FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

मेगनस कार्लसन लगातार पाँचवीं बार बने विश्व चैम्पियन

11/12/2021 -

तो आखिर मेगनस कार्लसन नें लगातार अपना पाँचवाँ विश्व खिताब जीत लिया ,विश्व शतरंज चैंपियनशिप के 11वे राउंड मे कार्लसन नें प्रतियोगिता मे अपनी चौंथी जीत हासिल की तो नेपोमिन्सी को अपनी चौंथी हार का सामना करना पड़ा और कार्लसन नें अपनी अब तक की सबसे बड़े अंतर 7.5-3.5 से विश्व चैंपियनशिप अपने नाम की । कार्लसन के लिए यह जीत उनके आलोचको के लिए भी करारा जबाब है जो पिछले एक साल से उन्हे पहले से कमजोर खिलाड़ी करार दे रहे थे । इस जीत से कार्लसन को करीब 10 करोड़ 30 लाख रुपेय तो नेपो को करीब 7 करोड़ रुपेय दिये जाएँगे । इसके साथ ही लगातार दो विश्व चैंपियनशिप के बाद एक बार फिर अंतिम परिणाम क्लासिकल मुकाबलों से ही सामने आया । पढे यह लेख 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

कार्लसन और विश्व खिताब में अब एक अंक का फासला

09/12/2021 -

दुबई में चल रही फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में दसवें राउंड में पिछले कुछ  राउंड से चला आ रहा जीत हार का दौर थम गया और एक आसान ड्रॉ के बाद मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन अपने लगातार पांचवें विश्व खिताब से बस एक अंक दूर रह गए है जो काफी हद तक संभव नजर आ रहा है । चैलेंजर रूस के यान नेपोमिन्सी नें दसवें राउंड में फूँक फूँक का चाले चलते हुए जीतने की कोई इच्छा नहीं दिखाई और वह ड्रॉ से ही संतुष्ट नजर आए और अब उनके सामने अगले चाल मैच में कम से कम 3.5 अंक बनाने की आसाधारण लग रही चुनौती है और अगले दो मैच में परिणाम आना निश्चित नजर आ रहा है । पढे यह लेख 

विश्व चैंपियनशिप R 9 : कार्लसन खिताब से बस डेढ़ कदम दूर

08/12/2021 -

लगातार पाँच ड्रॉ के साथ शुरू हुई फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप 9 राउंड के बाद एक ऐसे पड़ाव पर पहुँच गयी है जहां प्रतियोगिता के शुरू होने के पहले किसी नें भी सोचा नहीं होगा । विश्व चैम्पियन कार्लसन का सधा हुआ खेल तो सबकी उम्मीद के अनुसार ही है पर उनके चैलेंजर यान नेपोमिन्सी का इतिहास का सबसे लंबा मैच हारने के बाद लगभग समर्पण कर देना शतरंज के जानकारो के लिए भी चौंकाने वाला है । पिछले चार राउंड में तीन परिणाम ने विश्व चैंपियनशिप को उसके समापन के नजदीक ला दिया है और अगले पाँच राउंड में तीन भी राउंड हो पाएंगे ऐसा मुश्किल नजर आता है , मतलब अब कार्लसन अपने पांचवें विश्व खिताब से सिर्फ डेढ़ कदम दूर खड़े है । पढे यह लेख और देखे आज का सीधा लाइव विश्लेषण .... 

विश्व चैंपियनशिप R 8 : कार्लसन की नेपो पर दूसरी जीत

06/12/2021 -

फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप के आठवे राउंड मे  एक और परिणाम आते ही अब एक और जहां मौजूदा चैम्पियन मेगनस कार्लसन का एक और विश्व खिताब पर दावा बेहद मजबूत हो गया है तो दूसरी और उन्हे चुनौती दे रहे रूस के यान नेपोमिन्सी के लिए विश्व खिताब एक सपना बन जाने का खतरा बढ़ गया है । आठवे राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन का सामना आज बेहद कमजोर चाले चलते नेपोमिन्सी से हुआ और परिणाम स्वरूप कार्लसन नें जीत दर्ज करते हुए बड़ी आसानी से अपनी बढ़त को दो अंको का कर दिया । पहले पाँच मैच में जहां नेपोमिन्सी का स्तर कार्लसन से बीस ही नजर आ रहा था वह एक हार के बाद बहुत नीचे नजर आया । अब देखना यह है की क्या नेपोमिन्सी बचे हुए 6 मुकाबलों में वापसी कर पाएंगे ? पढे यह लेख 

