FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

बालदिवस की बधाई बच्चो ! मिलो चैस पा से !

14/11/2022 -

बाल दिवस की बधाई बच्चो ! और आज इस खास मौके पर आपसे मिलने आए है "चैस पा " जो आपको लेकर जाएँगे शतरंज की अनोखी दुनिया में जो इंतजार कर रही है आप सभी का ! दोस्तो  अगर आप आपके घर या किसी करीबी बच्चे को शतरंज सिखाने के लिए किसी किताब को खोज रहे थे तो वह किताब आपके सामने है , अमृता मोकल ,सागर शाह ,केतकी कुलकर्णी की कड़ी मेहनत के फल स्वरूप "चैस पा इन चैस एडवेंचर पार्क " किताब को सबसे सामने लेकर आए है ,यह खिताब बेहद छोटी उम्र के बच्चो को भी खेल कि बारीकियाँ समझाने का काम करेगी वह भी खेल खेल में ! तो आप इस खिताब को आज ही ऑर्डर कर सकते है ! पढे यह लेख और जाने इस खिताब कि रोचक यात्रा को !

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

कजाकिस्तान के अल्माटी में होगी विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप

13/11/2022 -

दुनिया भर में सबसे तेजी से लोकप्रिय होते शतरंज के फटाफट फॉर्मेट की विश्व चैंपियनशिप की घोषणा हो गयी है । विश्व चैंपियनशिप का आयोजन कजाकिस्तान के सबसे बड़े महानगर और पहाड़ों की तलहटी में बसे अल्माटी में होगा। चैंपियनशिप 25 दिसंबर (आगमन और उद्घाटन) और 30 दिसंबर (अंतिम राउंड और समापन) के बीच बीते पाँच वर्षो से अपनी पारंपरिक तिथियों पर खेली जाएगी । एक बार फिर मौजूदा विश्व क्लासिकल शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन शतरंज के इस फटाफट फॉर्मेट में अपने खोये खिताब पाने की कोशिश करेंगे तो मौजूदा रैपिड और ब्लिट्ज विश्व चैम्पियन अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक ,अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक ,मकसीम लागरेव और बीबिसारा अपने खिताब बचाने की कोशिश करेंगे , भारत की उम्मीद अपने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी । पढे यह लेख 

विदित गुजराती बने फाल चैस क्लासिक उपविजेता

11/11/2022 -

भारत के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें यूरिपियन क्लब कप शतरंज के आखिरी राउंड में उक्रेन के नंबर 2 खिलाड़ी ग्रांड मास्टर निजनिच को बेहतरीन मुक़ाबले में पराजित करते हुए उपविजेता के तौर पर टूर्नामेंट का समापन किया है । विदित ने जिस अंदाज में लगातार 2 मैच जीतकर प्रतियोगिता की शुरुआत की थी उसी अंदाज में उन्होने लगातार दो मैच जीतकर प्रतियोगिता का समापन किया । विदित नें इस टूर्नामेंट में 4 जीत दर्ज की तो इतने ही मुक़ाबले ड्रॉ खेले जबकि एक मुक़ाबला वह हारे । 2778 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए विदित अपनी रेटिंग में 6 अंक जोड़ते हुए 2730 रेटिंग के साथ अब विश्व के 19वें नंबर के खिलाड़ी भी बन गए है । पढे यह लेख 

फीडे महिला कैंडिडैट फाइनल में पहुंची लेई टिंगजी

10/11/2022 -

चीन की नंबर 2 खिलाड़ी ग्रांड मास्टर लेई टिंगजी नें फीडे महिला कंडीडेट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है ,उक्रेन की एना मुजयचूक को पराजित करते हुए उन्होने पूल ए का खिताब जीत लिया और अब उन्हे पूल बी के विजेता से फाइनल में मुक़ाबला खेलना होगा और जीतने पर वह विश्व चैंपियनशिप में हमवतन जू वेंजून से मुक़ाबला खेल सकती है । पूल ए के सेमी फाइनल में उनके और एना मुजयचूक के साथ हुए पहले तीन मुक़ाबले बेनतीजा रहे थे और स्कोर 1.5-1.5 था , ऐसे में विजेता का निर्णय अंतिम क्लासिकल मुक़ाबले पर निर्णय टिका था जिसमें लेई नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए 42 चालों में जीत दर्ज करते हुए 2.5-1.5 से निर्णय अपने पक्ष में कर लिया । पढे यह लेख 


