छत्तीसगढ़ सीएम ट्रॉफी D1: पहले ही दिन हुए कई उलटफेर
शतरंज ओलंपियाड के बाद भारत में हो रहे पहले ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ चीफ़ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के पहले दिन ही कई उलटफेर देखने को मिले । प्रतियोगिता में 14 देशो के 128 खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबलों में पहले ही दिन कई दिग्गज उलटफेर का शिकार हुए । टॉप सीड जॉर्जिया के लेवोन पंतुसूलिया आसान जीत हासिल करने में सफल रहे तो दूसरे बोर्ड पर भारत के अनूप देशमुख नें लगभग एक जीती बाजी दूसरे वरीय लूका पाईचादे से ड्रॉ खेली तो रायपुर के लोकल स्टार रवि कुमार नें ग्रांड मास्टर एम आर वेंकटेश को ड्रॉ पर रोका । इसके अलावा राजेश नायक की ओजश सिंह पर , एंजेला फ़्रांकों की रत्नाकरन पर जीत पहले दिन के खास परिणाम रहे । पढे यह लेख
छत्तीसगढ़ सीएम ट्रॉफी D1: पहले ही दिन हुए कई उलटफेर
शतरंज ओलंपियाड के बाद भारत में हो रहे पहले ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ चीफ़ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के पहले दिन ही कई उलटफेर सामने आए । 14 देशो के 128 खिलाड़ियों के बीच हो रहे इस टूर्नामेंट की औसत रेटिंग 2176 अंक है जो अपने आप मई इसे बेहद मजबूत टूर्नामेंट साबित करती है ।
पहले दिन पहले बोर्ड पर टॉप सीड जॉर्जिया के लेवोन पंतुसूलिया नें भारत के आदित्य ढींगरा को हराकर अच्छी शुरुआत की
लेकिन दूसरे बोर्ड दूसरे वरीय जॉर्जिया के लूका पाईचादे को भारत के इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख से बेहद खराब स्थिति में ड्रॉ स्वीकार करने को मजबूर होना पड़ा ।
देखे बेस्ट गेम ऑफ द डे अनूप देशमुख के मैच का विश्लेषण
पांचवें बोर्ड पर नयी नयी इंटरनेशनल मास्टर बनी श्रीष्टि पांडे नें ग्रांड मास्टर श्याम सुंदर को ड्रॉ पर रोका
तो आठवे बोर्ड पर रायपुर के रविकुमार नें ग्रांड मास्टर एम आर वेंकटेश को ड्रॉ खेलने पर मजबूर किया ।
देखे कैसे रवि कुमार कर सकते थे ग्रांड मास्टर वेंकटेश की मात
मध्य प्रदेश इतिहास के सबसे अधिक रेटिंग के खिलाड़ी बने 12वे वरीय ओजस्व सिंह को राजेश नायक नें पराजित कर रेटिंग के अंतर के हिसाब से सबसे बड़ा उलटफेर किया ,युवा ओजस्व के लिए अपनी बढ़ी हुई रेटिंग के साथ भारत के अंडर रेटेड खिलाड़ियों के साथ खेलना भी एक महत्वपूर्ण अनुभव होगा
जबकि यश बरादिया नें संबित पांडा को तो
कोलोम्बिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों नें भारत के रत्नाकारण कंथोंली को मात देकर उलटफेर दर्ज किए और जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत की ।
देखे सागर शाह द्वारा मैच के बाद लिया गया एंजेला का इंटरव्यू
टूर्नामेंट हाल का दृश्य
आयोजन समिति नें भारत सिंह चौहान को सम्मानित किया
भारत सिंह नें क्या कहा भारतीय शतरंज के लिए सुने
Pairings/Results
Round 2 on 2022/09/20 at 03:00 PM
विडियो गैलरी