विश्व चैंपियनशिप R 6&7 : कार्लसन को मजबूत बढ़त

04/12/2021 -

कल फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप मे आखिरकार वो परिणाम आया जिसका सबको इंतजार था पर यह आया भी इतिहास मे इस टूर्नामेंट की किसी एक मैच मे सबसे ज्यादा 136 चाले खेलने के बाद । एक दिन के विश्राम के बाद जब छठे राउंड मे मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन सफ़ेद मोहरो से खेलने उतरे तो सभी कुछ अलग मैच की उम्मीद कर रहे थे और खेल पहली 40 चालों मे ही परिणाम आने की उम्मीद दर्शाने लगा कभी नेपोमिन्सी तो कभी  कार्लसन के पास जीतने की संभावना नजर आने लगी पर उसके बाद खेल लंबे चलने वाले एंडगेम मे पहुंचा जहां कार्लसन नें अपनी चितपरिचित अंदाज मे लगातार बेहतर चालो के दम पर एक इतिहासिक जीत के साथ बढ़त बना ली है । आज अब थोड़ी देर पहले खेला गया सातवाँ राउंड ड्रॉ हो चुका है और ऐसे मे कार्लसन के पास 4-3 की बढ़त हासिल हो गयी है । पढे यह लेख 

निहाल की शानदार जीत ,स्पीडचैस सेमी फाइनल पहुंचे

03/12/2021 -

भारत के 17 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें अब चेस डॉट कॉम स्पीड चेस के क्वाटर फाइनल मे एक और कारनामा करते हुए विश्व के नंबर 11 के खिलाड़ी हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को एकतरफा अंदाज मे पराजित कर दिया है और इसके साथ ही अब यह तय हो गया है  की सेमी फाइनल मे उनका मुक़ाबला फबियानो करूआना या वेसली सो मे से किसी एक खिलाड़ी से होगा । निहाल नें क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे रिचर्ड को 5+1 , 3+1 और 1+1 तीनों फॉर्मेट मे पराजित कर कुल 18-9 के बड़े अंतर से मात दी और किसी भी फॉर्मेट मे रिचर्ड को वापसी का या बराबरी हासिल करने का कोई मौका नहीं दिया । पढे यह लेख और देखे सारे मुक़ाबले । 

सनवे सिट्जस 2021 : भारत के युवा खिलाड़ियों पर होंगी नजरे

02/12/2021 -

कोविड काल के आने के बाद दुनिया मे कुछ गिने चुने प्रतिष्ठित इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट ही आयोजित हो पा रहे है और उनमें से ही एक है सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल जो की अब से 10 दिनो के बाद स्पेन के बेहद खूबसूरत शहर सिट्जस मे होने जा रहा है ।  उक्रेन के अंटोन कोरोबोव एक बार फिर अपना खिताब बचाने के लिए इस टूर्नामेंट मे खेलते नजर आएंगे जबकि भारत के युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन को प्रतियोगिता मे दूसरी वरीयता दी गयी है । भारत के अर्जुन एरिगासी , डी गुकेश और रौनक साधवानी जैसे युवा खिलाड़ी भी प्रतियोगिता मे खेलते नजर आएंगे । कुल 48 देशो के करीब 300 खिलाड़ी प्रतियोगिता मे भाग लेने जा रहे है । हिन्दी चेसबेस इंडिया से निकलेश जैन आपके लिए प्रतियोगिता से सीधे कवरेज लेकर आएंगे , पढे यह लेख 

विश्व विश्व चैंपियनशिप R 4 & 5 " पहले परिणाम का इंतजार कायम

02/12/2021 -

मेगनस कार्लसन और यान नेपोमिन्सी के बीच खेली जा रही  विश्व शतरंज चैंपियनशिप का लगातार पाँचवाँ मैच बेनतीजा रहा और इसके बाद यह चर्चा जोरों पर है की सबसे पहले परिणाम कब आएगा । हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब ऐसा हो रहा है खैर अगर हम सिर्फ कार्लसन द्वारा खेली गयी विश्व चैंपियनशिप को देखे तो 2013 और 2014 मे विश्वनाथन आनंद के खिलाफ क्रमशः पांचवें और दूसरे राउंड में पहला परिणाम आया तो 2016 में कार्याकिन के खिलाफ आठवे मैच में पहला परिणाम आया था ,हालांकि 2018 में कार्लसन - करूआना के बीच सभी 12 मैच गैर नतीजा रहने से दुनिया भर के शतरंज प्रशंसक निराश हुए थे । हालांकि फीडे नें इस बार परिणाम लाने के लिए नियमों मे बहुत बदलाव किए है पर अब तक उसका प्रभाव नजर नहीं आया है । पढे यह लेख 

विश्व चैंपियनशिप R3 :तीसरा मैच भी ड्रॉ ,अब कैसे मनाएंगे कार्लसन जन्मदिन ?