वेसली सो ने जीती ग्लोबल चैंपियनशिप ,निहाल उपविजेता

10/11/2022 -

भारत के 18 वर्षीय शतरंज ग्रांड मास्टर निहाल सरीन को चेसकॉम द्वारा आयोजित 10 लाख डॉलर की ग्लोबल शतरंज चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल हुआ है ।पूरे टूर्नामेंट में बेहद शानदार खेल दिखाने वाले निहाल को फाइनल में यूएसए के वेसली सो से हार का सामना करना पड़ा । फाइनल मुक़ाबले में निहाल को वेसली सो नें पहले दिन 3-1 से तो दूसरे दिन 1.5-0.5 से पराजित करते हुए खिताब और 2 लाख डॉलर तकरीबन 1 करोड़ 64 लाख रुपेय अपने नाम किए निहाल को उपविजेता के तौर पर 1 लाख डॉलर मतलब करीब 82 लाख रुपेय मिले । भले ही निहाल को फाइनल में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा पर उन्होने इससे पहले लगातार मुकाबलों में अजरबैजान के रौफ मामेदोव, रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रामनिक चीन के डिंग लीरेन , यूएसए के सेमुयल सेवियन और सेमी फाइनल में उन्होने नीदरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी अनीश गिरि को पराजित करते हुए पूरे टूर्नामेंट में अपने अद्भुत प्रदर्शन से बेहद प्रभावित किया और खुद वेसली नें भविष्य का खिलाड़ी बताया । पढे यह लेख 

अर्जुन बने चेसबेस इंडिया डैथ मैच 2.0 के विजेता

08/11/2022 -

भारत के दो युवा ग्रांड मास्टरों और भविष्य के बड़े सितारों अर्जुन एरिगासी और डी गुकेश के बीच आयोजित किया गया चेसबेस ओरिजनल्स डैथ मैच 2-0 के आयोजन नें एक नया इतिहास बनाते हुए शतरंज के खेल को एक अविश्वसनीय ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया ,लोगो नें इसे भविष्य का शतरंज माना । अर्जुन एरिगासी नें अपने साथी खिलाड़ी और डी गुकेश को पराजित करते हुए चेसबेस इंडिया डैथ मैच शतरंज 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है ।अर्जुन नें खास तरह के फॉर्मेट में खेले गए मुक़ाबले में गुकेश को शतरंज के सबसे छोटे फॉर्मेट 1 मिनट के बुलेट मुक़ाबले में अपनी खास काबलियत के चलते पीछे छोड़ते हुए दोनों के बीच हुए कुल 19 मैच के मुक़ाबले को 15.5-13.5 से जीता । हर मैच के बाद दर्शको की तालियों नें खिलाड़ियों को जमकर प्रोत्साहित किया ! इसके साथ ही आयोजित ड्रीमहैक रैपिड का खिताब ग्रांड मास्टर रोहित ललित बाबू नें तो ब्लिट्ज़ का खिताब ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पौराणिक नें अपने नाम किया तो कॉमेडीयन ओवर द बोर्ड का खिताब समय रैना नें जीता । पढे यह लेख 

