CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

एशियन गेम्स : भारतीय टीम की नजरे चार स्वर्ण पदक पर

by Niklesh Jain - 19/09/2023

13साल के लंबे इंतजार के बाद शतरंज की चीन में होने वाले एशियन गेम्स मे वापसी हो रही है और यह वर्तमान समय में खेल की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के लिए एशियन महाद्वीप में एक शानदार मौका साबित हो सकती है । पिछले 13 सालों में भारत और चीन शतरंज की महाशक्ति बनने की दिशा में काफी आगे बढ़े है और ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच स्वर्ण पदक के लिए जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है , भारत नें अब तक एशियन गेम्स में 2 स्वर्ण समेत चार पदक जीत है और क्यूंकी इस बार चार स्वर्ण पदक दांव पर है और भारत ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारी है तो भारतीय टीम पर सबकी नजरे रहने वाली है । 10 सदस्यीय भारतीय दल की बागडोर कोनेरु हम्पी के हाथ में होगी जबकि टीम स्पर्धा में हम्पी महिला तो विदित पुरुष टीम की बागडोर सम्हालेंगे । पढे यह लेख 



एशियन गेम्स : शतरंज में कोनेरु हम्पी और विदित करेंगे भारतीय दल का नेत्तृत्व 

हांगझू, चीन में होने वाले अनुभवी ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी आगामी एशियाई खेल 2023 में 10 सदस्यीय भारतीय शतरंज टीम का नेतृत्व करेंगी। शतरंज 13 साल के अंतराल के बाद एशियाई खेलों में वापसी कर रहा है जहां भारतीय खिलाड़ी 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियन गेम्स में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे।। भारत ने एशियाई खेलों में शतरंज में अब तक चार पदक - दो स्वर्ण और दो कांस्य - जीते हैं। हम्पी ने महिलाओं का व्यक्तिगत स्वर्ण जीता और टीम स्पर्धा मे स्वर्ण पदक जीता है । इस दौरान भारत के अलावा चीन का शतरंज भी काफी समृद्ध हुआ है ऐसे मे व्यक्तिगत और टीम दोनों स्पर्धाओं में दोनों के बीच स्वर्ण पदक को लेकर जोरदार टक्कर होने की उम्मीद  है । भारतीय टीम में पांच पुरुष और पांच महिलाएं शामिल है । 

कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली व्यक्तिगत महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी

जबकि विदित गुजराती और अर्जुन एरिगैसी व्यक्तिगत पुरुष वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे। दोनों व्यक्तिगत स्पर्धाएँ रैपिड प्रारूप में खेली जाएंगी,

कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के अलावा, वैशाली आर ,

सविता श्री बी

और वंतिका अग्रवाल महिला टीम स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

इस बीच, गुकेश डी, विदित गुजराती, अर्जुन एरिगैसी और आर प्रज्ञानन्दा और

पेंटाला हरिकृष्णा, पुरुष टीम प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में शामिल होंगे। 

टीम स्पर्धा में महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी और पुरुष वर्ग में विदित गुजराती टीम की बागडोर सम्हालेंगे । 




Contact Us