FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

तेपे सिगमन :R4 : गुकेश को हराकर अर्जुन की वापसी

08/05/2023 -

स्वीडन में चल रहे तेपे सिगमन इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट के चौंथे राउंड पर सबकी नजरे थे क्यूंकी इसमें सामना होना था भारत के दो युवा दिग्गज खिलाड़ियों का , जी हाँ इस राउंड में अर्जुन एरिगासी और डी गुकेश के बीच मुक़ाबला था , अर्जुन के लिए यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं बीत रहा था जबकि गुकेश तीसरे राउंड तक सयुंक्त बढ़त पर चल रहे थे पर परिणाम अर्जुन के पक्ष में आया और इस जीत के साथ अर्जुन नें शानदार वापसी की, गुकेश हार के बाद तीसरे स्थान पर सरक गए क्यूंकी यूएसए के अभिमन्यु मिश्रा और रूस के पीटर स्वीडलर अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेलते हुए 3 अंको के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर बने हुए है । पढे यह लेख  All Photos: David Llada 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

तेपे सिगमन 2023 : R3 : गुकेश ने निल्स से खेला ड्रॉ ,अर्जुन की दूसरी हार

07/05/2023 -

तेपे सिगमन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में भारत के लिए मिला जुला दिन रहा जहां एक और गुकेश नें लगातार दो जीत के बाद तीसरे मुक़ाबले में मेजबान स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस से बाजी ड्रॉ खेली तो अर्जुन एरिगासी को रूस के अनुभवी दिग्गज पीटर स्वीडलर के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा । अर्जुन की प्रतियोगिता में यह लगातार दूसरी हार रही । वहीं 14 वर्षीय यूएसए के अभिमन्यु मिश्रा नें लगातार दूसरा उलटफेर करते हुए  जर्मनी के विन्सेंट केमर को पराजित कर दिया तो लगातार दो हार का सामना करने वाले वान फॉरेस्ट जॉर्डन नें बोरिस गेलफंड को मात देते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की । पढे यह लेख  All Photos: David Llada 

तेपे सिगमन 2023 : गुकेश की दूसरी जीत , 2741 रेटिंग पर पहुंचे

06/05/2023 -

तेपे सिंगमन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज में भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए बढ़त हासिल कर ली है । गुकेश की यह जीत एक बार फिर से उनके बेहद खास प्रतिद्वंदी जर्मनी के विन्सेंट केमर के खिलाफ आई । इस मुक़ाबले को जीतने का असर गुकेश की लाइव विश्व रैंकिंग में भी पड़ा है और अब वह 2741 अंको के साथ विश्व में 15वे स्थान पर पहुँच गए है । दूसरे राउंड में भारत के अर्जुन एरिगासी को मेजबान स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस से हार का सामना करना पड़ा है जबकि पीटर स्वीडलर और अभिमन्यु मिश्रा अपना पहला मुक़ाबला जीतने में सफल रहे है । पढे यह लेख All Photos: David Llada 

तेपे सिगमन 2023 : गुकेश - अर्जुन का जीत से आरंभ

05/05/2023 -

तेपे सिगमन टूर्नामेंट की शुरुआत भारत के लिए धमाकेदार रही है और दोनों भारतीय खिलाड़ी प्रतियोगिता के शीर्ष वरीय  डी गुकेश और दूसरे वरीय अर्जुन एरिगासी नें अपना पहला मुक़ाबला जीतकर शानदार आरंभ किया है । सात राउंड के इस क्लासिकल टूर्नामेंट के पहले राउंड में गुकेश नें टाटा स्टील मास्टर्स के पूर्व विजेता नीदरलैंड के वांन फॉरेस्ट जॉर्डन को मात दी तो अर्जुन नें इज़राइल के दिग्गज खिलाड़ी बोरिस गेलफंड को पराजित किया । पहले दिन के अन्य दो मुक़ाबले बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए । पहले दिन की जीत के बाद लाइव रेटिंग में गुकेश 2736 तो अर्जुन 2705 पर पहुँच गए है । पढे यह लेख , All Photos: David Llada 