फीडे विश्व रैंकिंग - आनंद फिर से टॉप 10 में , विदित की वापसी

01/11/2022 -

विश्व शतरंज द्वारा जारी की गयी ताजा विश्व रैंकिंग में एक बार फिर भारत की बढ़ती ताकत का अंदाजा आपको मिल जाएगा । एक और जहां पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अभी भी विश्व टॉप 10 में बने रहकर अगली पीढ़ी को प्रेरित कर रहे है तो 2700 रेटिंग के क्लब में गुकेश और निहाल नें लगातार दूसरा माह पूरा कर लिया है । विदित को यूरोपियन क्लब के अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह 14अंको का सुधार करते हुए अपनी विश्व रैंकिंग में 10 स्थान छलांग लगा पाये है तो पेंटाला हरीकृष्णा भी मजबूती के साथ क्लब में बने हुए है । महिला वर्ग में हम्पी विश्व नंबर 3 बनी हुई है तो टीम रैंकिंग में भारत नें पुरुष ,महिला वर्ग के साथ साथ मिश्रित श्रेणी में भी तीसरा स्थान हासिल कर लिया है । पढे यह लेख 

हिकारु नाकामुरा बने 960 विश्व शतरंज चैम्पियन

31/10/2022 -

फटाफट शतरंज के बादशाह कहे जाने वाले यूनाइटेड स्टेटेस फॉर अमेरिका के ग्रांड मास्टर हिकारु नाकामुरा नें अपने खेल जीवन का पहला विश्व खिताब जीत लिया है । उन्होने फिशर रैंडम विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में रूस के यान नेपोमिनयाची को पराजित करते हुए यह उपलब्धि हासिल की । दोनों के बीच चार मुकाबलों का फाइनल खेला गया जिसमें एक जीत और एक हार का परिणाम दोनों के पक्ष में आने से स्कोर 2-2 से बराबरी पर था । ऐसे में विजेता का निर्णय अरमागोडेन टाईब्रेक के जरिये किया गया जिसमें नाकामुरा विजेता बनने में कामयाब रहे । विश्व क्लासिकल शतरंज चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया । और इस प्रकार नाकामुरा नें स्वर्ण , नेपोमिन्सी नें रजत और कार्लसन नें कांस्य पदक हासिल किया । पूर्व विश्व चैम्पियन बॉबी फिशर के दिमाग की उपज शतरंज के 960 फॉर्मेट में मोहरो को उनकी सामान्य स्थिति से हर मैच में शुरुआती स्थिति से ही बदल दिया जाता है । पढे यह लेख

Photo: David Llada and Lennart Ootes

फीडे महिला कैंडिडैट :एना की जीत से बदले समीकरण ,अब हम्पी को टाईब्रेक में जीतना होगा

30/10/2022 -

पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन भारत की ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी की महिला फीडे कैंडिडैट के सेमी फाइनल में पहुँचने की आसान लग रही राह अब टाईब्रेक पर निर्भर हो गयी है क्यूंकी उनकी प्रतिद्वंदी उक्रेन की दिग्गज खिलाड़ी एना मुजयचूक नें अंतिम और चौंथे क्वाटर फाइनल क्लासिकल मुक़ाबले में करो या मरो की स्थिति में जीत दर्ज करते हुए स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया है । चौंथे राउंड के शुरू होने के पहले 1 जीत और 2 ड्रॉ के साथ कोनेरु 2-1 से आगे चल रही थी और काले मोहरो से अंतिम राउंड में उन्हे सिर्फ आधा अंक की जरूरत थी पर एना मुजयचूक नें सफ़ेद मोहरो से हम्पी की पेट्रोफ डिफेंस के खिलाफ एक बार फिर बेहद आक्रामक रुख से खेल खेला और 58 चालों में एतिहासिक वापसी कर ली । अब रैपिड ब्लिट्ज़ टाईब्रेक के माध्यम से जीतने वाली खिलाड़ी सेमी फाइनल में चीन की लेई टिंगजे से मुक़ाबला खेलेगी । पढे यह लेख Photo: FIDE/Michal Walusza