29/11/2021 -

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन कल याने 30 नवंबर को अपने 31 जन्मदिन पर जब सफ़ेद मोहरो से विश्व शतरंज चैंपियनशिप मे अपने चैलेंजर रूस के यान नेपोमिन्सी के सामने खेलने उतरेंगे तो सबकी निगाहे इस बात पर होंगी की क्या अपने इस खास दिन वह जीत दर्ज करते हुए बढ़त बना सकेंगे या फिर नेपोमिन्सी उन्हे जन्मदिन का तोहफा कुछ मुश्किल और अलग अंदाज में देंगे , वैसे 2013 से अब तक तक विश्व चैंपियनशिप में कार्लसन का यह 49वां क्लासिकल मुक़ाबला होगा और  जिसमें उन्होने सिर्फ 7 मुक़ाबले जीते है जबकि 2 में उन्हे हार मिली है जबकि 39 मुक़ाबले ड्रॉ रहे है । कल तीसरे राउंड में उन्होने नेपोमिन्सी से लगातार तीसरा ड्रॉ खेला और अब एक दिन के विश्राम के बाद  खेल फिर शुरू होगा । पढे यह लेख 

दिनेश शर्मा बने एमपी मास्टर्स के ओवरऑल विजेता

28/11/2021 -

अपनी तरह के बेहद खास शतरंज के तीनों फॉर्मेट को शामिल किए हुए चेसबेस इंडिया अकादमी भोपाल द्वारा आयोजित एमपी मास्टर्स शतरंज फेस्टिवल का समापन एलआईसी के इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा के ओवरऑल विजेता बनने के साथ हो गया । क्लासिकल मे अंतिम समय मे विजेता बनने वाले दिनेश शर्मा नें ब्लिट्ज़ और रैपिड मे बहुत ही सधे हुए अंदाज मे टूर्नामेंट अपने नाम करते हुए  सर्वाधिक मास्टर्स अंक अर्जित किए और चार बेहतरीन ट्रॉफी और स्वर्ण पदक अपने नाम किया ,रैपिड और ब्लिट्ज़ मे अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते महाराष्ट्र के इंद्रजीत महिंदरकर और मध्य प्रदेश के अश्विन डेनियल ओवरऑल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । हिन्दी भाषा मे शतरंज के आगे बढ़ाने के उद्देश्य को लिए हुए इस टूर्नामेंट को दुनिया की कई बड़ी शतरंज वेबसाइट पर सीधा प्रसारण देखा गया तो हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इसे लाइव विडियो प्रसारण के माध्यम से दिखाया गया । पढे यह लेख 

विश्व चैंपियनशिप R2: रोमांचक मुक़ाबला पर नहीं आया परिणाम

28/11/2021 -

फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में दूसरे दिन का मुक़ाबला भी बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ और दो राउंड के बाद फिलहाल स्कोर 1-1 पर है । दूसरे राउंड में विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से खेल की शुरुआत की तो लगा की आज जरूर वह जीतने की कोशिश करेंगे और शुरुआत से ही उन्होने अपने तेवर एक प्यादा देते हुए जाहिर कर दिये पर उनके चैलेंजर रूस के इयान नेपोमिन्सी नें कार्लसन को आक्रमण करने के ज्यादा मौके नहीं दिये और एक समय वह काफी बेहतर नजर आने लगे थे पर कार्लसन नें अपनी रचनात्मक शैली में आक्रमण करते हुए खेल बराबर बनाए रखा । दोनों तरफ से दवाब के चलते कई चालें चूकी तो कई उम्दा चाले भी सामने आई । पढे यह लेख 

