
सुपरबेट रैपिड : पहले ही दिन छा गए आनंद
20/05/2022 -जैसे लंबे इंतजार के बाद बारिश की खुशी हर किसान के चेहरे पर होती है ठीक वैसा ही कुछ एहसास भारतीय शतरंज प्रेमियों को कल देश के महानतम शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद की ऑन द बोर्ड शतरंज पर वापसी पर हुआ , सुपरबेट रैपिड शतरंज के पहले दिन आनंद नें बेहतरीन लय का प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों मैच जीतकर शानदार शुरुआत की और 6 अंको के साथ एकल बढ़त पर काबिज हो गए है । आनंद के खेल का स्तर कुछ यूं रहा की किसी भी मैच में चाहे वो पोलैंड के राडेक हो , यूएसए के वेसली सो हो या फिर उक्रेन के अंटोन कोरोबोव वह कभी भी मुश्किल में नजर अनहि आए और सही समय पर सही चाले खोजने में कामयाब रहे । पढे यह लेख