फीडे महिला कैंडिडैट : हम्पी सेमी फाइनल के करीब

29/10/2022 -

महिला फीडे कैंडिडैट का पहला पड़ाव अब रोमांचक मोड पर पहुँच गया है और आज हमें दो सेमी फाइनलिस्ट ने नाम पता लग जाएँगे । पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन भारत की ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी अब महिला फीडे कैंडिडैट के पूल ए के सेमी फाइनल में पहुँचने के बेहद करीब पहुँच गयी है और अगर वह क्वाटर फाइनल के चौंथे और अंतिम मुक़ाबले में कम से कम ड्रॉ या फिर जीत दर्ज करती है तो वह अंतिम चार में पहुँच जाएंगी । उक्रेन की दिग्गज खिलाड़ी एना मुजयचूक के खिलाफ क्वाटर फाइनल के पहले मुक़ाबले में जीत दर्ज करने के बाद हम्पी नें दूसरा मुक़ाबला ड्रॉ खेला था और बढ़त को 1.5-0.5 का दिया था अब उन्होने चौंथे मुक़ाबले में भी ड्रॉ खेलते हुए अपनी बढ़त को 2-1 से मजबूत कर दिया है ।  दूसरे क्वाटर फाइनल में चीन की लेई टिंगजे और उक्रेन की मारिया मुजयचुक के बीच तीसरी बाजी भी अनिर्णीत रही है और लेई नें भी बढ़त को 2-1 से बनाए रखा है । पढे यह लेख Photo: FIDE/Michal Walusza


फीडे महिला कैंडीडेट : जीती बाजी हुई ड्रॉ ,हम्पी की बढ़त बरकरार

27/10/2022 -

भारत की पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी नें महिला फीडे कैंडिडैट के पूल ए के सेमी फाइनल में पहुँचने के अपने मिशन को कायम रखा है और क्वाटर फाइनल के दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले में उक्रेन की एना मुजयचूक के खिलाफ बाजी ड्रॉ खेलते हुए अपनी बढ़त को 1.5-0.5 से बनाए रखा है । पहले मुक़ाबले में सिर्फ 24 चालों में जीतने वाली कोनेरु हम्पी दूसरे मुक़ाबले में काले मोहरो से भी जीत के करीब पहुँच गयी थी पर एना नें वापसी करते हुए बाजी को ड्रॉ करने में सफलता पा ली । हम्पी को सेमी फाइनल में जगह बनाने के लिए आने वाले दो मुकाबलो में दो ड्रॉ या एक जीत के जरिये 1 अंक की और जरूरत है । दूसरे क्वाटर फाइनल में चीन की लेई टिंगजे और उक्रेन की मारिया मुजयचुक के बीच दूसरी बाजी अनिर्णीत रही । पढे यह लेख   Photo: FIDE/Michal Walusza

फीडे कैंडिडैट में हम्पी नें जीत से किया आरंभ

26/10/2022 -

भारत की ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी नें देशवासियों को दीवाली के अगले ही दिन फीडे कैंडिडैट मे शानदार जीत का तोहफा दिया है । फीडे महिला कैंडिडैट स्पर्धा में पूल ए में उक्रेन की एना मुजयचूक से बेस्ट ऑफ फोर क्लासिकल का क्वाटर फाइनल मुक़ाबला खेल रही हम्पी नें पहले राउंड में शानदार जीत से अपना खाता खोलते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है । बचे हुए तीन मुक़ाबले में हम्पी को दो बार काले और एक बार सफ़ेद मोहरो से खेलने का मौका मिलेगा और उन्हे कुल 1.5 अंक और बनाने होंगे सेमी फाइनल में जगह बनाने के लिए । वहीं दूसरे क्वाटर फाइनल में चीन की लेई टिंगजे और उक्रेन की मारिया मुजयचुक के बीच भी पहले राउंड में ही परिणाम आया और लेई नें मारिया को मात देकर विजयी शुरुआत की । पढे यह लेख Photo-Michal Walusz