तेपे सिगमन 2023 : गुकेश और अर्जुन पर रहेंगी नजरे

03/05/2023 -

2700 रेटिंग क्लब में शामिल भारत के दोनों युवा ग्रांड मास्टर डी गुकेश और अर्जुन एरिगासी लंबे समय बाद एक ही क्लासिकल मुक़ाबले में नजर आने वाले है , कल से स्वीडन के मालमो में शूरु हो रहे तेपे सिगमन अँड कंपनी सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में यह दोनों खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे । आठ खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट को राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा जिसमें गुकेश को शीर्ष तो अर्जुन को दूसरी वरीयता दी गयी है । गुकेश जहां पिछले माह ही मेनोर्का ओपन जीतकर शानदार लय में है तो अर्जुन जनवरी में टाटा स्टील मास्टर्स के बाद क्लासिकल शतरंज में वापसी कर रहे है । देखना होगा की क्या इन दोनों में कोई इस खिताब को जीतेगा और क्या होगा जब होगी आपस में टक्कर ! पढे यह लेख 

बूकारेस्ट ग्रां प्री रैपिड : तीसरे स्थान पर रहे हरिकृष्णा

01/05/2023 -

विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के लिए एक समय विश्व जूनियर का खिताब लाने वाले भारत के अनुभवी ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में सक्रिय हो रहे है और फिलहाल ताजा खबर यह है है की उन्होने बुकारेस्ट ग्रां प्री रैपिड शतरंज में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 21 देशो के 317 खिलाड़ी पहुंचे थे , हरिकृष्णा नें प्रतियोगिता में 10 राउंड खेलते हुए 8.5 अंक बनाए । फीडे ( रूस ) के मकसीम चिगेव प्रतियोगिता के विजेता रहे जबकि मेजबान रोमानिया के बोगदान डेनियल नें उपविजेता का स्थान हासिल किया । भारत के युवा ग्रांड मास्टर रौनक साधवानी नें शानदार खेल दिखाते हुए पाँचवाँ स्थान हासिल किया । पढे यह लेख 

डिंग इज किंग ! डिंग लीरेन बने 17वें विश्व चैम्पियन

30/04/2023 -

विश्व शतरंज को उसका नया विश्व विजेता मिल गया है , चीन के डिंग लीरेन विश्व शतरंज इतिहास के 17वें विश्व चैम्पियन बन गए है , अब से 10 वर्षो से शतरंज के बादशाह मैगनस कार्लसन पूर्व विश्व विजेता हो गए है । डिंग नें चौंथे रैपिड टाईब्रेक में यान नेपोमनिशी को पराजित करते हुए यह उपलब्धि हासिल की , इससे पहले डिंग नें क्लासिकल मुकाबलों में तीन बार पलटकर वापसी की और यह अब सब इतिहास का हिस्सा बन चुका है , नेपोमनिशी के लिए यह दिल टूटने वाला लम्हा रहा क्यूंकी यह लगातार दूसरी विश्व चैंपियनशिप में उनकी हार रही । डिंग भारत के विश्वनाथन आनंद के बाद एशिया से यह खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है । पढे यह लेख   Photo 📸  Stev Bonhage

विश्व चैम्पियनशिप R14 :टाईब्रेक बनाएगा विश्व विजेता

30/04/2023 -

दुनिया को विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 का विजेता मतलब 17वां विश्व शतरंज चैम्पियन अब टाईब्रेक के बाद मिलेगा और इसका गवाह बनेगा कज़ाकिस्तान का अस्ताना शहर । विश्व शतरंज चैंपियनशिप का 14वां राउंड 7.30 घंटे के मैराथन मुक़ाबले के बाद बेनतीजा रहा और अब जब आज टाईब्रेक खेला जाएगा तो क्लासिकल के 14 राउंड के परिणाम कोई मायने नहीं  रखेंगे और अब गलती की गुंजाइश भी ना के बराबर रहेगी , खेल मे महारत से इतर अब मानसिक मजबूती और किस्मत का साथ भी नए विश्व विजेता के चयन मे खास भूमिका निभाएंगे । तो आपको क्या लगता है कौन बनेगा विश्व चैम्पियन ? पढे यह लेख ... Photo: Stev Bonhage

