सिंकीफील्ड कप R2 : वेसली सो नें दर्ज की पहली जीत
19/08/2021 -ग्रांड चैस टूर के अंतिम और निर्णायक पड़ाव सिंकिफील्ड कप के पहले राउंड में जहां तीन परिणाम के साथ शुरुआत हुई थी दूसरे राउंड में सिर्फ एक ही जीत देखने को मिली जबकि चार मुक़ाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए । यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के वेसली सो जीत दर्ज करने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे और अपनी पहली जीत के साथ वह भी शुरुआती सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गए । वेसली सो विश्व टॉप 10 में आने के बाद से लगातार अपनी रैंकिंग बेहतर करते जा रहे है और इस जीत से लाइव विश्व रैंकिंग में वह छठे स्थान पर काबिज नीदरलैंड के अनीश गिरि को अपदस्थ करने के बेहद करीब पहुँच गए है । पढे यह लेख