फीडे कैंडिडैट : हम्पी के पास इतिहास रचने का मौका

25/10/2022 -

विश्व रैपिड चैम्पियन रह चुकी  भारत की सार्वकालिक महानतम महिला खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी के पास एक बार फिर अपना क्लासिकल विश्व चैम्पियन बनने का सपना पूरा करने का मौका है । हम्पी आज से शुरू होने जा रही फीडे महिला कैंडिडैट स्पर्धा में पूल ए में उक्रेन की अन्ना मुजयचूक से क्वाटर फाइनल मुक़ाबला खेलेंगी । पूल ए में हम्पी के अलावा चीन की लेई टिंगजे ,और उक्रेन की मारिया मुजयचुक और अन्ना मुजयचूक भी शामिल है । खिलाड़ियों के बीच चार क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाएँगे और परिणाम ना आने की स्थिति में टाईब्रेक के जरिये विजेता का फैसला किया जाएगा । पूल ए की विजेता का सामना पूल बी की विजेता से होगा और इन दोनों में जीतने वाली खिलाड़ी विश्व महिला शतरंज चैम्पियन चीन की जू वेंजून के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप खेलने की पात्रता हासिल कर लेगी । प्रतियोगिता का पूल ए 6 नवंबर तक खेला जाएगा । प्रतियोगिता का पूल बी उज्बेकिस्तान में 28 नवंबर से खेला जाएगा । पढे यह लेख 

रोमांचक टाईब्रेक जीत डूड़ा बने एमचैस विजेता

22/10/2022 -

एमचैस रैपिड शतरंज के फाइनल मुक़ाबले में पहले दिन एकतरफा जीत दर्ज करने वाले पोलैंड के यान डूड़ा को दूसरे दिन जोरदार चुनौती मिली और एक दिन पहले एक भी मुक़ाबला नहीं जीत पाने वाले अजरबैजान के शाखरियार ममेद्यारोव नें शानदार वापसी करते हुए खिताब का निर्णय टाईब्रेक से करने पर बाध्य कर दिया । वापसी के लिए ममेद्यारोव को 2.5 अंको की जरूरत थी और उन्होने  लगातार तीन मुकाबलों में 2 जीत और एक ड्रॉ से 2.5-0.5 से दिन अपने नाम कर किया और ऐसे में सबकी नजरे टाईब्रेक पर लग गयी क्यूँ की दूसरे दिन के खेल के बाद अब स्कोर 1-1 हो गया था ।  ब्लिट्ज टाईब्रेक में अब वापसी करने की बारी डूड़ा की थी और उन्होने पहले काले मोहोरो से क्यूजीडी ओपनिंग में और फिर सफ़ेद मोहरो से इंग्लिश ओपनिंग में जीत दर्ज करते हुए 2-0 से टाईब्रेक जीतकर पहली बार एमचैस रैपिड शतरंज का खिताब हासिल कर लिया। 

एमचैस रैपिड खिताब जीतने के करीब पहुंचे डूड़ा

21/10/2022 -

एमचैस रैपिड शतरंज के फाइनल मुक़ाबले के पहले दिन बोर्ड पर एक बार फिर पोलैंड के नंबर एक खिलाड़ी डूड़ा का जादू चला और उनके विरोधी अजरबैजान के शाखरियार ममेद्यारोव एक भी मुक़ाबला नहीं जीत सके । बेस्ट ऑफ 2 के फाइनल में अब दूसरे दिन अगर डूड़ा ने चार रैपिड में 2 अंक भी बना लिए तो वह खिताब जीत जाएँगे । डूड़ा नें जिस अंदाज में बिना कोई मुक़ाबला हारे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को 3-1 से पराजित किया था उसी अंदाज में उन्होने शाखरियार ममेद्यारोव को मात दी ।ममेद्यारोव को वापसी करने के लिए दूसरे दिन कम से कम 2.5-1.5 से दिन अपने नाम करना होगा तभी खिताब का निर्णय टाईब्रेक से हो सकेगा । पढे यह लेख 

Contact Us