ाबले से कोई एक एकल बढ़त कायम कर सकता है । प्रज्ञानन्दा नें हमवतन रौनक साधवानी को तो वेंजून नें भारत के विदित गुजराती पर जीत दर्ज करते हुए अपना दूसरा अंक बनाया । दूसरे राउंड की जीत के बाद प्रज्ञानन्दा लाइव रेटिंग में 2696 अंको पर भी पहुँच गए है और बहुत संभव है की इसी टूर्नामेंट से वह 2700 का इतिहास भी रच दे । पढे क्या कुछ हुआ दूसरे दिन के मुक़ाबले में .... 

शारजाह मास्टर्स R1 : भारत के फैब 4 का जीत से आरंभ

18/05/2023 -

इंतजार की घड़ी समाप्त हुई और इतिहास के सबसे बेहतर औसत रेटिंग वाले इंटरनेशनल ओपन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट कहे जा रहे " शारजाह मास्टर्स 2023 " का आरंभ हो गया है और जैसी की उम्मीद थी पहले ही दिन पहले ही राउंड से हमें कई शानदार मुक़ाबले देखने को मिले । हालांकि शीर्ष खिलाड़ियों में कोई बड़े उलटफेर का शिकार नहीं हुआ और आधिकतर शीर्ष खिलाड़ियों नें जीत के साथ शुरुआत की । भारत के प्रमुख नाम में डी गुकेश, अर्जुन एरिगासी , प्रज्ञानन्दा और निहाल सरीन नें पहले राउंड की शुरुआत जीत के साथ की तो विदित गुजराती को युवा रूसी ग्रांड मास्टर मुरजिन वोलोदर नें आधा अंक बांटने पर विवश कर दिया । टॉप सीड ईरान के परहम मघसूदलू , चीन के यू यांगयी और मेजबान यूएई के सलेम सालेह की जीत भी खास रही ।  कैसा रहा पहला दिन पढे यह लेख ... 

शारजाह मास्टर्स 2023 : क्या कोई भारतीय जीतेगा यह खिताब ?

14/05/2023 -

वैसे तो हम हर रोज दुनिया के हर कोने से किसी ना किसी बड़े और बेहतरीन ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के बारे में सुनते , पढ़ते और देखते है पर कुछ इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट ऐसे होते है जो अपने आप में किसी विश्व कप से कम नहीं होते और जहां खेलना अपने आपमें एक चुनौती को स्वीकार करने से कम नहीं होता , ऐसा ही एक टूर्नामेंट अब से एक दिन बाद शुरू होने जा रहा है , यह टूर्नामेंट है शारजाह मास्टर्स 2023, बड़ी बात यह की इस टूर्नामेंट में 31 देशो के 77 ग्रांड मास्टर खेल रहे है जो सभी के सभी ग्रांड मास्टर है और टूर्नामेंट की औसत रेटिंग 2618 है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है । भारत के शीर्ष खिलाड़ियों में गुकेश , विदित , अर्जुन , प्रज्ञानन्दा और निहाल का यहाँ खेलना अपने आप में भारतीय शतरंज प्रेमियों के लिए इसे सबसे बड़ा टूर्नामेंट बना देता है । चेसबेस इंडिया से निकलेश जैन और आदित्य सुर रॉय इस प्रतियोगिता को आप तक पहुंचाने के लिए वहाँ मौजूद रहेंगे  ! पढे यह लेख 

पीटर स्वीडलर नें जीता तेपे सिगमन 2023 का खिताब

13/05/2023 -

तेपे सिगमन शतरंज का खिताब रूस के अनुभवीं और दिग्गज ग्रांड मास्टर पीटर स्वीडलर नें अपने नाम कर लिया , हालांकि आखिरी राउंड अंतिम समय तक रोमांचक बना रहा ,6 राउंड के बाद सयुंक्त बढ़त पर चल रहे पीटर स्वीडलर और यूएसए के युवा ग्रांड मास्टर अभिमन्यु मिश्रा दोनों के बीच अंतिम समय तक टाइब्रेक की संभावना बनी हुई थी । पीटर के सामने थे भारत के गुकेश पर यहाँ पीटर आधा अंक बनाने मे कामयाब रहे जबकि अभिमन्यु को छह घंटे से ज्यादा चले मैराथन मुक़ाबले मे इज़राइल के दिग्गज ग्रांड मास्टर बोरिस गेलफंड से पराजित हो गए और पीटर 4.5 अंको के साथ विजेता बन गए और एक बार फिर से 2700 रेटिंग के करीब पहुँच गए है । पढे यह लेख  Photos: David Llada

भोपाल में होंगे 3 खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट और 1 ट्रेनिंग कैंप

11/05/2023 -

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मई माह से एक बार फिर चैसबेस इंडिया के द्वारा लगातार चार शतरंज आयोजन किए जाएँगे । सबसे पहले खेलो चैस इंडिया की अपनी मुहिम के अंतर्गत 28 मई रविवार को " यूथ कप" का आयोजन किया जाएगा ,यूथ कप में अंडर 12 तक के खिलाड़ियों को प्रवेश की पात्रता होगी , इसके बाद 11 जून को द्वितीय खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज टूर्नामेंट का आयोजन होगा तो 18 जून को तृतीय खेलो चैस इंडिया रैपिड टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा , ब्लिट्ज और रैपिड टूर्नामेंट सभी खिलाड़ियों के लिए ओपन होगा । इसके अलावा चैसबेस इडिया ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 13 जून से 17 जून के दौरान किया जाएगा जिसमें एक बार फिर देश के 12 खिलाड़ियों को करीब 40 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा । और जानकारी के लिए पढे यह लेख 

तेपे सिगमन R5 : अभिमन्यु नें गुकेश को ड्रॉ पर रोका

09/05/2023 -

शतरंज की दुनिया कितनी तेजी से बदल रही है इसकी एक बानगी इस समय स्वीडन के मालमो में चल रहे तेपे सिगमन टूर्नामेंट में देखने को मिल रही है , यह टूर्नामेंट अनुभवी दिग्गज खिलाड़ियों के साथ युवा उभरते खिलाड़ियों का जोरदार मुक़ाबले का गवाह तो है की , युवा खिलाड़ियों की आपस में प्रतिस्पर्धा का भी शानदार नजारा देखते बन रहा है और जब 16 वर्ष के गुकेश को 14 साल के अभिमन्यु जोरदार टक्कर देते हुए जीतने नहीं देते तो इससे आपको खेल की बढ़ती प्रतिस्पर्धा का अंदाजा मिल ही जाता है । खैर 5 राउंड के बाद रूस के पीटर स्वीडलर और यूएसए के अभिमन्यु 3.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है जबकि गुकेश और मेजबान देश के निल्स ग्रंडेलीयूस 3 अंको पर खेल रहे है । पढे यह लेख पढे   All Photos: David Llada 

Contact Us