विश्व चैंपियनशिप : R13 : अब अंतिम राउंड पर सब निर्भर

28/04/2023 -

कज़ाकिस्तान के अस्ताना में चल रही फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 का विजेता कौन होगा , 17वां विश्व चैम्पियन कौन होगा इस बात का जबाब अभी भी नहीं मिला है तो सब कुछ अब अंतिम राउंड के परिणाम पर निर्भर करेगा । 11 राउंड तक एक अंक की बढ़त पर चल रहे रूस के यान नेपोमनिशी नें नाटकीय अंदाज में 12वे राउंड में बेहतर स्थिति के बाद भी अपनी बढ़त को खो दिया था और चीन के डिंग लीरेन नें प्रतियोगिता में तीसरी बार पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की थी , अब 13वें राउंड में बाजी बेनतीजा रहने के बाद अंतिम राउंड में डिंग सफ़ेद मोहरो से खेलेंगे तो जो भी अंतिम राउंड जीतेगा वह 7.5 अंको के साथ विश्व विजेता बन जाएगा जबकि ड्रॉ रहने की स्थिति में टाईब्रेक के जरिये विश्व विजेता का निर्णय होगा । पढे यह लेख  Photo : Anna Shtourman Photo: Stev Bonhage

विश्व चैंपियनशिप R12: नेपो की चूक, डिंग की जीत

26/04/2023 -

कज़ाकिस्तान के अस्ताना में चल रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप का विजेता कौन बनेगा यह कहना एक बार फिर से मुश्किल हो गया है क्यूंकी लगातार चार राउंड की शांति के बाद आज चीन के डिंग लीरेन नें शानदार वापसी करते हुए स्कोर बराबर करते हुए विश्व खिताब की दौड़ को बेहद रोमांचक बना दिया है । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे डिंग के खिलाफ एक समय नेपो जीत के नजदीक पहुँच गए थे पर उसके बाद उन्होने डिंग को लगातार मौके दिये और डिंग नें टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज करते हुए स्कोर 6-6 कर दिया है । अब जबकि दोनों खिलाड़ियों के पास एक एक सफ़ेद मोहरो से मैच बाकी है अब अगले दो मैच के दौरान कौन अपनी भावनाओं पर काबू रखता है यह बात अगला विश्व चैम्पियन तय करेगी । पढे यह लेख ........ Photo 📸  Stev Bonhage

विश्व चैंपियनशिप R11 : नेपो के बढ़ते कदम क्या डिंग करेंगे वापसी ?

25/04/2023 -

कजकिस्तान के अस्ताना में एक नया विश्व शतरंज चैम्पियन मिलेगा जो की 17वां विश्व चैम्पियन होगा यह बात हम पिछले कुछ माह से जानते है लेकिन अब वह विश्व चैम्पियन कौन होगा यह जानने का वक्त करीब आ गया है जी हाँ अगले चार दिन में रूस के यान नेपोमनिशी और चीन के डिंग लीरेन में से कोई एक शतरंज के इस सर्वोच्च शिखर पर हमेशा के लिए अपना नाम लिखा देगा । फिलहाल 11 राउंड ड्रॉ समाप्त होने के बाद तराजू का पडला नेपोमनिशी की और झुका हुआ है पर अगले तीन राउंड में डिंग अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और ऐसे में हम कह सकते है की फिलहाल यह तूफान के पहले की शांति है । पढे यह लेख .... Photo 📸  Stev Bonhage

