छत्तीसगढ़ सीएम ट्रॉफी : लौट आया मध्य भारत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट
मध्य भारत के सबसे बड़े ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट की 20 साल बाद वापसी हो रही है । छत्तीसगढ़ चीफ़ मिनिस्टर ट्रॉफी शतरंज का आयोजन 2002 में पहली बार राजधानी रायपुर में किया गया था और तब इसे ग्रांड मास्टर कृष्णन शशिकिरण नें जीता था । इस बार यह प्रतियोगिता 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है और 28 सितंबर तक खेली जाएगी । प्रतियोगिता में कुल 35 लाख रुपेय के कुल पुरूष्कार रखे गए है और इसे मास्टर्स और चैलेंजर दो वर्गो में खेला जाएगा । दिल्ली ओपन का खिताब जीत चुके जॉर्जिया के अनुभवी ग्रांड मास्टर लेवान पंतसुलाइया टॉप सीड होने की संभावना है ,अब तक प्रतियोगिता में 14 देशो के खिलाड़ी शामिल हो चुके है । पढे यह लेख

21 साल बाद फिर होगी छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट
मध्य भारत मे एक बार फिर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट होने जा रहा है और देश विदेश से खिलाड़ियों का इससे जुडने का सिलसिला जारी है और अब मिली जानकारी के अनुसार करीब 14 देशो के खिलाड़ियों नें प्रतियोगिता मे अपना स्थान पक्का किया है ।

वर्ष 2002 में तक के मुख्यमंत्री अजीत जोगी ग्रांड मास्टर शशिकिरण को विजेता ट्रॉफी प्रदान करते हुए
_MDG7N_2550x3300.jpeg)
प्रतियोगिता रायपुर में 19 से 28 सितंबर के दौरान आयोजित की जा रही है
_C7YEW_560x320.jpeg)
मास्टर टूर्नामेंट होटल ग्रांड इंपीरिया में आयोजित किया जा रहा है

एसी टूर्नामेंट हाल मास्टर टूर्नामेंट

अभी चैलेंजर टूर्नामेंट पास में ही शगुन फार्म्स में खेला जाएगा
_NGZY6_2550x3300.jpeg)
मास्टर टूर्नामेंट में प्रतिदिन एक राउंड खेला जाएगा जबकि चैलेंजर्स टूर्नामेंट में हर दिन दो राउंड खेले जाएँगे

क्या आप इस तस्वीर में भारतीय टीम को पहला महिला ओलंपियाड पदक दिलाने वाले कोच को देख सकते है ?

ग्रांड मास्टर शशिकिरण 2002 में ख़िताबी मुक़ाबला खेलते हुए
_F345G_2550x3300.jpeg)
मास्टर वर्ग के पुरूष्कार
_HV2TK_2550x3300.jpeg)
चैलेंजर वर्ग के पुरुष्कार

एंट्री की सारी जानकारी

एंट्री लेने के लिए दिये गए नंबरो पर आप संपर्क कर सकते है
जाने इस विडियो से सारी जानकारी
मास्टर वर्ग की प्रारम्भिक सूची

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            