विश्व चैंपियनशिप :R1: पहली बाजी बराबरी पर छूटी

27/11/2021 -

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार आज बहुप्रतीक्षित विश्व शतरंज के ताज के लिए फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप का आगाज हो गया । जैसे ही मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और उनके चैलेंजर रूस के इयान नेपोमिन्सी के बीच बाजी शुरू हुई दुनिया भर के करोड़ो शतरंज प्र्संशक अपने अपने माध्यम से इस मुक़ाबले को देखने और समझने और आकलन करने लगे , खैर पहला मैच अनिर्णीत समाप्त हुआ पर जैसे इस मैच मे दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के हाव भाव ,तकनीक और लय को जाँचने का काम भी कर रहे थे । 14 मैच की इस विश्व शतरंज चैंपियनशिप मे अब बचे हुए 13 राउंड हर दिन एक नया रोमांच लेकर आएंगे । चेसबेस इंडिया के सीईओ सागर शाह और क्रिएटिव डायरेक्टर अमृता मोकल दुबई से सीधे भेज रहे है तस्वीरे और विडियो पढे यह लेख 

दिनेश शर्मा नें जीता एमपी मास्टर्स क्लासिक , एंजेला दूसरे तो सौरभ रहे तीसरे स्थान पर

26/11/2021 -

एमपी मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप के क्लासिक टूर्नामेंट मे उतार चढ़ाव भरे आखिरी राउंड  में एलआईसी के इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा विजेता बन गए है ,दिनेश नें आखिरी राउंड में टॉप सीड इंटरनेशनल मास्टर रेल्वे के विक्रमादित्य कुलकर्णी को मात देते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया दरअसल पूरे टूर्नामेंट में शुरुआत से बढ़त बनाए हुई कोलम्बिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों को महाराष्ट्र के फीडे मास्टर सिद्धान्त गायकवाड से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा और उन्हे उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा ,मध्य प्रदेश के सौरभ चौबे बेहतर टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे । अभी एमपी मास्टर फेस्टिवल के रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट खेला जाना शेष है । पढे यह लेख 

एमपी मास्टर्स क्लासिक R 5&6 : अश्विन को हरा एंजेला फिर निकली आगे

24/11/2021 -

एमपी मास्टर्स शतरंज फेस्टिवल का क्लासिक टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर जा पहुंचा है और अब कल सुबह अंतिम सातवाँ राउंड खेला जाएगा , भारत में अपने तरह के अकेले शतरंज के तीनों फॉर्मेट में किए गए इस टूर्नामेंट में आने वाले दो दिन में राउंड रॉबिन आधार पर ब्लिट्ज़ और रैपिड के भी फीडे रेटेड टूर्नामेंट आयोजित किए जाएँगे । खैर आज खेले गए मुकाबलों मे सबसे आगे चल रही एंजेला फ़्रांकों को सबसे पहले शीर्ष वरीय विक्रमादित्य कुलकर्णी  से हार का सामना करना पड़ा पर इसके बाद उन्होने अश्विन डेनियल को पराजित करते हुए पुनः एकल बढ़त कायम कर ली और अब जब अंतिम राउंड बाकी रह गया है सिर्फ इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा ही खिताब जीतने के दूसरे दावेदार है । विक्रमादित्य को लगातार दूसरे दिन उलटफेर का शिकार होना पड़ा उन्हे छठे राउंड मे मध्य प्रदेश के सौरभ चौबे से हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख  

एमपी मास्टर्स क्लासिक R3&4 : एंजेला नें बनाई बढ़त

24/11/2021 -

एमपी मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में क्लासिकल चैंपियनशिप का दूसरा दिन पूरी तरह से उलटफेर के नाम रहा और टूर्नामेंट के शीर्ष दो इंटरनेशनल मास्टर को हार का सामना करना पड़ा । अब तक खेले गए चार राउंड के बाद कोलम्बिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ 3.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रही है है ,चौंथे राउंड में एंजेला नें इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा से ड्रॉ खेला । खैर इससे पहले तीसरे राउंड मे पहले दिन अपने दोनों मुक़ाबले हारने वाले सिद्धान्त गायकवाड नें दिनेश शर्मा को तो आंजनेय पाठक नें टॉप सीड विक्रमादित्य कुलकर्णी को पराजित करते हुए सारे टूर्नामेंट का समीकरण पलट दिया । अब बचे हुए दो दिन मे तीन राउंड और खेले जाएँगे और फिर ब्लिट्ज़ और रैपिड टूर्नामेंट खेला जाएगा । पढे यह लेख 

Contact Us