विश्व चैंपियनशिप R 9 & 10 : बढ़ता रोमांच ,घटते राउंड , नेपो की बढ़त कायम

23/04/2023 -

अस्ताना में चल रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप के नौवे और दसवें राउंड के बाद रूस के यान नेपोमनिशी अब विश्व खिताब से सिर्फ 2 अंक दूर रह गए है तो जहां बचे हुए चार राउंड में उनका रास्ता ज्यादा करीब नजर आता है वहीं उनके प्रतिद्वंदी चीन के डिंग लीरेन के सामने दोहरी चुनौती है ,पहले उन्हे एक जीत दर्ज करके एक अंक के अंतर को पाटना होगा और फिर वह खिताब जीतने के लिए सोच सकते है । नौवे राउंड में बराबर की स्थिति में नेपो नें 82 चालों तक डिंग को बचाव करने की चुनौती दी तो दसवें राउंड में बचाव करने की बारी नेपो की थी , दोनों ही मुक़ाबले बेनतीजा रहे और जबकि 10 राउंड हो चुके है फिलहाल नेपोमनिशी 5.5-4.5 से आगे चल रहे है । पढे यह लेख .....  Photo 📸  Stev Bonhage

द्वितीय चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप - रजिस्ट्रेशन आरंभ

23/04/2023 -

चेसबेस इंडिया का दूसरे ट्रेनिंग कैंप की तारीखों की घोषणा कर दी गयी है  और यह कैंप चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग अकादमी भोपाल में 13 जून मंगलवार से शुरू होकर 18 जून रविवार तक चलेगा । इस बार कैंप में कुल 12 स्थान रखे गए जिसमें से 2 स्थान मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए रखे गए है । प्रथम कैंप का सफल आयोजन मार्च के दूसरे सप्ताह में किया गया था , चेसबेस इंडिया का उद्देश्य इन कैंप के माध्यम से विश्व स्तरीय शतरंज ट्रेनिंग उन सभी खिलाड़ियों को प्रदान करना है जो खेल में कुछ हासिल करने की इच्छा रखते है । तो अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार है तो यह कैंप आपके खेल जीवन में एक एहम पड़ाव साबित हो सकता है । *कैंप का रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर आधारित है । आप कैसे ले सकते है भाग उसके लिए पढे यह पूरा लेख । 

अर्जुन बने शेटी जुल्दी इंटरनेशनल रैपिड शतरंज विजेता

23/04/2023 -

भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें दो माह बाद इंटरनेशनल शतरंज में धमाकेदार वापसी की है और विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्होने शेटी जुल्दी इंटरनेशनल रैपिड शतरंज का खिताब बेहद शानदार अंदाज में अपने नाम कर लिया है ।12 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर 11 राउंड के इस टूर्नामेंट में अर्जुन नें अपराजित रहते हुए 9.5 अंक बनाए और इस दौरान उन्होने 3 मुक़ाबले ड्रॉ खेले जबकि 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की । इस जीत के साथ अब एक दिन के विश्राम के बाद अर्जुन जब ब्लिट्ज़ खेलने उतरेंगे तो उनके पास रैपिड - ब्लिट्ज़ का सयुंक्त खिताब जीतने का सुनहरा मौका होगा । पढे यह लेख .....All Photo 📸 Aditya Sur Roy

शेटी जुल्दी रैपिड : अर्जुन खिताब जीतने की ओर

22/04/2023 -

एक और जहां अस्ताना में विश्व शतरंज चैंपियनशिप खेली जा रही है तो दूसरी और शेटी जुल्दी इंटरनेशनल रैपिड शतरंज का कल शुभारंभ हो गया , इसके साथ ही भारत के अर्जुन एरिगासी नें दो माह बाद इंटरनेशनल शतरंज में वापसी की । 12 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर हो रहे ईस टूर्नामेंट में पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक , पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक , विश्व कप विजेता यूएसए के लेवान अरोनियन और फीडे कैंडिडैट विजेता इज़राइल के बोरिस गेलफंड जैसे बड़े नामों के बीच 8 राउंड के बाद भारत के अर्जुन एरिगासी नें 7 अंक बनाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है और फिलहाल खिताब जीतने की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे है । पढे यह लेख .....All Photo 📸 Aditya Sur Roy

Contact Us