विदित नें रचा इतिहास : विश्व कप के अंतिम 8 में पहुंचे
26/07/2021 -फीडे विश्व कप शतरंज मे भारत के विदित गुजराती नें भारत को गर्व का मौका देते हुए क्वाटर फाइनल में स्थान बना लिया है । अंतिम 8 में पहुँचने के संघर्ष में विदित नें बेहद ही शानदार खेल दिखाते हुए काले मोहरो से अजरबैजान के वासिफ़ दुरारबायली को लगभग एकतरफा मुक़ाबले में पराजित कर 1.5-0.5 से पाँचवाँ राउंड अपने नाम कर लिया । 2005 के बाद से नए स्वरूप में शुरू हुए विश्व कप मे वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है । इस जीत के साथ ही विदित लाइव विश्व रैंकिंग में बुल्गारिया के पूर्व विश्व चैम्पियन वेसेलीन टोपालोव को पीछे छोड़ते हुए 20 वे स्थान पर पहुँच गए है । विदित के अलावा यूएसए के शंकलंद रूस के पीटर स्वीडलर को हराकर क्वाटर फाइनल पहुँचने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे जबकि विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत 12 खिलाड़ी कल बचे हुए 6 स्थानो के लिए टाईब्रेक खेलेंगे । पढे यह लेख